बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम, गृहमंत्री के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरे दोस्त और मैनेजर ने अनुराग कश्यप से रिफ्रेंस के तौर पर मेरी फिल्म (ऊसरावेल्ली) देखने को कहा था, क्योंकि हम एक प्रोजेक्ट पर डिस्कशन करने के लिए मिलने वाले थे। मिस्टर कश्यप ने बिना किसी सच्चाई के मेरे और मेरे को-स्टार (जूनियर एनटीआर) का रिश्ता खराब किया था। अब भी न्याय का इंतजार कर रही हूं।
मुंबई. अनुराग कश्यप (anurag kashyap) पर रेप का आरोप लगाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष (payal ghosh) ने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम, गृहमंत्री के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा को टैग करते हुए उन्होंने ट्वीट कर लिखा- मेरे दोस्त और मैनेजर ने अनुराग कश्यप से रिफ्रेंस के तौर पर मेरी फिल्म (ऊसरावेल्ली) देखने को कहा था, क्योंकि हम एक प्रोजेक्ट पर डिस्कशन करने के लिए मिलने वाले थे। मिस्टर कश्यप ने बिना किसी सच्चाई के मेरे और मेरे को-स्टार (जूनियर एनटीआर) का रिश्ता खराब किया था। अब भी न्याय का इंतजार कर रही हूं। यह पहली बार नहीं है पायल पहले भी अनुराग पर आरोप लगा चुकी है।
एक ट्वीट में पायल ने अनुराग पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने अपना एक डिलीटेड ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अनुराग ने उनके और जूनियर एनटीआर के बीच शारीरिक संबंध होने का हिंट दिया था। इस ट्वीट में एक्ट्रेस ने यह भी दावा किया है कि अनुराग ने उनसे कहा था कि उनके साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेसेस एक कॉल पर उनके साथ कुछ भी करने को तैयार रहती हैं। पायल ने डिलीटेड ट्वीट का प्रिंट स्क्रीन और अपनी मैनेजर के साथ हुई चैट का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- अब आप जानते हैं कि जब मैं अनुराग से मिली तो उसने आखिर क्यों खासतौर पर जूनियर एनटीआर का जिक्र किया था। उस समय 'ऊसरावेल्ली' टीवी पर चल रही थी और मेरी मैनेजर ने मुझे कश्यप को यह फिल्म इसलिए दिखाने को कहा था, क्योंकि हमारी मीटिंग 'हंसी तो फंसी' की कास्टिंग के लिए थी। लेकिन यह मेरी जिंदगी की भयंकर घटना बन गई।
वहीं, कुछ दिनों पहले खबरें थी कि इतना समय बीत जाने के बाद अब अनुराग आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। अनुराग ने कोर्ट जाने से पहले अपना पक्ष पूरी तरह मजबूत करने के लिए समय लगाया। वे लीगल एक्शन लेने की तैयारी में हैं। ऐसे में पायल घोष की मुसीबतें तब बढ़ सकती हैं जब उनके पास आरोपों को साबित करने वाले पुख्ता सुबूतों की कमी होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनुराग को अपनी नहीं बल्कि परिवार की चिंता है। इन आरोपों से उनके परिवार को ठेस पहुंची है।
अनुराग का कहना है कि यह उनकी इमेज का सवाल है। ये आरोप उन सभी चीजों पर सवाल उठा रहे हैं जिसके लिए वे पूरी जिंदगी खड़ रहे। वे सिर्फ एक झूठ के कारण अपनी प्रतिष्ठा बर्बाद नहीं होने दे सकते। वे तब लड़ेंगे जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता। स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके करीबी का कहना है कि जब अनुराग शांत होते हैं तो वे अपने काम के लिए पूरी तरह से समर्पित हैं। ऐसे में वे अपनी बेगुनाही साबित करने ठोस सुबूत जुटा रहे हैं और वे इसमें कामयाब भी हो गए हैं। हम अब केवल यही उम्मीद कर सकते हैं कि पायल के पास अपने आरोप साबित करने पर्याप्त सुबूत हों।
बता दें कि पायल ने 22 सितंबर को मुंबई के वर्सोवा थाने में अनुराग के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि कश्यप ने 2013 में वर्सोवा में यारी रोड की एक लोकेशन पर उनका रेप किया था। अनुराग के खिलाफ दुष्कर्म, गलत बर्ताव, गलत इरादे से रोकने और महिला का अपमान करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, पुलिस पूछताछ में अनुराग आरोपों को गलत बता चुके हैं। हाल ही में पायल ने केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी RPI ज्वाइन की है, जिसमें उन्हें वूमन विंग का वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया है।