- Home
- Entertianment
- South Cinema
- बदनाम कहानियां: SEX के दलदल में बुरी तरह फंसी थी यह एक्ट्रेस, AIDS से हुई थी मौत
बदनाम कहानियां: SEX के दलदल में बुरी तरह फंसी थी यह एक्ट्रेस, AIDS से हुई थी मौत
एंटरटेनमेंट डेस्क. ग्लैमर की दुनिया बाहर से जितनी चकाचौंध से भरी दिखाई देती है, अंदर से उतनी ही काली है। यहां के कई ऐसे पहलू हैं, जो अक्सर आम लोगों कीई आंख से छुपे रहते हैं। मसलन, यहां एक ऐसा वक्त भी आया था, जब एक एक्ट्रेस को सेक्स के दलदल में धकेल दिया था। हालात ऐसे बन गए थे कि एक्ट्रेस को एड्स हो गया था और अंत में उसकी मौत ऐसे हाल में हुई, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा। 'ग्लैमर वर्ल्ड की बदनाम कहानियां' में आज हम आपको इसी एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं...
- FB
- TW
- Linkdin
)
इस एक्ट्रेस का नाम था निशा नूर। 18 सितम्बर 1962 को जन्मी निशा को मुख्यरूप में तमिल और मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कुछ तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया था।80 के दशक में एक्ट्रेस को इतनी पॉपुलैरिटी मिली कि वह फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बनने लगी थी।
निशा ने अपने फ़िल्मी करियर में बालाचंद्रन, विशु और चन्द्रशेखर जैसे नामी डायरेक्टर्स के साथ काम किया था। उन्होंने जिन एक्टर्स के साथ पर्दे पर रोमांस किया, उनमें सुपरस्टार रजनीकांत और कमल हासन भी शामिल हैं। हालांकि, जितनी तेजी से निशा चमकता सितारा बनकर उभरीं, उतनी ही तेजी से फिल्म इंडस्ट्री से गायब भी हो गईं। सालों तक उनका कोई पता नहीं चला।
कहा जाता है कि किसी फिल्म प्रोड्यूसर ने निशा को देह व्यापार के धंधे में धकेल दिया था। इसके बाद निशा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी। हालांकि, इन ख़बरों की कभी पुष्टि नहीं हुई और ना ही इस बारे में कोई सबूत कभी सामने आए।
निशा के आर्थिक हालात दिन-ब-दिन बदतर होते गए। कोई उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था। देखते ही देखते यह चमकता सितारा आंखों से ओझल हो गया।
बताया जाता है कि सालों बाद निशा को एक दरगाह के बाहर सड़क पर पड़ी पाया गया था। उनका शरीर कंकाल की तरह हो गया था और उस पर कीड़े रेंग रहे थे। लोग उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे थे।
तमिल एनजीओ और राजनीति संगठन मुस्लिम मुनेट्टा कड़गम ने जब उन्हें इस हाल में देखा तो पुलिस को खबर की। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पता चला कि उन्हें एड्स है। हालांकि, खुद निशा भी इस बात से अनजान थीं। 2007 में अस्पताल में एक्ट्रेस का निधन हो गया।
और पढ़ें...
इस फिल्म में दिखाया गया था सबसे लंबा रेप सीन, पर्दे पर पार हुई थी वहशीपन और दरिंदगी की हद
बॉलीवुड के 9 सबसे महंगे तलाक, कोई 380 करोड़ रुपए तो कोई 50 करोड़ रुपए पर हुआ सेटल
जब SEX, रेप और KISS सीन में बहके 9 एक्टर्स ने खोया कंट्रोल, एक ने तो एक्ट्रेस की ड्रेस तक उतार दी थी