काम पर लौटीं आलिया भट्ट, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शुरू की शूटिंग, रातभर कर रही काम

Published : Oct 06, 2020, 06:51 PM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 06:53 PM IST
काम पर लौटीं आलिया भट्ट, 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शुरू की शूटिंग, रातभर कर रही काम

सार

आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। जहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है वहीं, टीवी शोज की शूटिंग भी मुंबई की अलग-अलग जगहों पर चल रही है। इसी बीच आलिया भट्ट भी काम पर लौट आई है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) शूटिंग शुरू कर दी है।

मुंबई. कोरोना (corona) की वजह से दुनियाभर में लोग परेशान है। रोज इस वायरस की चपेट में हजारों लोग आ रहे हैं। हालांकि, भारत में सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए है। जहां बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है वहीं, टीवी शोज की शूटिंग भी मुंबई की अलग-अलग जगहों पर चल रही है। इसी बीच आलिया भट्ट भी काम पर लौट आई है। उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) शूटिंग शुरू कर दी है।


6 करोड़ की लागत से तैयार किया सेट
खबर ये भी है कि आलिया और बाकी पूरी टीम नाइट शिफ्ट में शूटिंग कर रही है। आलिया सहित बाकी क्रू मेंबर शाम को सात बजे सेट पर पहुंचते हैं और सुबह तक काम करते हैं। आपको बता दें गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए लगभग छह करोड़ की लागत से बना भव्य सेट तैयार किया गया था। हालांकि मानसून से पहले इस सेट को ढहा दिया गया था ताकि प्रोड्यूसर्स को नुकसान ना हो। इस भव्य सेट का एक पोर्शन छोड़ दिया गया था। कमाठीपुरा दर्शाने वाले इस सेट पर तिरपाल ढकवा दी गई थी। इसी पोर्शन में दोबारा से शूटिंग शुरू हुई है। खबर है आलिया के साथ लगभग 50 लोगों की टीम काम कर रही है।


आलिया के सीन्स की शूटिंग
फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया गंगूबाई का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी है। भंसाली के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी हुसैन जैदी द्वारा लिखी गई किताब माफिया क्वींस ऑफ मुंबई से ली गई है। फिलहाल आलिया के सीन्स  को फिल्माया जा रहा है।

PREV

Recommended Stories

Sunny Deol की बॉर्डर 2 का नया धमाकेदार पोस्टर, जानें कब-कितने बजे आएगा मूवी टीजर
'धुरंधर' के रहमान डकैत उर्फ अक्षय खन्ना ने क्यों नहीं की कभी शादी? सामने आई बड़ी वजह