जया बच्चन के बयान पर कंगना का 'थाली वाला वार', बोलीं- 'यहां हीरो के साथ सोने के बाद मिलता है रोल'

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग एंगल का खुलासा होने के बाद बॉलीवुड दो गुट में बंट गया है। ऐसे में ड्रग का मामला संसद में भी पहुंच चुका है। इसकी शुरुआत रवि किशन ने की थी, जिसके बाद सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने उन पर निशाना साधा था।

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस (Sushant Singh Rajput Case) में ड्रग एंगल का खुलासा होने के बाद बॉलीवुड दो गुट में बंट गया है। ऐसे में ड्रग का मामला संसद में भी पहुंच चुका है। इसकी शुरुआत रवि किशन ने की थी, जिसके बाद सांसद और एक्ट्रेस जया बच्चन ने उन पर निशाना साधा था और कहा था कि 'जिस थाली में खाया उसी में छेद करना गलत है।' अब उनके इस बयान पर कंगना रनोट ने निशाना साधा है।  

कंगना ने रीट्वीट की यूजर की पोस्ट

Latest Videos

दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर जया बच्चन की फोटो शेयर करते हुए थाली वाले बयान पर निशाना साधा। उसने लिखा, 'जया जी चार - पांच परिवारों के झूठन को पूरी इंडस्ट्री की थाली समझ बैठे आप? @kanganateam ने खुद की थाली परोसी और अपनी थाली दांव पर लगाते हुए वो ड्रग्स की थालियों को साफ करवा रही है तो दिक्कत क्यों?' 

कंगना ने यूजर की इसी पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी, जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्ज़ और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सीखाया, थाली देशभक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं।'

 

जया ने कहा था- 'थाली में खाकर छेद करना है गलत'

बता दें कि जया बच्चन ने राज्यसभा में बोला था कि 'जिन लोगों को इंडस्ट्री ने नाम दिया वो उसी को बदनाम कर रहे हैं।' उन्होंने कहा था कि 'जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं, यह गलत बात है।' इसके बाद कंगना ने जया बच्चन के नाम ट्वीट किया था कि 'अगर उनके बच्चों का इंडस्ट्री में उत्पीड़न होता तो भी वह ऐसा कहतीं?'

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी