Big Update: बिग बॉस फेम अरमान कोहली के छोटे भाई रजनीश का 44 की उम्र में निधन, किडनी फेल होने से गई जान

बीते जमाने के मशहूर प्रोडयूसर-डायरेक्टर राजकुमार कोहली के छोटे बेटे रजनीश कोहली का निधन हो गया। रजनीश ने जुहू स्थित घर पर मंगलवार को आखिरी सांस ली। रजनीश 44 साल के थे। हालांकि उनके बारे में इंडस्‍ट्री के कम ही लोग जानते हैं। वो दिव्यांग थे। किडनी फेल हो जाने के चलते उनकी मौत हुई। रजनीश के बड़े भाई अरमान कोहली बॉलीवुड एक्टर हैं। रजनीश की देखभाल का पूरा जिम्‍मा अरमान ने ही ले रखा था। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 3:58 AM IST / Updated: Apr 07 2021, 08:29 PM IST

मुंबई. बीते जमाने के मशहूर प्रोडयूसर-डायरेक्टर राजकुमार कोहली के छोटे बेटे रजनीश कोहली का निधन हो गया। रजनीश ने जुहू स्थित घर पर मंगलवार को आखिरी सांस ली। रजनीश 44 साल के थे। हालांकि उनके बारे में इंडस्‍ट्री के कम ही लोग जानते हैं। वो दिव्यांग थे। किडनी फेल हो जाने के चलते उनकी मौत हुई। रजनीश के बड़े भाई अरमान कोहली बॉलीवुड एक्टर हैं। रजनीश की देखभाल का पूरा जिम्‍मा अरमान ने ही ले रखा था। बता दें कि रजनीश कभी लाइमलाइट में नहीं रहे। सिर्फ करीबी दोस्‍त और रिश्‍तेदार ही रजनीश के बारे में जानते थे। धर्मेंद्र, मीका सिंह और सुनील शेट्टी जैसे कुछ ही ऐसे बॉलीवुड सिलेब्‍स हैं जिन्‍हें रजनीश से मिलवाया गया था।

#राम गोपाल वर्मा बनाएंगे Sushant Singh Rajput डेथ केस पर फिल्म :

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत का राज अभी तक सामने नहीं आया है। उनकी मौत के बाद गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) को जमकर ट्रोल किया गया और कई लोगों ने उनको ही सुशांत की मृत्यु का जिम्मेदार बता डाला। ऐसे में डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने रिया चक्रवर्ती का साथ देने का फैसला किया और लोगों को इशारा दिया कि वो इस मामले पर एक फिल्म बना सकते हैं। रामू ने सुशांत मामले पर बात करते हुए कहा है कि लोग इसे अचानक से भूल गए हैं। उन्होंने सुशांत की मौत पर आधारित फिल्म के बारे में बताया कि वो इसमें राजनीतिक कनेक्शन्स के साथ-साथ ड्रग नेक्सेस कैसे काम करता है, यह भी दिखाएंगे। फिल्म कब शुरू होगी के सवाल पर उन्होंने कहा- यह अभी नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसमें कई सारे फैक्टर हैं। इस मामले से जुड़े कई एंगल हैं, जिन्हें दिखाया जा सकता है। मैं इनमें से कुछ जरूरी तथ्यों को उठाऊंगा।

आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े बिग अपडेट...

#एमएस धोनी बने प्रोड्यूसर
इंडिनय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही प्रोड्यूसर के रूप में नजर आने वाले हैं। धोनी जासूसी पर आधारित एक एनिमेटेड सीरीज बनाने जा रहे हैं। इस सीरीज का नाम कैप्टन 7 है। नाम के पीछे की कहानी ऐसी है कि धोनी का लकी नंबर 7 है और वे हमेशा से ही 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं। इसलिए सीरीज का नाम कैप्टन 7 रखा गया है। इस सीरीज के पहले सीजन को लेकर काम जारी है। फिलहाल काम प्री-प्रोडक्शन फेज में है। बीते दिनों धोनी की पत्नी साक्षी धोनी ने अपने नए प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी। इस नई सीरीज को 'धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड' और ब्लैक वाइट ऑरेंज प्राइवेट लिमिटेड के वेंचर में बनाया जा रहा है। इस सीरीज क पहला सीजन साल 2022 में रिलीज किया जाएगा।


#फिल्म चेहरे पर डायरेक्टर ने तोड़ी चुप्पी
कोरोना महामारी के कारण फिल्मों की रिलीज को लेकर निर्माता-निर्देशकों के सामने फिर संकट खड़ा हो रहा है। अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे की रिलीज को लेकर भी संशय बरकरार है। फिल्म पहले 9 अप्रैल को रिलीज करने की घोषणा की गई थी। लेकिन कोरोना को देखते हुए टाल दी गई। फिल्म के डायरेक्टर रूमी जाफरी  ने कहा- सेफ्टी सबसे पहले आती है, तो ऐसे समय में जहां मॉल और सिनेमा हॉल जल्दी बंद हो जा रहे हैं, ऐसे समय पर फिल्म रिलीज करने का कोई तुक नहीं है। हमने शानदार फिल्म बनाई है, तो इसलिए जरूरी है कि हम थोड़ा सब्र रखें। इस पर अंतिम फैसला प्रोड्यूसर ही लेंगे। हमने ये फैसला किया है कि फिल्म रिलीज होगी तो थिएटर में ही होगी। 


