कंगना vs BMC: संजय राउत के 'हरामखोर' वाले बयान पर कोर्ट ने लगाई फटकार, कहा- हमारे पास भी डिक्शनरी है

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के ऑफिस में 9 सितंबर को बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) द्वारा की गई तोड़-फोड़ के मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। जस्टिस कथावाला और आरआई छागला की बेंच इस केस की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत (Sanjay Raut) के कंगना के खिलाफ दिए गए बयान की ऑडियो क्लिप भी चलाई गई।

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के ऑफिस में 9 सितंबर को बीएमसी (मुंबई महानगरपालिका) द्वारा की गई तोड़-फोड़ के मामले की सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में चल रही है। जस्टिस कथावाला और आरआई छागला की बेंच इस केस की सुनवाई कर रही है। सुनवाई के दौरान कोर्ट में संजय राउत (Sanjay Raut) के कंगना के खिलाफ दिए गए बयान की ऑडियो क्लिप भी चलाई गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रही सुनवाई में बेंच ने कंगना को 'हरामखोर' कहे जाने पर संजय राउत के भाषा ज्ञान पर सवाल उठाते हुए कहा कि हमारे पास भी डिक्शनरी है।

Kangana Ranaut Vs Sanjay Raut: कंगना रनौत नॉटी गर्ल है, हरामखोर का हमारी  भाषा में मतलब बेईमान: संजय राउत

Latest Videos

कंगना की ओर से उनका पक्ष वरिष्ठ एडवोकेट बीरेन्द्र सराफ ने रखा। सराफ ने कहा कि संजय राउत ने कंगना के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें 'हरामखोर' कहते हुए सबक सिखाने की बात कही थी। इस पर जस्टिस कथावाला ने क्लिप सुनवाने की बात कही और फिर बयान की ऑडियो क्लिप प्ले हुई। 

वहीं संजय राउत के वकील प्रदीप थोरात ने अपने क्लाइंट की ओर से कहा कि संजय ने बयान में कंगना का नाम नहीं लिया था। इस पर बेंच ने कहा "क्या आप ये कह रहे हैं कि आपके क्लाइंट ने उसे 'हरामखोर' लड़की नहीं कहा है? क्या हम ये बयान दर्ज कर सकते हैं कि राउत ने याचिकाकर्ता को हरामखोर नहीं कहा है। इसके जवाब में राउत के वकील ने कहा कि हम इस पर कल एक हलफनामा दायर करेंगे।

kangana ranaut burst out on sanjay raut | संजय राउत जी मैंने आपकी निंदा की,  आप पूरा महाराष्ट्र नहीं हैं- कंगना रनौत | Hindi News, ग्लैमर/गैजेट्स

बता दें कि इस केस में बीएमसी को कोर्ट में यह बताना होगा कि उन्होंने जितनी तेजी से कंगना के दफ्तर पर कथित अवैध निर्माण हटाने की कार्रवाई की, क्या बाकी मामलों में भी उतनी ही तेजी से एक्शन लिया है। कंगना ने बीएमसी से अपने ऑफिस की तोड़फोड़ के एवज में 2 करोड़ रुपए का हर्जाना मांगा है। वहीं, हाईकोर्ट के आदेश पर संजय राउत को इस केस में मुख्य आरोपी बनाया गया है। कंगना और संजय राउत के बीच ट्विटर वॉर के बाद ही कंगना के ऑफिस में तोड़फोड की गई थी। 

कंगना के वकील बीरेन्द्र सराफ ने अदालत में बताया कि जब कंगना का घर गिरा तो संजय राउत के अखबार ने उसका जश्न मनाया, पूरे देश ने इसको देखा है। इस बात को नकारा नहीं जा सकता है कि मेरे क्लाइंट से बदला लिया गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली