कंगना मामले में हाइकोर्ट ने BMC को लगाई फटकार, कहा- तोड़ने में समय नहीं लगा अब वक्त क्यों चाहिए?

Published : Sep 24, 2020, 05:26 PM ISTUpdated : Sep 24, 2020, 05:31 PM IST
कंगना मामले में हाइकोर्ट ने BMC को लगाई फटकार, कहा- तोड़ने में समय नहीं लगा अब वक्त क्यों चाहिए?

सार

गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनोट (Kangana Ranaut) द्वारा बीएमसी (BMC) के खिलाफ लगाई गई याचिका पर सुनवाई की। कंगना ने यह याचिका अपने मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) के दफ्तर में तोड़फोड़ के खिलाफ लगाई गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप तो बहुत तेज हैं, फिर आपको और समय क्यों चाहिए। 

मुंबई। गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनोट (Kangana Ranaut) द्वारा बीएमसी (BMC) के खिलाफ लगाई गई याचिका पर सुनवाई की। कंगना ने यह याचिका अपने मणिकर्णिका फिल्म्स (Manikarnika Films) के दफ्तर में तोड़फोड़ के खिलाफ लगाई गई थी। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान बीएमसी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप तो बहुत तेज हैं, फिर आपको और समय क्यों चाहिए। कोर्ट ने आगे कहा कि तोड़ी गई प्रॉपर्टी को यूं ही नहीं छोड़ा जा सकता। इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी।

 

केस की सुनवाई के दौरान जस्टिस एसजे काठवल्ला और जस्टिस आरआई छागला की बेंच ने कहा कि मानसून में आप लोगों (बीएमसी) ने कार्रवाई की। ऐसे में और ज्यादा दिन सुनवाई नहीं टाल सकते। जब कार्रवाई करने की बात थी तो आपने बहुत तेजी दिखाई। जब जवाब देने की बात आई तो सुस्ती दिखाई जा रही है। किसी का घर तोड़ दिया गया है। हम बरसात के मौसम में उस ढांचे को यूं नहीं दे सकते। 

मंगलवार को सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक्ट्रेस के ऑफिस पर बुलडोजर चलाने का आदेश देने वाले बीएमसी के अफसर और शिवसेना सांसद संजय राउत को पक्षकार बनाने की बात कही थी। कंगना की तरफ से संजय राउत के ‘उखाड़ दिया’ वाले बयान कि सीडी हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दी गई थी, जिसके बाद हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया।

हाइकोर्ट की कार्रवाई पर कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- माननीय हाईकोर्ट, मेरी आंखों में आंसू आ गए। मुंबई की बरसात में मेरा घर गिर रहा है। आपने मेरे टूटे हुए घर के बारे में इतना सोचा, यह मेरे लिए बहुत है। मेरे घावों पर मरहम लगाने के लिए शुक्रिया। मुझे वो सब वापस मिल गया, जो मैंने खोया था।

बता दें कि कि कंगना रनोर्ट द्वारा मुंबई को पीओके बताने वाले बयान के बाद बीमएसी ने उनके पाली हिल स्थित ऑफिस को अवैध बताते हुए 9 सितंबर को तोड़ दिया था। इसके बाद कंगना ने बीमएसी के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट ने ही संजय राउत के साथ-साथ आदेश जारी करने वाले अधिकारी को भी इस केस में पार्टी बनाया है।
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट