Bollywood Update: सलमान खान ने पूरा किया वादा, सिने कर्मचारियों के अकाउंट में जल्द ट्रांसफर होंगे पैसे

Published : Jun 05, 2021, 09:33 AM ISTUpdated : Jun 05, 2021, 04:03 PM IST
Bollywood Update: सलमान खान ने पूरा किया वादा, सिने कर्मचारियों के अकाउंट में जल्द ट्रांसफर होंगे पैसे

सार

सलमान खान की तरफ से सिने कर्मचारियों को दी गई आर्थिक मदद का पैसा बैंक खातों में जल्द ही पैसा आना शुरू होगा।  इसकी जानकारी FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दी। तिवारी ने बताया- सलमान खान हमेशा से ही इंडस्ट्री से जुड़े कर्मचारियों की मदद करते रहे हैं।

मुंबई. सलमान खान की तरफ से सिने कर्मचारियों को दी गई आर्थिक मदद का पैसा बैंक खातों में जल्द ही पैसा आना शुरू होगा। पैसा ट्रांसफर करने की प्रोसेस करीब-करीब पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने दी। तिवारी ने बताया- सलमान खान हमेशा से ही इंडस्ट्री से जुड़े कर्मचारियों की मदद करते रहे हैं। इस महामारी में वे कई बार हमारी संस्था के साथ जुड़े और मदद का हाथ बढ़ाया। उन्होंने वादा किया था कि 25000 सिने कर्मचारियों के बैंक खातों में पैसा ट्रांसफर करेंगे। जल्द ही पैसे ट्रांसफर होने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। सलमान की टीम की तरफ से जो बैंक में पेपर वर्क का काम होना था वो पूरा कर लिया गया है। 

 

आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...

#सौम्या टंडन पर लगा आरोप
टीवी शो भाबीजी घर पर हैं की की एक्ट्रेस रही सौम्या टंडन पर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए एक नकली आईडी का यूज करने के आरोप लगा है। रिपोर्ट्स में बताया गया कि सौम्या ने संदिग्ध तरीकों से वैक्सीन लगवाने के लिए एक एडमिन आइडेंटिटी कार्ड का इस्तेमाल किया। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी फोटो और नाम के साथ एक फर्जी आईडी भी वायरल हो रही है, जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। सौम्या ने हाल ही में इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि नकली आईडी बिना स्टांप के थी और कोई भी इसे बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर सकता है। सौम्या ने अपने ट्विटर पर इन रिपोर्ट्स को खारिज करते हुए बताया कि उन्होंने अपने घर के पास एक वैक्सीन सेंटर में टीका लगवाया है, वो भी पूरे नियमों को फॉलो करते हुए। उन्होंने फैन्स से गलत खबरों पर विश्वास नहीं करने को कहा है।


#कंगना रनोट ने शेयर की पोस्ट कोविड केयर स्टोरी
कंगना रनोट कोरोना संक्रमित पाए जाने के कुछ ही दिनों में वह ठीक भी हो गई थीं। अब उन्होंने फैंस के साथ अपनी पोस्ट कोविड केयर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि कोरोना से ठीक होने के बाद वह कैसे अपना ख्याल रख रही हैं। एक वीडियो शेयर कर बताया- मैं अपनी कोरोना की जर्नी के बारे में बताती आई हूं और आज मैं आपको कोरोना रिकवरी को लेकर अपना एक्सपीरियंस शेयर करूंगी। कोरोना जैसे मैंने आपको कहा एक आम साधारण सर्दी-जुकाम होता है, वैसा ही मेरा एक्सपीरियंस रहा। लेकिन जो रिकवरी है, इसमें मेरे साथ कुछ शॉकिंग चीजें हुईं। कोरोना में मैंने नोटिस की वह है कि यह फोर्स रिकवरी देता है। मेरी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने के 1-2 दिन में ही मुझे लगा कि मैं पूरी तरह ठीक हो चुकी हूं। ये संक्रमण हमारे शरीर का जो म्यूचल रिस्पॉन्स है, उसको म्यूट कर देता है। ये जो फॉल्स रिकवरी देता है, उसी के चलते लोग मर जा रहे हैं। इसकी वजह कुछ भी हो सकती है ब्रीदिंग फेलियर, हार्ट अटैक या फिर ऑर्गन फेलियर यानी जितना जरूरी इस वायरस से रिकवर होना है उतना ही जरूरी है कि बाद में भी अपना ख्याल रखा जाए। मेरा ये अनुभव रहा। 

 

#सुशांत सिंह की बहन मीतू का फूटा गुस्सा
सुशांत सिंह राजपूत का निधन अभी भी एक रहस्य बना हुआ है। लंबे समय तक चल रही छानबीन और पूछताछ के बावजूद अभी भी मौत से जुड़ा सच सामने नहीं आया है। सुशांत के घरवाले और फैंस आए दिन सोशल मीडिया पर एक्टर को लेकर पोस्ट कर रहे हैं। सुशांत ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों की ? कौन लोग इसके पीछे थे ? इन सवालों के आज भी नहीं मिल पाए हैं। इसी बीच सुशांत की बहन मीतू सिंह ने अपने भाई के नाम पर फायदा उठाने वालों पर गुस्सा जाहिर करते हुए इस मामले से दूर रहने की सलाह दी है। मीतू ने ट्वीट किया- हमें जानकारी मिली है कि कुछ लोग अपने निजी हित के लिए हमारी हालत का फायदा उठाने में लगे हैं। यह बहुत दुखद है कि लोग मौत को मुनाफे में बदलने का काम कर रहे हैं। यह अमानवीय है। लोग ऐसा करने से बचे।


#फिल्म उमा में काजल अग्रवाल की एंट्री
निर्माता सुजॉय घोष की मिराज एंटरटेनमेंट के साथ बनने जा रही फिल्म उमा में काजल अग्रवाल लीड रोल प्ले करने वाली है। इस रोल के लिए भूमि पेडनेकर से लेकर तमन्ना भाटिया तक के नाम चर्चा में रहे हैं लेकिन सुजॉय ने काजल के नाम को फाइनल किया। काजल ने भी फिल्म साइन करने की पुष्टि की है। पिछले साल कोरोना काल में ही मिराज एंटरटेनमेंट ने सुजॉय घोष के साथ दो फिल्में बनाने का एलान किया था। कंपनी ने तब एक स्टेटमेंट में बताया था कि मिराज एंटरेटेनमेंट सुजॉय के साथ जो दो फिल्में बनाने वाली है उसमें से एक फिल्म सुजॉय खुद निर्देशित करेंगे। यह फिल्म मशहूर साहित्यकार रबींद्र नाथ टैगोर की कहानी काबुलीवाला पर बनेगी और इसकी पूरी शूटिंग लंदन में होगी।


#सिकंदर खेर ने दिखाई बीमारी मां की झलक
सिकंदर खेर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी बीमार मां किरण खेर की एक झलक दिखाई है। उन्होंने कुछ महीने पहले अपनी मां के इलाज के बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि मां को मल्टीपल मायलोमा कैंसर है। वहीं, हाल ही में सिकंदर ने अनुपम खेर और किरण के साथ बिताए पल की एक झलक दिखाई। इस दौरान किरण घर के काउच पर बैठी नजर आईं। उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई है और वे पहले से कुछ कमजोर दिख रही हैं। हालांकि, वे खुश नजर आ रही हैं और शुभकामनाओं के लिए फैंस का शुक्रिया अदा कर रही हैं।


#पब्लिक डिमांड पर फिर दिखाया जाएगा पाकिस्तानी शो
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और सनम सईद का सीरियल जिंदगी गुलजार है जल्द ही इंडियन टेलीविजन पर दिखाई देने वाला है। जी टीवी ने ऐलान किया है कि 5 जून से यह सीरियल टीवी पर री-टेलीकास्ट किया जाएगा। ऐसा फैंस की डिमांड पर किया जा रहा है। सीरियल को दोपहर 12 से 2 बजे तक टीवी पर देखा जा सकेगा। शो के प्रोमोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा- लेकर अपना दिल जीतने वाला अंदाज, आ रहा है आपसे मिलने जारून #OnDemand. दूसरे प्रोमो में लिखा गया- कशफ की इसी सादगी से भरी कहानी को, आपके लिए लेकर आ हैं हैं हम #OnDemand.


