Big News: पंचतत्व में विलीन हुए महाभारत के एक्टर सतीश कौल, कोविड प्रोटोकॉल से करना पड़ा अंतिम संस्कार

बीआर चोपड़ा की महाभारत में देवराज इंद्र का रोल निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के तहत हुआ। उन्हें लुधियाना के मॉडल टाउन शवदाह गृह में मुखाग्नि दी गई। बता दें कि सतीश कौल कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। सतीश कौल का अंतिम संस्कार उनकी मुंहबोली बहन सत्या देवी की मौजूदगी में हुआ। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 4:22 AM IST / Updated: Apr 12 2021, 06:25 PM IST

मुंबई. बीआर चोपड़ा की महाभारत में देवराज इंद्र का रोल निभाने वाले एक्टर सतीश कौल का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के तहत हुआ। उन्हें लुधियाना के मॉडल टाउन शवदाह गृह में मुखाग्नि दी गई। बता दें कि सतीश कौल कोरोना पॉजिटिव थे, इसलिए उनके अंतिम संस्कार में चुनिंदा लोग ही मौजूद थे। सतीश कौल का अंतिम संस्कार उनकी मुंहबोली बहन सत्या देवी की मौजूदगी में हुआ। बता दें कि 74 साल के सतीश का इलाज लुधियाना के एक चैरिटेबल हॉस्पिटल में चल रहा था। उन्होंने 'महाभारत' के अलावा 'विक्रम और बेताल' के साथ-साथ कई फिल्मों में भी काम किया था। उनकी प्रमुख फिल्मों में कर्मा, इल्जाम, आग ही आग, खूनी महल, हत्या, पांच फौलादी, राम लखन, खेल, ऐलान, याराना, 'प्यार तो होना ही था' और 'आंटी नंबर 1' शामिल हैं। 

 

आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...

#सलमान ने राधे को ईद पर रिलीज करने का बनाया मास्टर प्लान :
सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। फिल्म निर्माता पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि ये फिल्म 13 मई के दिन रिलीज हो रही है। इस बीच देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने दोबारा से निर्माताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया है, जिसके बाद एक-एक करके निर्माता अपनी फिल्मों की रिलीज डेट टाल रहे हैं। ऐसे में सलमान की फिल्म राधे को लेकर भी कई सवाल उठ रहे हैं। इससे पहले खुद सलमान एक इंवेंट में इशारा दे चुके थे कि अगर इस ईद नहीं तो अगली ईद पर राधे जरूर रिलीज होगी। इससे उनके चाहने वाले लाखों फैंस को करारा झटका लगा। पिंकविला की एक रिपोर्ट की मानें तो सलमान का इशारा इस ईद नहीं तो अगली ईद यानी जुलाई में पड़ने वाली बकरीद की ओर था। करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा- अगर वो इस ईद का मौका गंवा देते हैं तो राधे की अगली रिलीज डेट जुलाई 2021 की बकरीद होगी। सलमान का बिल्कुल यही मतलब था जब उन्होंने कहा ये ईद नहीं तो अगली ईद पर जरूर आएंगे। अभी एकदम तारीख को लेकर फैसला नहीं हुआ है। 


#अक्षय कुमार ने दी कोरोना को मात
अक्षय कुमार के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। उन्होंने कोरोना को मात दे दी है और अस्पताल से घर वापस आ गए हैं। इस बात की जानकारी अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने दी है। हालांकि, ट्विंकल ने इस गुड न्यूज को काफी अलग अंदाज में शेयर किया है। ट्विंकल ने इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार के साथ अपना एक कैरिकेचर शेयर किया है। इस कैरिकेचर में लिखा-स्वस्थ और सुरक्षित वापसी, अपने पास पाकर अच्छा लग रहा है। इसके साथ ही ट्विंकल ने #allizwell का इस्तेमाल किया है। बता दें कि 5 अप्रैल को अक्षय अस्पताल में भर्ती हुए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा था- आपकी दुआओं का असर हो रहा है। मैं ठीक हूं लेकिन मुझे एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल में एडमिट होने की सलाह दी गई है। मैं एडमिट हो गया हैं, जल्द वापस आउंगा। आप लोग अपना ध्यान रखें।


#BAFTA: फ्रांसिस मैकडोरमैंड बेस्ट एक्ट्रेस और एंथनी हॉपकिंस बेस्ट एक्टर
द ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (BAFTA) अवॉर्ड्स 2021 के 74वें एडिशन में कुल 25 कैटेगरी के विनर्स अनाउंस किए गए। कोरोना के चलते वर्चुअल हुई अवॉर्ड्स सेरेमनी के पहले दिन फिल्म मेकिंग के क्राफ्ट्स साइड पर फोकस किया गया और 8 कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए गए। वहीं, दूसरे और आखिरी दिन बाकी 17 कैटेगरी के अवॉर्ड्स घोषित किए गए। हॉलीवुड ड्रामा फिल्म 'नोमाडलैंड' ने सबसे ज्यादा चार अवॉर्ड्स जीते। फिल्म की लीड एक्ट्रेस फ्रांसिस मैकडोरमैंड ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया, जबकि, डायरेक्टर क्लो झाओ को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड दिया गया। बेस्ट फिल्म और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी कैटेगरी का अवॉर्ड भी 'नोमाडलैंड' के नाम रहा। वहीं एंथनी हॉपकिंस को 'द फादर' के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया।


