आमिर और अक्षय की फिल्मों पर तंज कसते हुए तापसी पन्नू ने दिया यह बड़ा बयान

Published : Aug 08, 2022, 07:34 PM IST
आमिर और अक्षय की फिल्मों पर तंज कसते हुए तापसी पन्नू ने दिया यह बड़ा बयान

सार

एक्ट्रेस तापसी पन्न की अगली फिल्म 'दोबारा' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल ही में एक्ट्रेस ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर खान और अक्षय कुमार पर तंज कसते हुए बड़ा बयान दिया है। इस खबर में जानिए तापसी ने क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क. इस हफ्ते यानि 11 अगस्त को आमिर खान और अक्षय कुमार की फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। जहां एक तरफ आमिर अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' लेकर आ रहे हैं, वहीं अक्षय अपनी फिल्म 'रक्षा बंधन' के साथ उनकी फिल्म से क्लैश करेंगे। इन दोनों ही फिल्मों के रिलीज होने के बाद अगले हफ्ते यानि 19 अगस्त को तापसी पन्नू अपनी फिल्म 'दोबारा' को बड़े परदे पर लेकर आएंगी। इन दिनों इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी तापसी ने दोनों ही कलाकारों और उनकी फिल्मों पर तंज कसते हुए एक बड़ा बयान दिया है। 

अपनी फिल्म का बायकॉट करवाना चाहती हैं तापसी
हाल ही में फिल्म 'दोबारा' के प्रामोशन के दौरान तापसी पन्नू और फिल्म 'दोबारा' के निर्देशक अनुराग कश्यप से कई तरह के सवाल पूछे गए। इसी दौरान जब दोनों से पूछा गया कि वे आमिर खान और अक्षय कुमार की बायकॉट होती फिल्मों को किस तरह से देखते हैं? क्या उन्हें इसे लेकर डर नहीं लगता? इस पर जवाब देते हुए तापसी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, 'प्लीज सभी लोग हमारी फिल्म 'दोबारा' का भी बायकॉट कीजिए। अगर आमिर खान और अक्षय कुमार  बायकॉट हो सकते हैं तो मैं भी इस लीग में शामिल होना चाहती हूं।' वहीं इस मामले पर अनुराग बोले, 'मैं चाहता हूं कि ट्विटर पर '#BoycottKashyap' भी ट्रेंड हो।' 

कई फिल्में का हो रहा है बाहिष्कार
बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की हर दूसरी फिल्म का बायकॉट किया जा रहा है। इससे पहले रिलीज हुई अक्षय कुमार की 'सम्राट पृथ्वीराज' और रणबीर कपूर की 'शमशेरा' को भी इस बायकॉट से काफी नुकसान हुआ था। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर #Boycottlaalsinghchaddha और #boycottrakshabandhan भी ट्रेंड कर रहा है। ऐसे में तापसी भी चाहती हैं कि उनकी फिल्में बायकॉट हों और इसके बारे में चर्चा की जाए।

19 अगस्त को होगी रिलीज
बात करें इस फिल्म की तो 'दोबारा' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुराग कश्यप ने किया है। यह 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्माण शोभा कपूर और एकता कपूर की कल्ट मूवीज द्वारा किया जा रहा है। यह स्पैनिश फिल्म 'मिरेज' की रीमेक है।
 
और पढ़ें...

टूटते रिश्ते को बचाने में लगे सुष्मिता सेन के भाई राजीव, पत्नी के साथ दिखे रोमांटिक

'Samबहादुर' के सेट से मेकर्स ने शेयर किया वीडियो, तस्वीरों में देखें विकी और फातिमा के लुक की झलक

Delhi Crime 2 Trailer: कच्छा-बनियान गैंग का पर्दाफाश करेंगी डीसीपी वर्तिका, सस्पेंस से भरपूर है ट्रेलर

ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में प्रियंका ने शेयर किया हेयरकेयर वीडियो, फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

क्या Arijit Singh करने जा रहे बंगाल में ये काम? क्यों लगाई जा रहीं अटकलें
Sunny Deol को बड़ा झटका, बंद हुई 2 बिग बजट फिल्में-एक में थे 3 धुरंधर सुपरस्टार