हैलोवीन डे पर स्वरा भास्कर ने अपनाया था ऐसा लुक, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, बनाए मीम्स

Published : Nov 01, 2019, 06:59 PM IST
हैलोवीन डे पर स्वरा भास्कर ने अपनाया था ऐसा लुक, लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक, बनाए मीम्स

सार

स्वरा भास्कर ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इनकी तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स के साथ कमेंट्स भी कर रहे हैं।

मुंबई. 31 को मनाए गए हैलोवीन डे पर बॉलीवुड सेलेब्स ने अपने लुक्स ड्रामेटिक बनाने के लिए कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए। ऐसे में बी-टाउन की बेबाकी से अपने बात रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी इस दिन नया लुक अपनाया। इस दौरान उन्होंने शोल्डर टॉप और लॉन्ग स्कर्ट ड्रेस पहनी थी और इसके साथ ही एक्ट्रेस ने बालों में फूल लगाए थे। स्वरा के लुक को देख सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के मीम्स बनाकर मजाक उड़ा रहे हैं। 

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की फोटो 

स्वरा भास्कर ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इनकी तस्वीर को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहे हैं और तरह-तरह के मीम्स के साथ कमेंट्स भी कर रहे हैं। उन मीम्स को एक्ट्रेस ने खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है और उनके हैलोवीन लुक को दिल्ली के प्रदूषण से जोड़ा गया है। एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा, 'अगर आपके घर के पास पेड़ ना हो तो गुलदस्ता बनें। सिर्फ दिल्ली के लोग ही जानते हैं कैसे यहां के प्रदूषण से डील करना है।' वहीं, दूसरे यूजर ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'बहन मिल गई...!' इसके अलावा यूजर्स ने कमेंट्स भी किए हैं। एक ने लिखा, 'गब्बर ने हाथ काट दिया क्या स्वरा, हाथ दिख ही नहीं रहा।'

 

एक साल से फिल्मों से हैं दूर

स्वरा भास्कर एक साल से फिल्मों में दिखाई नहीं दी हैं। उनकी आखिरी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' थी, जो कि पिछले साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ करीना कपूर, सोनम कपूर ने भी लीड रोल प्ले किया था। इसे शशांक घोष ने डायरेक्ट किया था। मूवी में अपने एक सीन को लेकर भी वो काफी ट्रोल हुई थीं। बहरहाल, अगर इन दिनों एक्ट्रेस काम की बात की जाए तो वो राजनीतिक मुद्दों और कन्हैया कुमार के सपोर्ट में वोट मांगती दिखाई दी थीं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 का बजट कितना? कितनी लंबी है सनी देओल की यह फिल्म, पहले दिन कितनी करेगी कमाई
Mrunal Thakur 5 फिल्मों से बिखेरेंगी जलवा, 2026 में आएंगी 4-एक रिलीज होगी 2027 में