
मुंबई. ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) मूवी की रिलीज डेट सामने आ गई है। फैंस का इंतजार आखिरकार समाप्त हो गया है। फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) इस फिल्म पर पिछले दो सालों से काम कर रहे हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पहली बार स्क्रीन पर रोमांस करते दिखाई देंगे। फिल्म की पहली झलक जल्द ही सामने आने वाली है। इससे पहले आलिया भट्ट और अयान मुखर्जी दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे पहुंचे। बंगला साहिब गुरुद्वारे में जाकर उन्होंने माथा टेका।
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। वो बंगला साहिब गुरुद्वारे क बाहर खड़े हो कर कुछ फोटोज क्लिक कराई हैं। एक्ट्रेस ने लाइट ग्रीन कलर की सूट पहन रखी हैं। सिर पर दुपट्टा लपेटा हुआ है। वहीं अयान मुखर्जी ने माथे पर केसरी रूमाल बांध रखा है। आलिया ने तस्वीर शेयर करके लिखा है, 'आशीर्वाद .. आभार .. प्रकाश।'
खत्म होने वाला फैंस का इंतजार
बता दें कि कोरोना महामारी के कारण इस फिल्म की शूटिंग काफी समय से रुकी पड़ी थी। जिसकी वजह से ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज डेट भी बार-बार आगे बढ़ाई जा रही थी। मेकर्स ने कई बार इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया लेकिन फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं होने के कारण डेट को पोस्टपोन किया गया। लेकिन अब फिल्म क्रिटिक तरन आदर्श (Taran Adarsh) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, '9 सितंबर 2022 को ब्रह्मास्त्र सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
धर्मा प्रोडक्शन्स की सबसे महंगी फिल्म है ये
अयान मुखर्जी की यह फिल्म 3 डी में पांच भाषाओं में रिलीज होगी। हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में मूवी रिलीज होगी। स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय नजर आने वाले हैं। फिल्म करण जौहर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये फिल्म धर्मा प्रोडक्शन्स की अब तक की सबसे महंगी फिल्म है।
और पढ़ें:
वरमाला से लेकर, सिंदूर और 7 फेर तक... राजकुमारी की तरह सजीं Ankita, देखें शादी का पूरा Album
Salman Khan के 10 साल के भतीजे योहान को हुआ कोरोना, मम्मी सीमा खान भी है कोविड 19 की शिकार
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।