Blockbuster की लगा दूंगी लाइन, कंगना रनौत ने धाकड़ के फ्लॉप होने पर कर दिया बड़ा दावा

Published : Jun 05, 2022, 08:36 PM ISTUpdated : Jun 09, 2022, 11:53 PM IST
Blockbuster की लगा दूंगी लाइन, कंगना रनौत ने धाकड़ के फ्लॉप होने पर कर दिया बड़ा दावा

सार

कंगना की फिल्म धाकड़  बुरी तरह से पिट गई। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिला है। इस पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने लिखा, साल “2019 में मेरे पास मणिकर्णिका थी, जिसने 160 करोड़ की कमाई की थी। 2020 कोविड वर्ष था।  वहीं कंगना ने कहा कि इस साल वो ब्लाकबस्टर फिल्म देने जा रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । कंगना रनौत की धाकड़ भले ही बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हो, लेकिन इससे एक्ट्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ा है।  शनिवार को, कंगना ने बताया कि अभी साल खत्म नहीं हुआ है, उनके पास अभी कई शानदार फिल्में हैं, जो ब्लॉकबस्टर होने की कूवत रखती हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें कंगना रनौत को “the box office queen of India.” कहा गया है । इस पर रिएक्शन देते हुए कंगना ने लिखा, साल “2019 में मेरे पास मणिकर्णिका थी, जिसने 160 करोड़ की कमाई की थी। 2020 कोविड वर्ष था, वहीं 2021 मेरे पास मेरे करियर की सबसे बड़ी फिल्म थलाइवी थी, ये ओटीटी पर आई और बहुत बड़ी सफलता थी। ”

बुरी तरह से पिट गई कंगना की फिल्म धाकड़
कंगना की फिल्म धाकड़ ( Kangana’s film Dhaakad) 20 मई को कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 2 के साथ रिलीज़ हुई थी। भूल भुलैया 2 बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। इस फिल्म ने आज यानि रविवार को बॉक्स ऑफिस पर तकरीबन 150 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। वहीं कंगना की फिल्म धाकड़  बुरी तरह से पिट गई। हालांकि, फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिएक्शन मिला है। लॉकअप ने

लॉकअप ने दिलाई बड़ी सफलता
कंगना ने अपनी सफलता का एक उदाहरण के  लॉकअप का भी दिया है। उन्होंने टीवीकी दुनिया में जबरदस्त सफलता हासिल की है। कंगना ने कहा कि  "मुझे बहुत सी क्यूरेटेड नेगेटेविटी दिखाई देती है लेकिन 2022 ब्लॉकबस्टर लॉक अप का वर्ष है और यह अभी खत्म नहीं हुआ है।" वहीं उन्होंने कहा कि आने वाला साल "बड़ी उम्मीदें" लेकर आ रहा हैं। लॉक अप ने एक होस्ट के रूप में कंगना को शानदार शुरुआत दी है। इससे उन्होंने ओटीटी डेब्यू भी किया है। यह शो इस साल का बड़ा धमाका साबित हुआ है।  इसे ऑल्ट बालाजी का सबसे बड़ा शो बताया गया। कंगना मौजूदा समय में बहुत विजी हैं, इसमें वह इंदिरा गांधी की भूमिका निभाएंगी। वह फिल्म का निर्देशन कर रहीं हैं। वह तेजस में भी नजर आएंगी।

 

और पढ़ें...

Samrat Prithviraj Day 2 Collection: KGF Chapter 2 के आसपास भी नहीं अक्षय कुमार की फिल्म, जानिए कितनी रही कमाई?

कोई 1 तो किसी ने चार्ज किए 4 करोड़....जानें 'Ashram Chapter 3' में किस किरदार ने ली कितनी फीस

Sidhu Moose Wala की हत्या पर सारा अली खान का ऐसा रिएक्शन देख भड़के लोग, बोले- बेवकूफ को पता भी है वह कौन था?

KK की मौत के बाद विवादित बयान देना पड़ा सिंगर को भारी, लोगों ने ऐसा सबक सिखाया कि अब माफ़ी मांगते फिर रहे

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 ने किया Dhurandhar का खेल खत्म, 50 वें दिन की इतनी कमाई
Palak Muchal के भाई ने किया 40 लाख का फ्रॉड? Palaash Muchhal ने दी सफाई