महाराष्ट्र समेत पूरे मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब तक कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है। 'हाथी मेरे साथी', 'बंटी और बबली 2', 'चेहरे' और 'सूर्यवंशी' के बाद अब कंगना रनोट ने भी अपनी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। शुक्रवार को मेकर्स विष्णु वर्धन इंदूरी, शैलेश आर सिंह और जी स्टूडियोज ने इस बात का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है।
मुंबई. महाराष्ट्र समेत पूरे मुंबई में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए अब तक कई फिल्मों की रिलीज डेट टाल दी गई है। 'हाथी मेरे साथी', 'बंटी और बबली 2', 'चेहरे' और 'सूर्यवंशी' के बाद अब कंगना रनोट ने भी अपनी फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है। शुक्रवार को मेकर्स विष्णु वर्धन इंदूरी, शैलेश आर सिंह और जी स्टूडियोज ने इस बात का ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया है। एएल विजय के डायरेक्शन में बनी 'थलाइवी' 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। बता दें कि इससे पहले कंगना ने कहा था कि भले ही कोरोना बढ़ रहा है, लेकिन वो अपनी फिल्म को 23 अप्रैल को ही रिलीज करेंगी।
अनुपमा के एक और एक्टर को हुआ कोरोना :
टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो अनुपमा के सेट पर कोरोना का कहर जारी है। रूपाली गांगुली, आशीष मेहरोत्रा और सुधांशू पांडे कुछ टाइम पहले ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद शो के प्रोड्यूसर राजन शाही को भी कोरोना हो गया था। इससे पहले पारस कलनावत को कोरोना हुआ था। अब तस्नीम शेख भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं। तस्नीम का कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने लिखा- मैं हर किसी को सूचित करना चाहती हूं कि मुझे कुछ दिनों पहले कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। जो भी हो मैं इससे पूरी इच्छाशक्ति के साथ फाइट करूंगी और मुझे यकीन है कि मैं इस अनुभव के साथ एक मजबूत व्यक्ति के रूप में सामने आऊंगी। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए वाले हर व्यक्ति से अनुरोध है कि वे खुद का टेस्ट करा लें और क्वारंटाइन में रहें। मुझे अपनी दुआओं में रखें
आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े बिग अपडेट...
#पठान-ब्रह्मास्त्र की शूटिंग रूकी
कोरोना की मार बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री पर भी पड़ रही है। बीते साल की तरह इस साल भी महाराष्ट्र सरकार ने सख्ती करना शुरू कर दी है और नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया जा चुका है। महाराष्ट्र सरकार के द्वारा उठाए जा रहे कदमों से जहां एक तरफ मेकर्स अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं फिल्मों की शूटिंग भी रोकी जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई फिल्म सिटी में चल रही पठान और ब्रह्मास्त्र की शूटिंग फिर से रोक दी गई है। FWICE के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने मीडिया को बताया है कि कुछ दिनों के लिए इन फिल्मों के सेट का काम रोका जा रहा है। दुबे ने बताया- फिल्म सिटी में तीन फिल्मों के सेट बन रहे थे। पहली शाहरुख खान की पठान, दूसरी रणबीर कपूर की ब्रह्मास्त्र और तीसरी डायरेक्टर विक्रमादिक्य मोटवानी की अपकमिंग फिल्म। हर एक सेट पर रोज 250 वर्कर्स काम कर रहे थे। यह काम लगभग एक महीने चलने वाला था लेकिन अब लॉकडाउन की वजह से इनकी रोजी-रोटी पर मार पड़ेगी।
#रिलीज के कुछ घंटों बाद ली 'द बिग बुल'
8 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर रिलीज हुई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और इलियाना डिक्रूज (Ileana Dcruz) की फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) ऑनलाइन लीक हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये फिल्म तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) समेत कई वेबसाइट्स पर लीक हो गई है। फिल्म केवल तमिलरॉकर्स पर ही नहीं बल्कि कई और वेबसाइट्स पर भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। कई लोगों ने ट्वीट करके ये भी कहा कि फिल्म टेलीग्राम पर भी लीक हो चुकी है। इसके अलावा ये फिल्म mp4moviez और filmy4wap जैसी कई बेबसाइट्स पर भी लीक होने की खबर है। बता दें कि इससे मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।
#फिल्मों और सीरियल्स की शूटिंग के लिए नई गाइडलाइंस
कोरोना की नई लहर से बॉलीवुड भी कम परेशान नहीं है। मुंबई में वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू के चलते बड़े पैमाने पर फिल्मों और टीवी सीरियल्स की शूटिंग प्रभावित हो रही हैं। इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इंडस्ट्री के तमाम निर्माता और निर्देशकों से जुड़े संगठनों के साथ एक बैठक कर शूटिंग के वक्त सावधानियां बरतने की सलाह दी है। इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने ए एम्प्लॉइज (FWICE) ने फिल्मों, टीवी सीरियल्स और वेब शोज की शूटिंग को लेकर नई गाइडलाइंस जारी करते हुए इन्हें सख्ती से लागू करने को कहा है।
कुछ ऐसी गाइ़डलाइन
- भीड़ वाले सीन्स और बड़ी संख्या में डांस वाले गानों की शूटिंग की इजाजत नहीं होगी।
-शूटिंग के सेट्स पर, प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन से जुड़े तमाम दफ्तरों में लोगों को लगातार मास्क पहनने रखना अनिवार्य होगा।
