Bollywood Update: 70 साल के रजनीकांत ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, बेटी सौंद्रर्या ने शेयर की PHOTO

देशभर में कोरोना की वजह से दहशत बनी हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में लाखों लोग आ रहे हैं और कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से इस वायरस से बचने के लिए टीकाकरण का काम किया जा रहा है। इसी बीच खबर है कि 70 साल के साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवााई। उनकी बेटी सौंद्रर्या ने ट्विटर पर पापा की फोटो शेयर कर यह जानकारी दी। 

मुंबई. देशभर में कोरोना की वजह से दहशत बनी हुई है। रोज इस वायरस की चपेट में लाखों लोग आ रहे हैं और कई तो मौत के मुंह में भी जा चुके हैं। हालांकि, सरकार की तरफ से इस वायरस से बचने के लिए टीकाकरण का काम किया जा रहा है। आमजनों की तरह ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने वैक्सीनेशन करवा लिा है। इसी बीच खबर है कि 70 साल के साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीन लगवााई। उनकी बेटी सौंद्रर्या ने ट्विटर पर पापा की फोटो शेयर कर यह जानकारी दी। सौंद्रर्या ने लिखा- हमारे थलाइवी ने भी टीका लगवा लिया है। आइए हम कोरोना वायरस के खिलाफ इस युद्ध को एक साथ लड़ते हैं और जीतते हैं। उन्होंने जो फोटो शेयर की है उसमें पीपीई किट पहने डॉक्टर रजनीकांत को टीका लगा रहे हैं। हालांकि, यह बात क्लियर नहीं हुई है रजनीकांत का यह वैक्सीन का पहला डोज है या दूसरा। रजनीकांत के अलावा साउथ के कई सेलेब्स ने वैक्सीनेशन करवा लिया है। 


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#दीपिका पादुकोण के पापा ने जीती कोरोना से जंग
दीपिका पादुकोण के पापा प्रकाश पादुकोण कोरोना को हराकर घर लौट आए हैं। रिकवर होने के बाद उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी प्रकाश पादुकोण के दोस्त विमल कुमार ने एक न्यूज वेबसाइट को दी है। पूर्व नेशनल बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश को कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद 1 मई को बैंगलुरु के हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। विमल कुमार के मुताबिक, प्रकाश को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अब घर पर हैं और बिल्कुल ठीक हैं। उनकी फैमिली भी पूरी तरह से स्वस्थ है। प्रकाश के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दीपिका, उनकी मां उज्जला और बहन अनिशा भी पॉजिटिव पाए गए थे। तीनों होम आइसोलेशन में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले दीपिका अपनी फैमिली से मिलने बेंगलुरु स्थित अपने घर गई थीं। इसी दौरान वे कोरोना की चपेट में आई थीं। हालांकि, दीपिका ने अपने और फैमिली के पॉजिटिव पाए जाने पर सोशल मीडिया पर कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया था।


#'टप्पू' के पापा के निधन पर गोगी ने लिखी इमोशनल पोस्ट
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पुराने टप्पू यानी भव्या गांधी के पापा विनोद गांधी का हाल ही में कोरोना की वजह से निधन हो गया। विनोद गांधी के निधन पर शो में 'गोगी' का किरदार निभाने वाले समय शाह ने श्रद्धांजलि देते हुए इमोशनल पोस्ट लिखा है। समय ने इंस्टा स्टोरी पर भव्या के पिता संग अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- जिसके साथ होता है, वही समझ सकता है। औरों को तो सिर्फ दिखावे का खेल रचना होता है। औरों को तो बस दूर बैठकर बातें बनानी आती है। मगर, असल में जिसके साथ होता, वही किसी को खोता और फिर रोते-रोते खुद को ही चुप कराता। अंधेरे में चीखता और पूछता कि आखिर मेरे साथ ही क्यों? क्यों सिर्फ मेरे साथ ही ऐसा होता?
 


#श्वेता तिवारी मामले में महिला आयोग का दखल
खतरों के खिलाड़ी 11 साउथ अफ्रीका के केपटाउन पहुंच गई हैं। श्वेता तिवारी के केपटाउन जाते ही उनके पति अभिनव कोहली ने उनपर बेटे को गायब करने आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। अभिनव ने एक के बाद एक वीडियो शेयर कर ये दावा किया था कि श्वेता उनके बेटे रेयांश को होटल के एक कमरे में बंद करके चली गई है। जिसके बाद श्वेता ने खुलासा किया था कि उनका बेटा अपने परिवार के साथ सुरक्षित है। श्वेता ने कुछ सोशल मीडिया पर अपनी बिल्डिंग का एक सीसीटीवी फुटेज भी शेयर किया था। इसमें अभिनव, श्वेता से अपने बेटे को छीनते नजर आए थे। श्वेता का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने ये वीडियो डिलीट कर दिया। श्वेता का ये वीडियो सामने आने के बाद महिला आयोग ने इस मामले में दखल देने का फैसला कर लिया है। महिला आयोग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा- NCW के चेयरपर्सन ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की जांच करने की अपील की है। महिला आयोग के इस ट्वीट से जाहिर है कि जल्द ही मुंबई पुलिस श्वेता और अभिनव के इस मामले में एक्शन लेने वाली है। 


#अमित कुमार पर भड़के आदित्य नारायण 
इंडियन आइडल शो के होस्ट आदित्य नारायण किशोर कुमार के बेटे आदित्य नारायण के कमेंट पर भड़क गए हैं। आदित्य  ने कहा- हम सभी ने एपिसोड का खूब आनंद लिया। यदि अमित कुमार जी को शो में कुछ अच्‍छा नहीं लगा या उनकी नाराजगी थी तो हमें यह बात शूट के दौरान भी बता सकते थे। हमें भी अच्‍छा लगता और हम उनके इनपुट्स के आधार पर बदलाव भी ला सकते थे। अमित जी शो में पहले भी कई बार आ चुके हैं। उन्‍होंने हमेशा हमारी टीम को और कंटेस्‍टेंट्स की सराहना की है।


#गणपत में टाइगर के साथ नोरा फतेही
टाइगर श्रॉफ ने अपनी अपकमिंग फिल्म गणपत के लिए कृति सेनन के साथ हाथ मिलाया है। कृति और टाइगर ने फिल्म हीरोपंती से साथ में डेब्यू किया था, जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म के 6 साल के बाद ये दोनों स्टार फिर से हाथ मिलाने जा रहे हैं। फिल्म गणपत का डायरेक्शन विकास बहल करेंगे और इसका निर्माण वासु भगानानी अपने बैनर तले करेंगे। कृति के बाद फिल्म गणपत में नोरा फतेही की भी एंट्री हो गई है। नोरा फिल्म में सेकेंड फीमेल लीड में नजर आएंगी।


#कोरोना संक्रमित राजीव पॉल अस्पताल में भर्ती
टीवी सीरियल ससुराल सिमर का 2 के एक्टर राजीव पॉल पिछले दिनों कोरोना पॉजीटिव थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनका बुखार नहीं उतर रहा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखा है। पोस्ट में राजीव ने लिखा- इससे पहले चीजें हाथ से निकल जाती। बेहतर है कि इन्हें सही हाथों में रखा जाए। मेरा बुखा नहीं उतर रहा था, ऐसे में मैंने खुद को अस्पताल में भर्ती कर दिया। यहां पर बेहद सक्षम डॉक्टर और मैनेजमेंट ने सबसे पहले मुझे  रेमडिसिविर और दूसरी वैक्सीन दी। सतीश कौशिक जी शुक्रिया मुझे यहां पर भर्ती कराने के लिए। सही वक्त पर सही निर्णय क्योंकि आपकी जिंदगी में सही लोग है।


#पिता को ICU बेड दिलाने दर-दर भटके 'टप्पू' 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में टप्पू का किरदार निभा चुके भव्य गांधी के पिता का कोरोना से निधन हो गया है। भव्या की मम्मी  यशोदा गांधी ने बताया कि उन्हें अस्पताल और रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए दर-दर भटकना पड़ा। एक बातचीत में यशोदा ने बताया- उन्होंने मुझे बताया कि वह अच्छा महसूस नहीं कर रहे हैं। तब उनमें लक्षण नहीं थे। उन्हें हल्का बुखार था। ऐसे में उन्हें तुरंत दवा दे दी थी। इसके बाद उनके सीने में दर्द होने लगा। हमने जब चेस्ट का स्कैन कराया तो उन्हें पांच फीसदी तक इंफेक्शन था। हालांकि, हमसे डॉक्टर ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। हम उन्हें घर पर ही आइसोलेट कर सकते हैं। दोबारा इंफेक्शन होने पर हमने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करने का निर्णय लिया। हमें कोई अस्पताल नहीं मिला। हमने कई फोन किए सब बोलते हैं कि बीएमसी में रजिस्टर करो और जब नंबर आएगा तो बुलाएंगे। भव्या के मैनेजर ने मदद की और दादर के एक हॉस्पिटल में ए़डमिट कराया। दो दिन बाद वहां डॉक्टर्स ने कहा कि हमारे पास आईसीयू नहीं है, आप लोग दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करें। हमने नेता, एनजीओ को कम से कम 500 कॉल लगाएं लेकिन आईसीयू बेड का इंतजाम नहीं हो सका।


#तमिल एक्टर मारन का कोरोना से निधन
देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। कई सेलेब्स इस खतरनाक बीमारी के चलते अपनी जान से हाथ गंवा बैठे हैं। अब खबर है कि तमिल एक्टर मारन का भी कोरोना के कारण निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें कि मारन को दो दिन पहले ही चेंगलपट्टू के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके आकस्मिक मृत्यु से तेलूगु फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। निगम अधिकारियों द्वारा उनके शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।


#सुशांत सिंह के फ्लैटमेट ने की शादी
सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सैमुअल हॉकिप ने गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली है। सैमुअल ने इंस्टाग्राम पर शादी की फोटो शेयर की है। उन्होंने अपनी वेड‍िंग फोटोज के साथ कैप्शन के रूप में मार्ट‍िन लूथर का कोट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- एक अच्छी शादी की तुलना में कोई अधिक प्यारा, मैत्रीपूर्ण और आकर्षक रिश्ता या साथ कुछ नहीं है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी