सार

कमाल राशिद खान उर्फ़ केआरके फिल्म प्रोड्यूसर और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक हैं। बॉलीवुड फिल्मों के लिए उनके द्वारा किए गए रिव्यू काफी पसंद किए जाते हैं। 'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज से कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई पुलिस ने अरेस्ट किया था और 9 सितम्बर को जिस दिन यह फिल्म रिलीज हुई, उस दिन उन्हें जमानत मिली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 9 दिन तक जेल में रहने के बाद जमानत पर रिहा हुए कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ़ केआरके (KRK) ने ट्विटर पर पहली पोस्ट डाली है। इसमें उन्होंने संकेत दिया है कि वे उनके साथ जो हुआ, उसका बदला लेंगे। कमाल राशिद खान ने एंग्री इमोजी के साथ ट्विटर पर लिखा है, "मैं बदला लेने के लिए वापस आ गया हूं।" उनके फॉलोअर्स ट्विटर पर ना सिर्फ उनका स्वागत कर रहे हैं, बल्कि उनसे हालिया रिलीज फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का रिव्यू करने और इसकी कमाई की सही जानकारी रखने की गुजारिश भी कर रहे हैं।

लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

केआरके के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा है, "लेट पधारे महाशय, ब्रह्मास्त्र पहले ही हिट हो गई।"

एक यूजर ने लिखा है, " जल्दी रिव्यू डालो सर। ये लोग 'ब्रह्मास्त्र' का फेक फिगर देके लोगों को गुमराह कर रहे हैं। जब फिल्म कोई देखने जा ही नहीं रहा तो कमाई कैसे हुई? बहुत बड़ा झूठ मीडिया बोल रहा है। नंगा कर दो आप इन सभी को। अब इंतजार नहीं। सभी को इंतजार है आपके वीडियो का।"

एक यूजर ने लिखा है, "प्लीज हमें 'ब्रह्मास्त्र' के बॉक्स ऑफिस की रियलिटी बताइए।जब आप दूर थे, चूहे खेल रहे थे। सब लोग मिलकर जनता को उल्लू बना रहे हैं।"

लोगों ने ऐसे मीम्स भी शेयर किए

29 अगस्त को हुई थी गिरफ्तारी

केआरके को 29 अगस्त को मुंबई पुलिस ने 2020 के उन ट्वीट को लेकर गिरफ्तार किया था, जिनमें उन्होंने दावा किया था कि वे पहले से जानते थे कि ऋषि कपूर और इरफ़ान खान का निधन हो जाएगा। 29 अगस्त को हुई गिरफ़्तारी के कुछ दिन बाद ही उन्हें 2021 में एक फिटनेस ट्रेनर के साथ छेड़छाड़ के आरोप में अरेस्ट किया गया था। हालांकि, 9 सितम्बर को उन्हें जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया।

बेटे ने बताया था जान को ख़तरा

जिस दिन केआरके की जेल से रिहाई हुई, उस दिन उनके ट्विटर हैंडल से दो ट्वीट हुए थे, जिनेमें उनके बेटे फैजल ने उनकी जान को ख़तरा बताया था। फैजल ने दावा किया था कि मुंबई में कोई केआरके को मारना चाहता है। उसने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा था कि वह और उसकी बहन अपने पापा के बगैर नहीं जी सकते। फैजल ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा था कि वे नहीं चाहते कि उनके पिता सुशांत सिंह राजपूत की तरह दुनिया को अलविदा कहें। हालांकि, उस वक्त कई लोगों ने कयास लगाए थे कि बेटे के नाम से ये ट्वीट खुद केआरके ने ही किए थे।

और पढ़ें...

दो बार घर बसा चुकीं श्वेता तिवारी की 21 साल की बेटी को सलाह- 'शादी मत करना', खुद बताई इसकी वजह

कोई 5 साल चली तो कोई 27 साल से चल रही, बॉलीवुड की इन 10 फिल्मों ने बनाया सिनेमाघरों में रिकॉर्ड

शाहरुख़ खान ने 10 साल में इन 7 फिल्मों में किया का कैमियो, कोई डिजास्टर तो कोई फ्लॉप साबित हुई

BRAHMĀSTRA: रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग के बाद भी 9 फिल्मों से पिछड़ी 'ब्रह्मास्त्र'

बदनाम कहानियां : सड़क पर पड़ी मिली थी सुपरस्टार्स की यह हीरोइन, SEX के धंधे में ऐसी फंसी कि AIDS से हुई थी मौत