सार
एक्ट्रेस शेफाली शाह स्टारर वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम' के दूसरे सीजन का ट्रेलर सोमवार को रिलीज हुआ। यह शो 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा और इसकी सीजन की कहानी देश की राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों पर होने वाले क्राइम पर बेस्ड है। देखें ट्रेलर...
एंटरटेनमेंट डेस्क. 3 साल पहले 2019 में रिलीज हुई नेटफ्लिक्स (Netflix) की पॉपुलर क्राइम ड्रामा सीरीज 'दिल्ली क्राइम' (Delhi Crime) की कहानी दिल्ली में हुए निर्भया गैंग रेप केस पर आधारित थीं। इस सीरीज को दर्शकों ने बेहद सराहा था। अब सोमवार को मेकर्स ने इस सीरीज के दूसरे सीजन 'दिल्ली क्राइम 2' (Delhi Crime 2) का ट्रेलर रिलीज किया है। इस सीजन में एक बार फिर से एक्टर शेफाली शाह (Shefali Shah) डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी का रोल प्ले करते हुए नजर आएंगी। शो का सेकंड सीजन देश की राजधानी दिल्ली में वरिष्ठ नागरिकों (Senior citizens) पर होने वाले क्राइम पर बेस्ड है।
ट्रेलर में हैं कई ट्विस्ट एंड टर्न्स
सोमवार को रिलीज हुए इस 2 मिनट के ट्रेलर में राजधानी दिल्ली में सक्रिय एक कच्छा बनियान गैंग के बारे में दिखाया गई है जो सीनियर सिटीजंस की हत्या कर रही है। ट्विस्ट, टर्न्स और सस्पेंस से भरा हुआ यह ट्रेलर आपको याद दिलाएगा कि किस तरह से डीसीपी वर्तिका और उनकी पूरी टीम ने पिछले सीजन में मुश्किल केस को भी अपनी होशियारी से सॉल्व किया था। देखें ट्रेलर
ट्रेलर को मिल रही खूब तारीफ
सीजन 2 के ट्रेलर को दर्शकों ने बेहद पसंद किया है। कुछ ही घंटों में इसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने पसंद किया है। ट्रेलर देखने की बाद कई लोगों ने कमेंट कर इसकी तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, 'शेफाली के एक्सप्रेशन उनकी आंखों में नजर आते हैं। वह वाकई बहुत ही कमाल एक्ट्रेस हैं।' वहीं एक अन्यू यूजर ने लिखा, 'सीजन 2 का तीन साल से इंतजार कर रहा हूं। और इसका ट्रेलर बेहद दमदार है।'
यह सीजन भी रियल लाइफ इंसीडेंट्स पर बेस्ड है
ट्रेलर में आगे दिखाया गया है कि यह कच्छा बनियान गैंग रॉड, हथौड़े और चाकू की मदद से बुजुर्गों की निर्मम हत्या कर रही है। माना जा रहा है कि सीरीज का यह सीजन भी पिछले सीजन की तरह ही दिल्ली एनसीआर में होने वाली भयानक अपराधिक घटनाओं पर आधारित है। वहीं इसमें 1987 से देश के कई भागों में एक्टिव चड्डी-बनियान गैंग से भी थोड़ा रेफरेंस लिया गया है।
ये कलाकार भी आएंगे नजर
बात करें इस सीजन की तो इसकी कहानी मयंक तिवारी, शुभ्र स्वरूप और इंशिया मिर्जा ने साथ मिलकर लिखी है। वहीं डायलॉग्स विराट बसोया और संयुक्ता चावला शेख द्वारा लिखे गए हैं। शेफाली शाह के अलावा इस सीरीज में रसिका दुग्गल (Rasika Duggal), राजेश तैलंग (Rajesh Telang), आदिल हुसैन (Adil Hussain), अनुराग अरोरा, सिद्धार्थ भारद्वाज और गोपाल दत्त जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।
और पढ़ें...
ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी में प्रियंका ने शेयर किया हेयरकेयर वीडियो, फ्लॉन्ट की टोन्ड बॉडी
अस्पताल में भर्ती उर्फी जावेद की पहली फोटो आई सामने, खाने को देखते ही बुरा मुंह बनाया
5 PHOTOS में देखें आखिर ऐसा क्या पहन लिया दिशा पाटनी ने कि भड़क गए लोग, करने लगे भद्दे कमेंट्स