- FWICE ने सेट्स और प्रोडक्शन से जुड़ी जगहों पर गाइडलाइन्स का पालन कराने और निगरानी रखने के लिए एक मॉनिटरिंग टीम का गठन किया है।
- निर्देशों का उल्लंघन करने वाले किसी शख्स अथवा प्रोडक्शन यूनिट पर FWICE की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
-FWICE द्वारा जारी दिशा-निर्देश पहले जारी किए गए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर के अतिरिक्त होंगे जो 30 अप्रैल तक लागू रहेंगे।
#राधे की रिलीज पोस्टपोन
सलमान खान की फिल्म राधे द मोस्ट वांटेड भाई को लेकर जबरदस्त बज है। कोरोना काल में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का उत्साहित है। लेकिन ऐसी खबरें आ रही हैं कि राधे को पोस्टपोन किया जा सकता है। फिल्म को शायद बढ़ते कोरोना मामलों की वजह से अभी रिलीज ना किया जाए। अब सलमान खान की तरफ से इस पर रिएक्ट किया गया है। इंटरव्यू में सलमान ने कहा कि वे फिल्म को इसी साल ईद पर रिलीज करना चाहते हैं लेकिन अगर लॉकडाउन लगा रहा और मामले भी ऐसे ही बढ़ते गए, तो उन्हें अपनी फिल्म को अगले साल ईद पर रिलीज करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- मामले कम हो जाएं, लोग अपना ध्यान रखें, मास्क पहनें, तो उम्मीद करता हूं कि सबकुछ जल्दी ठीक हो जाएगा।
#अफवाह है 'राम सेतु' के 45 लोगों के कोरोना पॉजिटिव की बात
अक्षय कुमार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनकी फिल्म 'राम सेतु' के सेट पर 45 क्रू मेंबर्स भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि, फिल्म की को-प्रोडक्शन कंपनी अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के मालिक विक्रम मल्होत्रा ने इस खबर को अफवाह बताया है। उनके मुताबिक, 25 लोग संक्रमित जरूर हुए थे, लेकिन उनमें से कोई भी टीम का हिस्सा नहीं था। मल्होत्रा ने बताया कि 5 अप्रैल को मड आइलैंड में शूटिंग शुरू होनी थी, जिसके लिए 190 लोगों की टीम बनाई गई थी। दो दिन पहले सबका टेस्ट कराया तो 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और उन्हें यूनिट से बाहर कर दिया गया।
#गोविंदा की रिपोर्ट निगेटिव
गोविंदा की कोरोना निगेटिव आई है। उन्होंने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर बूमरैंग वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो दरवाजा खोलकर बाहर आते नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा- अपुन आ गेला है। इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग टेस्टेड निगेटिव भी लिखा। उनकी पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स के भी कमेंट आ रहे हैं। रणवीर सिंह ने भी कमेंट किया है। वहीं, फिल्म बाहुबली के डायरेक्टर एसएस राजामौली के 78 साल के पिता विजयेंद्र प्रसाद को भी कोरोना हो गया है।
#कंगना रनोट ने दिया हंसल मेहता को जवाब
फिल्म मेकर हंसल मेहता ने एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- क्या जल्द ही महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने वाला है? इस ट्वीट को देखने के बाद कंगना एक के बाद एक कई ट्वीट्स कर दिए। अपने पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- हंसल सर बहुत जल्द संघी होंगे, आप एक तर्कसंगत व्यक्ति हैं, जब आपका मेरी तरह इन लोगों से मोहभंग हो जाएगा तो आपके दिल में कमल खिल जाएगा और आप एक भक्त हो जाएंगे। तब हम एक साथ सदगुरु आश्रम या कैलाश पर एक साथ जाएंगे। दूसरे ट्वीट में लिखा- मैंने आपके साथ रवीश कुमार को इंटरव्यू दिया था, लेकिन मुझे क्रूरता और अलगाव का सामना करना पड़ा था। टैलेंट होने के बावजूद मुझे जेल में डालने की कोशिश की, मुझे पागल घोषित कर दिया। उस समय भारत सरकार ने मुझे एक अभियान में देवी लक्ष्मी की भूमिका निभाने की पेशकश की। तीसरे ट्वीट में लिखा- जब शिवसेना ने मुझे धमकी दी तो उन्होंने मुझे सुरक्षा दी है। इसलिए मैं वास्तव में उन्हें नारीवादियों और बोलने की स्वतंत्रता और उदार मूल्यों के चैंपियन के रूप में देखती हूं। जल्द ही आपको भी एहसास होगा। मैं कमल के फूल के लिए जीवन भर एहसानमंद हूं।
#एसएस राजामौली के पिता को कोरोना
डायरेक्टर राजामौली के पिता और RRR के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद कोरोना से संक्रमित हो गए है। इस बात की जानकारी मिलते ही लेखक ने खुद को घर में होम आइसोलेट कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबित विजयेंद्र ने हाल ही में खुद का कोरोना टेस्ट करवाया था और टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वे सभी नियमों का पालन करते हुए खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। साथ डॉक्टकों द्वारा दिए गए सभी सलाह को सावधानियों का पालन कर रहे हैं। आपको बता दें कि विजेंद्र प्रसाद के बेटे एसएस राजामौली भी अगस्त 2020 में संक्रमित हो गए थे।
#अब तक इन सेलेब्स को हुआ कोरोना
बॉलीवुड में अब तक कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ताजा मामलों की बात करें तो अक्षय कुमार, गोविंदा, विकी कौशल, कैटरीना कैफ और भूमि पेडनेकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बच्चन फैमिली से अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा वरुण धवन, कृति सेनन, नीतू कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, रणबीर कपूर, परेश रावल, रमेश तौरानी, सतीश कौशिक, बप्पी लहरी, आलिया भट्ट, फातिमा सना शेख, आशीष विद्यार्थी, कनिका कपूर, किरण कुमार, जोया मोरानी मोहिना सिंह समेत कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर सेलेब्स कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।