BR Chopra का बिक गया घर, मुंबई में 25,000 वर्ग फुट का बंगला 183 करोड़ में बिका , देखें किसने खरीदा

बीआर चोपड़ा का बंगला तकरीबन 25,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, यह फिल्म निर्माता का पुश्तैनी घर था। इस बड़े बंगले को रहेजा कॉर्प ने ₹182.76 करोड़ में खरीदा है ।  कंपनी ने पंजीकरण के लिए 11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क।  फिल्म निर्माता और निर्देशक बीआर चोपड़ा का मुंबई वाला घर बिक गया है। मुंबई के पॉश इलाके जुहू में स्थित है, इस संपत्ति को 183 करोड़ रुपये में बेचा गया है। बीआर चोपड़ा का 2008 में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया था। 

फिल्म निर्माता को सामाजिक मुद्दों और समस्याओं को उजागर करने वाली ऑफबीट कहानियों पर फिल्म बनाने के लिए  जाना जाता था। उनकी कुछ फिल्में धूल का फूल ( Dhool Ka Phool 1959) , वक्त (Waqt 1965) और नया दौर (Naya Daur 1957), कानून ( Kanoon 1958), हमराज (Humraz 1967), इंसाफ का तराजू ( Insaf Ka Tarazu1980) और निकाह (Nikah 1982) हैं।

Latest Videos

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीआर चोपड़ा का बंगला तकरीबन 25,000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है, यह फिल्म निर्माता का पुश्तैनी घर था। इस बड़े बंगले को रहेजा कॉर्प ने ₹182.76 करोड़ में खरीदा है ।  कंपनी ने पंजीकरण के लिए 11 करोड़ की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है।

इस कंपनी ने खरीदी प्रॉपर्टी
के रहेजा कॉर्प ( K Raheja Corp) ने रेणु चोपड़ा ( Renu Chopra) से संपत्ति का अधिग्रहण किया, जो बीआर चोपड़ा की बहू और दिवंगत फिल्म निर्माता रवि चोपड़ा की पत्नी हैं। संपत्ति डेवलपर्स कथित तौर पर वहां एक प्रीमियम आवासीय परियोजना (premium residential project ) बनाने की योजना बना रहे हैं। बी आर चोपड़ा का ये आलीशान बंगला सी प्रिंसेस होटल के सामने है, जहां से बीआर चोपड़ा अपना कारोबार करते थे। एक समय ये बंगला मुंबई की टॉप प्रापर्टी में गिना जाता था। इस बंगले में बड़े - बड़े एक्टर बीआर चोपड़ा से मिलने के लिए लाइन लगाए खड़े रहते थे। फिल्म निर्माता सफलता की गारंटी माने जाते थे।  

पत्रकार से डायरेक्टर बने बीआर चोपड़ा 
बलदेव राज चोपड़ा का जन्म 22 अप्रैल 1914 को  अविभाजित पंजाब में हुआ था।  फिल्मों में रुचि होने के चलते उन्होंने ग्लैमरस लाइफ से जुड़ी पत्रकारिता शुरू की थी। हिंदुस्तान के विभाजन के बाद वे पहले दिल्ली और फिर मुंबई चले गए। उन्होंने सिने हेराल्ड जर्नल के लिए फिल्म समीक्षाएँ लिखकर अपने करियर की शुरुआत की।

नया दौर मूवी हुई सुपरहिट
1949 में, उन्होंने अपनी पहली फिल्म Karwat का निर्माण शुरू किया था। ये मूवी  दुर्भाग्य से फ्लॉप हो गई। 1951 में, उन्होंने फिल्म अफसाना के निर्माता और निर्देशक के रूप में फिर से अपनी किस्मत आजमाई, जो बॉक्स ऑफिस पर एक मेगा हिट साबित हुई। 1955 में उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस बीआर फिल्म्स बनाया। इस प्रोडक्शन हाउस के लिए उनकी पहली फिल्म नया दौर बेहद सफल रही थी।

ये भी पढ़ें
बोल्ड दिखने के चक्कर में निया शर्मा ने खोले पैंट के बटन तो लगी क्लास, लोग बोले- वाहियात फैशन सेंस 

रियल लाइफ में बेहद हॉट है मिथुन चक्रवर्ती की बहू, कभी एक वजह से झमेले में पड़ गई थी शादी, PHOTOS

21 साल का हुआ बॉबी देओल का बेटा, PHOTOS में देखें पापा से कहीं ज्यादा हैंडसम और स्मार्ट है आर्यमन

21 साल बाद ऐसे दिखने लगे 'लगान' के लाखा-कचरा और भूरा,  गौरी को अब पहचानना मुश्किल, 3 छोड़ चुके दुनिया

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार