रेलवे स्टेशन पर गाना गाने वाली रानू मंडल की चमकी किस्मत, हिमेश के बाद अब ये सिंगर साथ में गाने का देगा मौका ?

रानू मंडल पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गा कर अपना गुजर-बसर करती थीं।

मुंबई. बॉलीवुड के प्ले बैक सिंगर कुमार सानू सभी के दिल पर राज करते हैं। वे सिनेमा जगत में 'साजन', राहुल रॉय स्टारर फिल्म 'आशिकी' जैसी फिल्मों में बेहतरीन गानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान सिंगर का कहना है कि अगर अच्छा प्रस्ताव मिलेगा तो वे रानू मंडल के साथ गाना गाने को तैयार हैं। दरअसल, वे कलकत्ता में दुर्गा पूजा के लिए गए तो इस दौरान उन्होंने मीडिया से बाततीच की थी। 

सिंगर ने कही ये बात

Latest Videos

कुमार सानू ने सोमवार को दुर्गा पूजा पर अपने एल्बम के लॉन्च के दौरान मीडिया से कहा, 'अगर कोई नया गायक आता है तो हमे खुशी होती है। अगर वह (रानू) अच्छा काम करती हैं, तो उन्हें एक पहचान मिलेगी। अगर प्रस्ताव मिला तो, मैं उनके साथ जरूर गाऊंगा।' 61 वर्षीय गायक ने कहा कि उन्होंने सुना है कि रानू ने हिमेश के साथ गाना गाया है, लेकिन सॉन्ग सुनने का मौका नहीं मिला। इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'आइए, देखते हैं कि वह (रानू) आने वाले दिनों में कैसा प्रदर्शन करती हैं।'

 

रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर बनी थीं सोशल मीडिया सेंसेशन 

बता दें, रानू मंडल पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गा कर अपना गुजर-बसर करती थीं। एक दिन उनका वीडियो एक शख्स के द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया था, जिसके बाद वो रातों-रात स्टार बन गई थीं। इसके बाद हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में एक गाना 'तेरी मेरी कहानी...' गाने का मौका दिया और उसकी वीडियो क्लिप को भी हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। वो वीडियो भी खूब वायरल हुए थे। जिससे उनको काफी प्रसिद्धि मिली। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में पीने के पानी की नो टेंशन, सिर्फ ₹1 होगा खर्च #Shorts #mahakumbh2025
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग
Lucknow Hotel Murder Case: क्यों मां और 4 बहनों का हत्यारा बन गया भाई? होटल में मिली 5 लाशें
Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण
New Year 2025 से पहले बद्रीनाथ धाम में जमी बर्फ ही बर्फ, अद्भुत नजारा कर देगा हैरान #Shorts