जेल से लौटने के पांच दिन बाद फिर बिगड़े पायल रोहतगी के बोल, बॉलीवुड सितारों को बताया 'अनपढ़'

कमल हासन ने ट्विटर पर एक पोस्कट लिखकर CAA का विरोध किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ऐसे समय में उन्हें समझना चाहिए कि संसद में बहुमत राष्ट्र को नष्ट करने की इजाजत नहीं देता है।

मुंबई. मोतीलाल नेहरू पर विवादित टिप्पणी करने पर जेल की हवा खा चुकीं एक्ट्रेस पायल रोहतगी को 17 दिसंबर को जमानत मिली। अब जेल से लौटने के पांच दिन बाद एक बार फिर से उनके बोल बिगड़ते दिख रहे हैं। पायल ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा और अब सीएए का विरोध कर रहे एक्टर्स पर उन्होंने निशाना साधा है। उन सितारों को उन्होंने 'अनपढ़' बताया है। 

पायल ने कही ये बात

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स पर अगर नजर डाले तो पायल रोहतगी ने सीएए का विरोध कर रहे एक्टर्स को कहा, 'बॉलीवुड एक्टर्स काफी हद तक अनपढ़ हैं। मैंने मोतीलाल नेहरू पर एक वीडियो बनाया तो ये मिसइनफॉर्मेशन हो गया। ये उस आदमी पर था जो कि आज जिंदा नहीं है। इतिहास हमें मिसगाइड कर सकता है क्योंकि हम इतिहास में मौजूद नहीं थे। वो लोग जो CAA के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं वो तो जान बूझकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। क्योंकि वो तो ऐसा बिना इसे समझे ही कर रहे हैं। वे जान बूझकर ऐसा कर रहे हैं ताकि दंगे भड़कें। CAA राष्ट्र-विरोधी या मुस्लिम विरोधी नहीं है। ये तो निष्कासित किए गए माइनॉरिटीज को आश्रय देने के लिए है जिसमें दो देशों की थियोरी का इस्तेमाल किया गया है, और इसे कांग्रेस ने ही बनाया था।'

फरहान अख्तर की लगाई क्लास 

पायल ने अपने बयान में आगे फरहान अख्तर पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अगर उन्हें CAA के बारे में कुछ नहीं पता है तो वे इसमें इतनी दिलचस्पी क्यों दिखा रहे हैं? कम से कम पहले इसे समझ लो, उन्होंने इसके लिए बोर्ड्स बनाए हैं। फरहान अख्तर जो कि इतने अच्छे कलाकार हैं और मुझे लगता है बहुत अच्छे इंसान भी हैं उनसे जब पूछा गया कि बिल के प्वॉइंट्स क्या हैं तो उन्हें इसके बारे में कुछ पता ही नहीं था।'

कमल हासन ने किया सीएए का विरोध 

कमल हासन ने ट्विटर पर एक पोस्कट लिखकर CAA का विरोध किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'ऐसे समय में उन्हें समझना चाहिए कि संसद में बहुमत राष्ट्र को नष्ट करने की इजाजत नहीं देता है। सीएए के बाद, उनकी अगली दिमागी उपज NRC है। आप दस्तावेजी साक्ष्य या उसके अभाव के आधार पर किसी के वंश को अस्वीकार नहीं कर सकते। जब तक यह अत्याचार बंद नहीं होगा तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी।'

 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport