ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का लुक देख दहल जाएंगे,'अंधेरों की रानी'की पहली झलक आई सामने

Published : Jun 14, 2022, 10:12 AM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 11:36 PM IST
ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय का लुक देख दहल जाएंगे,'अंधेरों की रानी'की पहली झलक आई सामने

सार

 mouni roy in brahmastra: अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर बुधवार यानी 15 जून को रिलीज होने वाला है। इस मूवी में मौनी रॉय जुनून का किरदार निभा रही हैं। उनका पहला लुक सामने आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क.ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) की अदाकारा  मौनी रॉय (Mouni Roy) का मोशन पोस्टर निर्देशक अयान मुखर्जी ने मंगलवार को जारी किया।जिसमें निर्देशक ने उन्हें 'फिल्म में सरप्राइज पैकेज' बताया। अयान ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर जारी करते हुए मौनी के किरदार के ना का खुलासा किया। मूवी में उनका नाम जुनून है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्म में उनका किरदार सरप्राइज पैकेज होगा।

अयान मुखर्जी ने मौनी रॉय का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए लिखा,'मुझे लगता है कि ब्रह्मास्त्र को देखने के बाद मौनी की बतौर जुनून परफॉर्मेंस पसंद करेंगे। मौनी जो भगवान शिव पर विश्वास करती हैं वह ब्रह्मास्त्र को अच्छे से समझती हैं। उन्होंने अपना पार्ट बहुत अच्छे से किया।'

मौनी रॉय फिल्म में सरप्राइज पैकेज होंगी

अयान ने आगे लिखा,' मेरी उनके साथ पहली मुलाकात जब हुई तो मैंने उन्हें स्पेशल अपीयरेंस के लिए कहा। फिर उन्होंने हमारे साथ पहले दिन से लेकर लास्ट शेड्यूल तक शूट किया, और वास्तव में, यह फिल्म में एक सरप्राइज पैकेज है!'

15 जून को रिलीज होगा ट्रेलर

पोस्टर में मौनी रॉय का लुक देखकर लगता है कि इस मूवी के जरिए वो बॉलीवुड में अलग पहचान कामय कर लेंगी। बता दें कि ब्रह्मास्त्र ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया जाएगा। बता दें कि दर्शकों अभी तक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का मोशन पिक्चर और गाने का छोटा हिस्सा देखा है। लेकिन मूवी का ट्रेलर देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

तीन पार्ट में आएगी मूवी

अयान मुखर्जी ने इस फिल्म को लेकर बताया कि यह मूवी पिछले 9 सालों से बन रही है। मूवी की शूटिंग पांच साल पहले शुरू हुई थी। इसे तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा। फिल्म सिनेमाघरों में 9 सितंबर (brahmastra release date) को दस्तक देने वाली है। ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट , मौनी रॉय के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन दिखाई देंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में शाहरुख खान (brahmastra shahrukh khan) की स्पेशल एंट्री होगी।

और पढ़ें:

पति अनुपम खेर से दोगुना अमीर हैं किरण खेर, कुल संपत्ति जान हैरान रह जाएंगे आप

इस गुमनाम एक्टर की वजह से शाहरुख खान बने सुपरस्टार, 3 मूवी छोड़ किंग खान को आगे बढ़ने का दिया था मौका

ऋषभ पंत से ब्रेकअप के बाद भी उर्वशी रौतेला का नहीं छूट रहा साथ,वीडियो देख हैरान रह जाएंगे आप

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Pathaan 2 Confirmed: शाहरुख खान फिर करेंगे धमाका, जानें स्पाई थ्रिलर की शूटिंग डिटेल
शाहरुख खान बेटी सुहाना को फिल्म 'किंग' के लिए दे रहे इस खास चीज की ट्रेनिंग