नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बोला डायरेक्टर 'PRO CAA का मतलब एंटी मुस्लिम है'

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध जताया जा रहा है। कोई इस कानून के सपोर्ट में अपनी राय रख रहा है तो को विरोध जता रहा है। दिल्ली के जामिया में काफी हिंसा भी हुई थी। इसके साथ ही शाहीन बाग में पिछले ढाई महीने से महिलाएं विरोध प्रकट कर रही हैं और आंदोलन पर बैठी हैं।

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2020 5:59 AM IST

मुंबई. नागरिकता कानून को लेकर देशभर में विरोध जताया जा रहा है। कोई इस कानून के सपोर्ट में अपनी राय रख रहा है तो को विरोध जता रहा है। दिल्ली के जामिया में काफी हिंसा भी हुई थी। इसके साथ ही शाहीन बाग में पिछले ढाई महीने से महिलाएं विरोध प्रकट कर रही हैं और आंदोलन पर बैठी हैं। ऐसे में वो मामला शांत होता कि उससे पहले भजनपुरा और मौजपुर इलाके में काफी हिंसा हुई। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

अनुराग कश्यप ने किया ट्वीट

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने दिल्ली में भड़की को लेकर ट्वीट किया और उसमें लिखा, 'इतना तो आज साफ है कि PRO-CAA का मतलब Anti-Muslim है बस और कुछ नहीं।' अनुराग के ट्वीट करने के बाद लोग इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। अनुराग का ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वहीं, एक यूजर ने लिखा, 'इतना तो आज साफ है कि Anti-CAA का मतलब Anti-India और Pro-Pak/Pro Jihad है बस और कुछ नहीं !' इसी तरह से यूजर्स अनुराग को बुरा-भला सुना रहे हैं। 

 

एजाज खान ने किया ट्वीट

अनुराग के अलावा बॉलीवुड एक्टर एजाज खान ने दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने उसमें लिखा, 'मोदी को वोट ना देने पर दिल्ली वालों को ये सजा मिल रही है। वो जय श्री राम के नारे लगाते हुए हमारे शहर को जला रहे हैं। आप कब तक इसका समर्थन करेंगे। ये आग जब आपके घर के सामने पहुंच जाएगी आप इसे तब रोकोगे?'

भड़की हिंसा में पुलिसवाले की हुई मौत

बता दें, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ दिल्ली के मौजपुर के बाद भजनपुरा में भी झड़पें हुई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने वहां खड़ी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्सटेबल रतनलाल की मौत हो गई। वहीं, शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा घायल हो गए। रतनलाल गोकुलपुरी थाने में तैनात थे। हालात बेकाबू होने पर घटनास्थल पर अर्द्धसैनिक बल को बुलाया गया है। दिल्ली में हो रही इस हिंसा को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्वीट आ रहे हैं और बॉलीवुड की हस्तियां भी इसे लेकर अपना रिएक्शन दे रही हैं।

Share this article
click me!