Govinda दिखाने वाले हैं अब 'टिप टिप पानी बरसा' पर डांस मूव्स, फैंस बोले- Hero No 1 इज बैक

Published : Nov 10, 2021, 09:44 PM ISTUpdated : Nov 10, 2021, 10:14 PM IST
Govinda दिखाने वाले हैं अब 'टिप टिप पानी बरसा' पर डांस मूव्स, फैंस बोले- Hero No 1 इज बैक

सार

90 के दशक के सुपर स्टार गोविंदा  'टिप-टिप पानी बरसा' पर ना सिर्फ डांस करते नजर आएंगे, बल्कि आवाज भी उनकी ही होगी। इस गाने के जरिए वो  बतौर सिंगर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका गाना 15 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने साझा की है। 

मुंबई. बॉलीवुड स्टार गोविंदा (Govinda) 'टिप-टिप पानी बरसा' पर डांस करते नजर आने वाले हैं। इसे आप 'सूर्यवंशी' (sooryavanshi)फिल्म के चर्चित गाने टिप-टिप बरसा पानी से जोड़कर मत देख लीजिएगा। चीची का डांस मूव्स ऑरिजनल गाने पर देखने को मिलेगा। जिसे उन्होंने खुद आवाज दी है। 90 के दशक के सुपर स्टार इस गाने के जरिए बतौर सिंगर डेब्यू करने जा रहे हैं। उनका गाना 15 नवंबर को यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने साझा की है।

गोविंदा ने इंस्टाग्राम पर इस गाने का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, 'नमस्कार, प्रणाम, सत श्री अकाल, केम छो... मेरे पहले गाने आंगन तेरा तरसा तो टिप टिप पानी बरसा का प्रोमो हाजिर है। 15 नवम्बर को 4 बजे मेरे यू-ट्यूब चैनल गोविंदा रॉयालेस पर रिलीज हो रहा है। अपना प्यार और साथ बनाए रखें।' गाने के प्रोमो में वो अपने चिर-परिचित अंदाज में नजर आएंगे। अतरंगी ड्रेस पहने गोविंदा अपने स्टाइल में डांस करते नजर आएंगे।

 बता दें कि गोविंदा काफी वक्त से पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। हालांकि वो डांस शो में बतौर गेस्ट नजर आते हैं। लेकिन फिल्मों में काफी वक्त से काम नहीं किया है।उनकी आखिरी रिलीज फिल्म रंगीला राजा है, जो 2019 में आयी थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। 

गोविंदा के फैमिली बैग्राउंड की बात करें तो उनके पिता अरुण अहूजा 40-50 के दशक के जानेमाने एक्टर थे। वहीं मां निर्मला देवी एक्ट्रेस और सिंगर थी। गोविंदा को इन दिनों से एक्टिंग का हुनर हासिल हुआ है। 90 के दशक में गोविंदा की बॉलीवुड में तूती बोलती थी। जो भी एक्ट्रेस इनके साथ काम करती थी वो हिट हो जाती थी। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में बॉक्स ऑफिस को दी है।

और पढ़ें:

Neelam Birthday: इस हीरोइन को देखते ही होश खो बैठे थे Govinda, शादी करने उठाया था चौंकाने वाला कदम

 

RRR का गाना 'नाचो नाचो' हुआ रिलीज, Ram Charanऔर Jr NTR का डांस मूव्स देख दीवाने हुए फैंस

RAJKUMMAR RAO और PATRALEKHA की शादी में नहीं होगा सितारों का जमघट, जानें पीछे की बड़ी वजह

Katrina Kaif-Vicky Kaushal की पड़ोसी होंगी ये बड़ी स्टार, इस फेमस बिल्डिंग में लिया फ्लैट

PREV

Recommended Stories

'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!