अनुराग कश्यप ने Dobaaraa मूवी के बायकॉट करने की रखी मांग, देखें वजह

Published : Aug 08, 2022, 10:24 PM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 10:50 PM IST
अनुराग कश्यप ने   Dobaaraa मूवी के  बायकॉट करने की  रखी मांग, देखें वजह

सार

अनुराग कश्यप ने लोगों से अपनी आने वाली फिल्म दोबारा का बायकॉट करने की अपील करते देखा गया है । दरअसल इन दिनों कई फिल्मों का बहिष्कार किया जा रहा है, जिससे ये  फिल्में ट्रेंड कर रही हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क । एकता आर कपूर और अनुराग कश्यप ( Ektaa R Kapoor & Anurag Kashyap) की न्यू जनरेशन की थ्रिलर दो बारा जल्द रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को लेकर कोई ट्रेंड नहीं चल रहा है, इसकी टीस अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू को साल रही है । वहीं मोदी सरकार के खिलाफ खुलकर मुखालफत करने वाले अनुराग कश्यप भी सोशल मीडिया में उनकी फिल्म की चर्चा ना होने पर परेशान हैं। दोबारा के डायरेक्टर  अनुराग कश्यप ने लोगों से अपनी फिल्म का बायकॉट करने की अपील करते देखा गया है।

तापसी पन्नू- अनुराग कश्यप चाहते फिल्म का बायकॉट 
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी फिल्म दोबारा रिलीज के लिए तैयार है, इसके पहले डायरेक्टर को बायकॉट की ट्रेंड  के बारे में एक इंटरव्यु में अपने विचार शेयर करते हुए देखा गया था, उन्होंने कहा कि इस मामले में "मुझे लगता है कि मुझे छोड़ दिया गया है, यहां तक ​​​​कि मैं चाहता हूं कि मेरी फिल्म का बायकॉट करो, कृपया हमारी फिल्म का बहिष्कार करके ट्विटर पर हमारी फिल्म का ट्रेंड करवाएं। इस पर  तापसी पन्नू ने कहा, "हां कृपया दोबारा ट्रेंड का बहिष्कार करें, हम भी ट्विटर पर एक ट्रेंड लाना चाहते हैं"।

 

बायकॉट से फिल्मों को मिलता है अटेंशन
इस तरह के एक बयान के साथ, दोबारा के डायरेक्टर और एक्ट्रेस  की जोड़ी ने इस बात को हाइलाइट किया है कि कैसे इस तरह का ट्रेंड किसी न किसी तरह से फिल्म को प्रॉफिट दिलाता है। उन्होंने कहा कि  बी-टाउन ने सोशल मीडिया पर लगातार किसी न किसी वजह से फिल्मों का बायकॉट करने का ट्रेंड देखा है, फिल्मों के बहिष्कार करने की आदतों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस वजह से ये फिल्में लोगों का अटेंशन पा जाती हैं।

दोबारा मूवी के बारे में कहा जा रहा है ये एक तरह की नईथ्रिलर मूवी है। हालांकि फिल्म का सब्जेक्ट बदलने से इसके फ्लॉप होने का भीखतरा मंडरा रहा है। हालांकि निर्देशक-निर्माता ने मूवी को लेकर बड़ी रिस्क लिया है। 

और पढ़ें...

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

SRK और एटली का नया प्रोजेक्ट? Jawan 2 पर भी आ गई अपडेट
क्या Arijit Singh करने जा रहे बंगाल में ये काम? क्यों लगाई जा रहीं अटकलें