
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bollywood celebrity's anger erupted over body spray ad : एक परफ्यूम कंपनी का ऐड लगातार विवादों में बना हुआ है। इसे यौन हिंसा को बढ़ावा देने वाला बताया गया है। वहीं विज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र सरकार ने इसे विभिन्न प्लेटफॉर्म से हटाने का आदेश दे दिया है। इसको लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सभी ने इस पर एक स्वर से विरोध जताया है।
इस ऐड को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रिंयका चोपड़ा ने रिएक्शन दिया है। वहीं अब इस पर ऋतिक रोशन ने भी गुस्सा जताया है। बॉडी स्प्रे 'शॉट' (Shot Perfume) के इस विवादित ऐड को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा हो गया है। ऐड कंपनी पर बलात्कार संस्कृति को बढ़ावा देने का आरोप लगा हैं। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने ऐड को देखने के बाद इस पर गुस्सा भरा रिएक्शन दिया है।
ऋतिक रोशन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पिक्स शेयर करते हुए ऐड कंपनी को लताड़ लगाई है। ऋतिक ने इस बारे में लिखा, 'ऐसे गैर संवेदनशील विज्ञापन को देखकर मुझे बहुत आश्चर्य हो रहा है, ऐड टीम ऐसी कैसी सोच रखती है । ऋतिक ने आगे लिखा कि उन दर्शकों और रेगुलेटरीज को मैं शुभकामनाएं देता हूं कि उन्होंने इसके खिलाफ एक्शन लिया।'
सरकार ने उठाया कदम
बता दें कि सूचना और प्रसारण (information and broadcasting) मंत्रालय ने बीते सप्साह परफ्यूम ब्रांड लेयर द्वारा अपने नए बॉडी स्प्रे 'शॉट' के लिए बेहद आपत्तिजनक विज्ञापनों को तत्काल हटाने का आदेश दिया था। इसके ाद कंपनी ने ऐड हटा लिया था। वहीं इश विज्ञापन के खिलाफ सोशल मीडिया पर मुहिम चल पड़ी थी। लोगों ने इसे तत्काल हटाने कीगुहार लगाई थी। वहीं सरकार ने इस आपत्तिजनक ऐड को हटाने के निर्देश के साथ ही विज्ञापन संहिता के मुताबिक जांच के भी आदेश दिए हैं।
और पढ़ें...
कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।