#कंगना रनोट के पेरेंट्स ने लगवाई कोरोना वैक्सीन 
महाराष्ट्र समेत पूरे देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बॉलीवुड में अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसे बड़े-बड़े सेलेब्स इसकी चपेट में आ चुके हैं। इसी बीच संजय दत्त, रजनीकांत समेत कई सेलेब्स ने कोविड-19 वैक्‍सीन भी लगवाई है। वहीं, कंगना रनोट के पेरेंट्स ने भी कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवा लिया है। कंगना ने जब इस बात की जानकारी दी तो ट्रोलर्स ने उनका मजाक उड़ाया। एक शख्स ने कमेंट करते हुए कहा- तुम भी वैक्सीन का डोज ले लो ताकि तुम्हारे दिमाग से गोबर साफ हो जाए। बता दें कि कंगना हाल ही में मास्क न लगाने की वजह से ट्रोल हुई थीं


#अरबपतियों की लिस्ट में शामिल किम कार्दिशियन
अमेरिकन मॉडल और जानीमानी बिजनेवुमन किम कार्दशियन फिर चर्चा में है। दरअसल, फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक किम अब 100 करोड़ की प्रॉपर्टी वाली सेलिब्रिटी बन चुकी हैं। फोर्ब्स की घोषणा के बाद वे आधिकारिक तौर पर बिलिनियर बन गई हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनकी कुल संपत्त‍ि 780 मिलियन डॉलर थी, जिसमें इस साल जबरदस्त इजाफा हुआ और उनकी संपत्त‍ि बिलियन्स में पहुंच गई। बता दें कि उन्होंने पहली बार बिलिनियर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है। फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक टीवी शोज, एंडोर्समेंट के अलावा उनके दो बड़े बिजनेस ऐसे हैं जिन्होंने उनको बिलिनियर बनने में मदद की है। किम अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती है। दुनिया में ऐसी कई महिलाएं हैं, जो किम जैसा दिखना चाहती हैं। इतना ही नहीं कुछ महिलाओं ने उनकी तरह दिखने के लिए काफी पैसा भी खर्च किया है।


#हैरी पॉटर के एक्टर का निधन
हॉलीवुड के जाने माने एक्टर पॉल रिटर का ब्रेन ट्यूमर के कारण निधन हो गया है। पॉल रिटर 54 साल के थे। द गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार पॉल के निधन की पुष्टि उनके एजेंट द्वारा की गई है। उन्होंने सोमवार को आखिरी सांस ली थी। अपने एक बयान में पॉल रिटर के एजेंट ने बताया- हैरी पॉटर, हाफ ब्लड प्रिंस और क्वांटम ऑफ सोलेस जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके पॉल रिटर का उनके घर में निधन हो गया। उन्होंने अपने परिवार के सामने आखिरी सांस ली। फ्राइडे नाइट डिनर के क्रिएटर रोबर्ट पॉपर ने पॉल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। 


#10 दिन के लिए होम क्वारंटाइन
कैटरीना कैफ के बाद अब निकिता दत्ता भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। निकिता ने फिल्म कबीर सिंह में जिया शर्मा का किरदार निभाया था। बता दें कि फिल्म रॉकैट गैंग की शूटिंग के दौरान वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने कहा- मुझे 10 दिनों के लिए घर पर क्वारंटाइन रहने और फिर से जांच करवाने के लिए कहा गया है। कुछ सीन की शूटिंग के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखना मुश्किल है और जब शॉट चालू होता है तो मास्क नहीं पहन सकते हैं। हमारी सुरक्षा क्रू मेंबर्स के कंधों पर टिकी हुई है। सेनिटइजर, मास्क और तापमान जांच जैसे सुरक्षा सावधानियां हर जगह में हैं, लेकिन लोग तब भी वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हम शूटिंग को दूसरे शहर में नहीं ले जा सकते क्योंकि हमारा सेट मीरा रोड में बनाया गया है और तीसरे शेड्यूल के लिए जगह बदलना असंभव है।


#पायल रोहतगी के खिलाफ जांच
मुंबई स्थित अंधेरी की मेट्रोपोलिटन अदालत ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की छात्रा सफूरा जरगर के खिलाफ आपत्तिजनक ट्वीट करने के मामले में पायल रोहतगी के खिलाफ जांच करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पुलिस को इस मामले में 30 अप्रैल तक रिपोर्ट जमा करने के आदेश दिए है।


#अब तक इन सेलेब्स को हुआ कोरोना
बॉलीवुड में अब तक कई सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। ताजा मामलों की बात करें तो अक्षय कुमार, गोविंदा, विकी कौशल, कैटरीना कैफ और भूमि पेडनेकर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले बच्चन फैमिली से अमिताभ, अभिषेक, ऐश्वर्या और आराध्या के अलावा अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा वरुण धवन, कृति सेनन, नीतू कपूर, संजय लीला भंसाली, मनोज वाजपेयी, रणबीर कपूर, परेश रावल, रमेश तौरानी, सतीश कौशिक, बप्पी लहरी, आलिया भट्ट, फातिमा सना शेख, आशीष विद्यार्थी, कनिका कपूर, किरण कुमार, जोया मोरानी मोहिना सिंह समेत कई सेलेब्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर सेलेब्स कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं।

Share this article
click me!