साइबर फ्रॉड के शिकार हुए बोनी कपूर, ढाई महीने बाद पता चला किसी ने उड़ा दिए लाखों रुपए

बोनी कपूर ने मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि बिना क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगे किसी ने उनके खाते से लगभग 4 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney kapoor) के क्रेडिट कार्ड से करीब 4 लाख रुपए के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। बोनी ने बीते बुधवार मुंबई के अम्बोली पुलिस स्टेशन में सूचना प्रयोगिकी की अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत शिकायत दर्ज कराई है, जिसके अनुसार 9 फ़रवरी को हुए 5 अलग-अलग फर्जी ट्रांजेक्शन से उनके क्रेडिट कार्ड से 3.82 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।

बैंक खाते की डिटेल देखी तो पता चला

Latest Videos

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, जब बोनी कपूर को पता चला कि उनके बैंक खाते से पैसे निकाले गए हैं तो उन्होंने बैंक से इस बारे में पूछताछ की। बाद में उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को जानकारी दी कि न तो किसी ने उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांगी और न ही उन्हें इसके बारे में कोई फोन कॉल आया।

पुलिस ने जताया डाटा चोरी कका संदेह

पुलिस ने संदेह जताया है कि जब बोनी कपूर अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे थे, तब किसी ने उनका डाटा चुरा लिया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि बोनी के खाते से जो पैसे निकाले गए हैं, वे गुरुग्राम की एक कंपनी के खाते में गए हैं। पुलिस छानबीन कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर  प्रोड्यूसर के खाते से यह फर्जीवाड़ा कैसे हुआ।

बोनी कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्क फ्रंट की बात करें तो बतौर प्रोड्यूसर बोनी की पिछली फिल्म 'जीत की जिद' थी, जो 2021 में OTT प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अमित साध, अमृता पुरी, सुशांत सिंह और अली गोनी की अहम भूमिका थी। बोनी के आने वाले प्रोजेक्ट्स में 'मिली' है, जिसमें जान्हवी कपूर, सनी कौशल और मनोज पाहवा महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे। इसके अलावा वे तमिल फिल्म 'वीरता विशेषम' बना रहे हैं, जिसमें राज बालाजी, सत्यराज, उर्वशी, अपर्णा बालामुरली जैसे एक्टर्स दिखाई देंगे। हिंदी में उनकी फिल्म 'मैदान' 3 जून को रिलीज होगी। अजय देवगन प्रियामणि और रुद्रनील स्टारर इस फिल्म का निर्देशन अमित रवींद्रनाथ ने किया है। इसके अलावा बोनी बतौर एक्टर एक अनाम फिल्म भी कर रहे हैं।

और पढ़ें...

58 साल के सुपरस्टार की प्रॉपर्टी कर देगी हैरान, बॉलीवुड एक्टर्स की फीस बराबर तो कर देता है बॉडीगार्ड्स पर खर्च

एम्बर हर्ड और जॉनी डेप ने कोर्ट में बताई फिजिकल रिलेशन की कहानी, आस्ट्रेलिया में बोतल से किया सेक्सुअली असॉल्ट

भेदभाव का शिकार हुईं प्रियंका चोपड़ा की 'बहन', बोलीं- दीपिका पादुकोण की वजह से डिजाइनर्स ने कपड़े नहीं दिए

शाहरुख खान के बंगले में लगे TV की कीमत सुन SHOCKED हुए लोग , बोले - इतने का तो हमारा पूरा घर होगा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts