करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तक पहुंची ड्रग्स मामले की जांच, कंपनी के इस खास शख्स से पूछताछ करेगी NCB

Published : Sep 24, 2020, 02:51 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 09:45 AM IST
करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तक पहुंची ड्रग्स मामले की जांच, कंपनी के इस खास शख्स से पूछताछ करेगी NCB

सार

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग एंगल से जांच कर रहा है। इस मामले में अब तक बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें एनसीबी ने समन भेजा है। हालांकि इस मामले की जांच अब करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तक भी पहुंच गई है।

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ड्रग एंगल से जांच कर रहा है। इस मामले में अब तक बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं, जिन्हें एनसीबी ने समन भेजा है। हालांकि इस मामले की जांच अब करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन तक भी पहुंच गई है। धर्मा प्रोडक्शन के डायरेक्टर क्षितिज रवि प्रसाद को भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गुरुवार के लिए समन भेजा था लेकिन वो इस जांच के लिए शुक्रवार को पहुंचेंगे। दरसअल, क्षितिज फिलहाल दिल्ली में हैं और उन्हें मुंबई पहुंचने में वक्त लगेगा। 

एनसीबी शुक्रवार को 11 बजे क्षितिज से पूछताछ करेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में और क्या पेंच निकलकर सामने आते हैं। बता दें कि NCB जांच में अब तक कुल 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत जैसी बड़ी हस्तियों के नाम सामने आ चुके हैं। 

बता दें कि क्षितिज रवि प्रसाद नवंबर, 2019 में धर्मा प्रोडक्शन के साथ जुड़े थे और बतौर एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर काम कर रहे थे। क्षितिज प्रयागराज के व्हिसलिंग वुड्स से पास आउट हैं और बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ भी काम कर चुके हैं। 

क्षितिज ने स्पार्क क्रिएशन्स नाम की प्रोडक्शन कंपनी बनाई और इसके बाद 'डॉली किट्टी के चमकते सितारे' और 'प्रसाद' जैसी फिल्मों का प्रोडक्शन भी किया। स्पार्क क्रिएशन्स ने जिस पहली फिल्म का प्रोडक्शन किया उसका नाम जामुन था। कंपनी अभी फिल्म प्रोडक्शन का काम संभालती है। 

बताया जाता है कि एनसीबी की रडार पर इंडस्‍ट्री के 50 सेलेब्रिटीज हैं। एनसीबी ने सेलेब्रिटीज की यह लिस्‍ट ड्रग पेडलर्स से पूछताछ के बाद तैयार की है। NCB पहले ही कह चुका है कि उनकी कोशिश इस पूरे नेक्सस को तोड़ने की है, जिसमें बॉलीवुड तक ड्रग्स की सप्लाई करने वाले पैडलर्स और ड्रग्स कंज्यूम करने वाले एक्टर्स भी शामिल हैं। 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

सलमान खान से रश्मिका मंदाना, वो 5 स्टार, शादी से पहले ही टूट गई थी जिनकी सगाई
ऋतिक रोशन 60 मिनट वर्कआउट-परफेक्ट डाइट+एक खास फॉर्मूला अपना रहते हैं फिट