Brahmastra ने 2 दिन में कमाए 160 करोड़, तीसरे दिन तोड़ेंगी सलमान-शाहरुख़ जैसे कई स्टार्स के रिकॉर्ड

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' ने अकेले भारत में 77 करोड़ रुपए के आसपास का कलेक्शन किया है। अनुमान है कि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तीसरे दिन 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Gagan Gurjar | Published : Sep 11, 2022 1:00 PM IST / Updated: Sep 11 2022, 06:33 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'ब्रह्मास्त्र पार्ट वन : शिवा' (Brahmāstra: Part One – Shiva) बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धमाकेदार कमाई कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) स्टारर इस फिल्म ने दो दिन में दुनियाभर में 160 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया। फिल्म के निर्माता करन जौहर (Karan Johar) ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए लिखा है, "रोशनी तेज चमकती है। दर्शकों के अपार प्रेम के लिए उनका आभारी हूं।"

तीसरे दिन टूटेगा कई स्टार का रिकॉर्ड

अगर करन जौहर द्वारा दिखाया गया आंकड़ा सही है तो फिल्म ने दूसरे दिन दुनियाभर में लगभग 85 करोड़ रुपए कमाए हैं। पहले दिन इस फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 75 करोड़ रुपए रहा था। अगर करन जौहर के आंकड़े सही हैं और फिल्म की कमाई की रफ़्तार यही रहती है तो यह फिल्म तीसरे दिन यानी रविवार का कलेक्शन आने के बाद निश्चित तौर पर कई बॉलीवुड फिल्मों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पछाड़ देगी। इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख़ खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह, सुशांत सिंह राजपूत, आलिया भट्ट, वरुण धवन, ऋतिक रोशन और अजय देवगन जैसे स्टार्स की फ़िल्में शामिल हैं। अगर फिल्म रविवार को वर्ल्डवाइड 80-90 करोड़ रुपए कमाती है, जैसा कि दो दिन का ट्रेंड इशारा कर रहा है तो फिल्म का दुनियाभर में तीन दिन का कलेक्शन लगभग 240-250 करोड़ रुपए हो जाएगा। 

इन फिल्मों को पछाड़ेगी 'ब्रह्मास्त्र''

बॉलीवुड फिल्मों का पिछले सालों का रिकॉर्ड देखें तो कंगना रनोट स्टारर 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स',  सलमान खान स्टारर 'बॉडीगार्ड, 'दबंग 3', 'दबंग', 'ट्यूबलाइट',  रणबीर कपूर स्टारर 'ऐ दिल है मुश्किल', रणवीर सिंह स्टारर 'गली बॉय', आयुष्मान खुराना स्टारर 'बधाई हो', अजय देवगन, अनिल कपूर स्टारर 'टोटल धमाल', रानी मुखर्जी स्टारर 'हिचकी', अक्षय कुमार स्टारर 'रुस्तम', 'एयरलिफ्ट', 'केसरी', 'राउडी राठौड़', अजय देवगन स्टारर 'सिंघम रिटर्न्स', ऋतिक रोशन स्टारर 'सुपर 30', शाहरुख़ खान स्टारर 'जब तक है जान', 'रा-वन', 'डॉन 2', 'माय नेम इज खान', वरुण धवन स्टारर 'जुड़वां 2', आलिया भट्ट स्टारर 'गंगूबाई काठियावाड़ी' सुशांत सिंह राजपूत स्टारर 'छिछोरे' और रणवीर सिंह स्टारर 'राम लीला' रणबीर कपूर स्टारर 'ब्रह्मास्त्र' से पिछड़ती नजर आती हैं। IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक़, ऐसा है इन फिल्मों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन: - 

फिल्मवर्ल्डवाइड कलेक्शन
राउडी राठौड़200 करोड़ रुपए
माय नेम इज खान200.6 करोड़ रुपए
डॉन 2201.2 करोड़ रुपए
राम लीला202 करोड़ रुपए
केसरी202 करोड़ रुपए
छिछोरे203.7 करोड़ रुपए
गंगूबाई काठियावाड़ी203.9 करोड़ रुपए
जुड़वां 2205.5 करोड़ रुपए
रा-वन209 करोड़ रुपए
सुपर 30209.1 करोड़ रुपए
एयरलिफ्ट210 करोड़ रुपए
सिंघम रिटर्न्स212 करोड़ रुपए
ट्यूबलाइट214 करोड़ रुपए
रुस्तम214 करोड़ रुपए
हिचकी215 करोड़ रुपए
दबंग215 करोड़ रुपए
दबंग 3219 करोड़ रुपए
टोटल धमाल222 करोड़ रुपए
बधाई हो225 करोड़ रुपए
गली बॉय229 करोड़ रुपए
ऐ दिल है मुश्किल230 करोड़ रुपए
बॉडीगार्ड234 करोड़ रुपए
तनु वेड्स मनु रिटर्न्स243 करोड़ रुपए

और पढ़ें...

उर्फी जावेद ने पहनी दिल तोड़ने वाली ड्रेस, लोग बोले- आ गई बिना कपड़ों वाली चुड़ैल

उर्वशी रौतेला की घनघोर बेइज्जती! जिस पाकिस्तानी क्रिकेटर का वीडियो शेयर किया, उसने ही पूछा- वो कौन हैं?

जेल से बाहर आए KRK का पहला ट्वीट- मैं बदला लेने वापस आ गया हूं, लोगों ने कहा- ब्रह्मास्त्र का REVIEW दो

दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह

 

Read more Articles on
Share this article
click me!