#पोस्ट लिखने के बाद से गायब है रैपर
रैपर एमसी कोड के नाम से फेमस आदित्य तिवारी को लेकर फैंस और करीबी इन दिनों काफी घबराए हुए हैं। वे कुछ समय से डिप्रेस्ड और मायूस चल रहे थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट्स शेयर कर अपने मन की बात लिखी थी। इस पोस्ट के बाद से रैपर का कोई अता-पता नहीं है और इसी बात से उनके अपने काफी परेशान है। 


#विकास गुप्ता को कोरोना
कोविड का कहर अभी तक खत्म नहीं हुआ है। अब भी हर दिन बड़ी संख्या में लोग इस वारयस का शिकार हो रहे हैं। इस बीच अब प्रोड्यूसर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट विकास गुप्ता भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर दी है। विकास ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- बीइंग पॉजिटिव हमेशा अच्छा नहीं होता है और मेरे केस में तो बिल्कुल भी नहीं। मैं कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। मैं उन सभी लोगों से विनती करता हूं कि आप अपना कोविड टेस्ट करवा लें, जो बीते कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए।


#बिग बॉस-15 होंगी सुरभि चंदना
सलमान खान के शो बिग बॉस 15 को लेकर चर्चा तेज हो गई हैं। रिया चक्रवर्ती से लेकर दिशा वकानी तक के नाम इस बार बतौर कंटेस्टेंट शो में आने के लिए सामने आ रहे हैं। इस लिस्ट में अब सुरभ‍ि चंदना का नाम भी शामिल हो गया है। बताया गया कि सुरभ‍ि भी बिग बॉस 15 में बतौर कंटेस्‍टेंट नजर आएंगी। लेकिन अब सुरभि ने खुद इस खबर से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि वह बिग बॉस का हिस्‍सा नहीं होंगी। आस्‍क मी एनिथ‍िंग सेशन के दौरान सुरभ‍ि ने बताया कि यह सिर्फ अफवाह है। मैं शो में नहीं जा रही हूं। न तो मुझे बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है।


#साथ नजर आएंगे सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को एक बड़ी सामने आ रही है। खबर है कि दोनों को कुमकुम भाग्य के सीक्वल में अभि और प्रज्ञा के रोल के लिए कास्ट किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें तो यह इशारा शो के कास्टिंग डायरेक्टर शदमान खान ने दिया है। खान ने कहा कि अगर कुमकुम भाग्य का  सीक्वल बना तो वह उसमें सिद्धार्थ शुक्ला को अभि के रोल में और शहनाज गिल को प्रज्ञा के रोल में कास्ट करना चाहेंगे।


#पलक तिवारी ने की इंस्टाग्राम पर वापसी
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी ने बीते दिनों अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया था। हालांकि, कुछ दिनों के बाद ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर वापसी की है। पलक ने शुक्रवार को कमबैक करते हुए अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं। 

#कार्तिक आर्यन को मिला इस डायरेक्टर का सपोर्ट
करन जौहर की दोस्ताना 2 से बाहर होने के बाद से कार्तिक आर्यन को लेकर लगातार फिल्मों से बाहर किए जाने की खबरें सामने आ रही हैं। आनंद एल राय और फिर शाहरुख खान की फिल्म से आउट होने की चर्चाएं जोरों पर हैं। इसी बीच कार्तिक को डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का सपोर्ट मिला है। अनुभव ने ट्वीट कर लिखा- जब कोई प्रोड्यूसर एक्टर को ड्रॉप करता है या कोई एक्टर फिल्म छोड़ता है तो वे इस बारे में बात नहीं करते। यह हमेशा होता है। कार्तिक के मामले में इस कैम्पेन को जबरदस्ती खड़ा किया गया है। यह गलत है। मैं उनकी चुप्पी का सम्मान करता हूं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Nupur Sanon-Stebin Ben Reception: सितारों से सजी महफिल, 7 PHOTOS में देखें कौन-कौन पहुंचा
2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार