
मुंबई. बॉलीवुड की कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके रंजीत को आज भी उनके दमदार किरदार के लिए याद किया जाता है। रंजीत यूं तो सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है। हालांकि, ये दर्द मजाकिया है। उन्होंने बेटी और पत्नी की फोटो शेयर कर कैप्शन लिखा- "मेरा खून पीने वाली जोड़ी, मेरी बीवी और बेटी। और मैं इनसे प्यार करता हूं क्योंकि मेरी खून बनाने वाली मशीन हमेशा काम पर लगी रहती है और मुझे साफ और नया खून देती रहती है।"
वायरल हो रही पुरानी फोटो
रंजीत ने अपनी एक पुरानी फोटो भी शेयर की है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रंजीत की यह फोटो उन दिनों की है, जब वह बॉलीवुड में पांव जमाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। रंजीत ने इस पुरानी फोटो को शेयर करते हुए अपनी जिंदगी और फिल्मी करियर को लेकर एक खुलासा किया है। रंजीत ने फोटो पर लिखा, "मेरी पहली फिल्म 'सावन-भादो', इस फिल्म ने मैंने रेखा के भाई का किरदार निभाया था। जब मैंने फिल्म का पहला शॉट दिया, तो मेरे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मोहन सहगल ने मुझे 'खरबूजा' कहा, जो बाहर से बिल्कुल नीरस और कठोर लगता है लेकिन अंदर से उतना ही फलेवर से भरपूर होता है. उन्होंने कहा था, कि अगर उन्हें पहले पता होता, तो वो मुझे मुख्य विलेन का किरदार देते।"
'हाउसफुल 4' में आए थे नजर
77 की उम्र में भी रंजीत फिल्मों में बेहद एक्टिव हैं। वे कुछ समय पहले आई फिल्म हाउलफुल 4 में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने वेलकम बैक, नो प्रॉब्लम, वेलकम, बंटी और बबली, बड़े दिलवाला, आग ही आग, याराना, नमक हलाल जैसी कई हिट फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।