#अनुपमा की 2 एक्ट्रेसेस को कोरोना
टीवी सीरियल अनुपमा के सेट पर कोरोना विकराल रूप लेता जा रहा है। एक के बाद एक कोरोना स्टार्स को अपनी चपेट में ले रहा है। तसनीम शेख के बाद अब अल्पना बुच और निधि शाह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस खबर की पुष्टि शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने की है। अल्पना और निधि इस समय होम क्वारंटाइन हो चुके हैं। इन दोनों को मिलाकर अनुपमा के सेट पर कुल 8 से भी ज्यादा लोगों को कोरोना हो चुका है, लेकिन अभी भी सीरियल की शूटिंग रोकी नहीं गई है। लगभग सभी कलाकार अपने घरों से ही शूटिंग कर रहे हैं। राजन ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है- अल्पना और निधि हमारे शो अनुपमा का अहम हिस्सा है और दोनों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जैसे ही दोनों के अंदर कोरोना के लक्षण दिखे, दोनों ने मेडिकल हेल्प लेना शुरू कर दिया है। तुरंत ही सभी स्टार्स को आइसोलेट किया गया और उनका टेस्ट करवाया गया है। बीएमसी को इस बात की जानकारी दे दी गई है और जरूरी एहतियात बरत लिए गए हैं।


#BAFTA ने दिया ऋषि कपूर और इरफान खान को खास ट्रिब्यूट
74 वें ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA) में इरफान खान और ऋषि कपूर को ट्रिब्यूट दिया गया। रविवार रात समारोह के दौरान दोनों एक्टर्स को श्रद्धांजलि दी गई। दोनों का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था। BAFTA द्वारा इरफान खान को सम्मानित करने पर एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि एक शानदार एक्टर इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वह लंचबॉक्स में बहुत शानदार थे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- BAFTA में दोनों स्टार्स को इन मेमोरियम सेगमेंट में देखकर मेरा दिल दुखी हो गया। 


#बोर्ड परीक्षा रद्द करना सोनू सूद ने किया समर्थन
लॉकडाउन के दौरान जरुरतमंदों के लिए मसीहा बनकर सामने आए सोनू सूद अभी भी लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। सोनू हर मामले में अपनी बात रखते हैं और कभी भी किसी सही बात का समर्थन करने से भी पीछे नहीं हटते। वहीं, कोरोना महामारी एक बार फिर से तेजी से फैल रही है और ऐसे में परीक्षाएं कराना अहम मुद्दा बन गया है। ऐसे में सोनू ने छात्रों को प्रमोट करने पर सहमति जताई है।उन्होंने बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने का समर्थन किया है। 


#सलमान खान मारेंगे साउथ की फिल्म की एंट्री
साउथ स्टार राम चरण ने अपनी अगली फिल्म के लिए डायरेक्टर शंकर के हाथ मिलाया है, जिस प्रोजेक्ट को लेकर लगातार चर्चाएं हो रही हैं। खबरों की मानें तो डायरेक्टर शंकर ने इसके लिए कियारा आडवाणी को साइन किया है, जो राम चरण के साथ रोमांस करती दिखेंगी। यह कियारा की पहली साउथ फिल्म होगी। फिल्म आरसी-15 से जुड़ी रिपोर्ट की मानें तो राम चरण और शंकर ने अपनी फिल्म के लिए सलमान खान को भी अप्रोच किया है। सलमान अगर फिल्म को हरी झंडी देते हैं तो वो इसमें अहम किरदार निभाते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि शंकर चाहते हैं कि सलमान उनकी फिल्म में एक सख्त पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाए। 


#कोरोना पॉजिटिव पवनदीप राजन ने बंद कमरे से दी  परफॉर्मेंस
इंडियन आइडल 12 के कंटेस्टेंट पवनदीप राजन कोरोना पॉजिटिव हैं और वो क्वारंटाइन हैं। रविवार को शो पर संगीतकार आनंद जी गेस्ट बनकर आएंगे और उनके सामने पवनदीप बंद कमरे से ही गाना गाया। इस दौरान पवनदीप ने और इस दिल में क्या रखा है.. गाने पर जबरदस्त परफॉर्म दी। उन्होंने केवल गिटार की मदद से ही गाना गाया। उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी जज ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया। वहीं गेस्ट आनंद जी ने कहा पवन तो पवन है। ये अभी और फैलेगा। 


#दिगांगना सूर्यवंशी पर किया मोर ने हमला
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट दिगांगना सूर्यवंशी का एक वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो रहो है। इस वीडियो में दिगांगना मोर के हमले का शिकार हो गई। दरअसल, वे मोर की खूबसूरती को निहार रही थी। तभी मोर ने उन पर हमला कर दिया। 


#थिएटर्स पर चला कर्णन और वकील साब का जादू
हाल ही में रिलीज हुईं टॉलीवुड और कॉलीवुड कीफिल्म वकील साब और कर्णन को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। दोनों ही फिल्मों ने रिलीज के दूसरे दिन शानदार कमाई की। धनुष स्टारर कर्णन जहां दूसरे दिन 6.20 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल रही तो पवन कल्याण की फिल्म ने दूसरे दिन करीब 20 करोड़ रुपए कमाए।

Share this article
click me!