
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir kapoor-Alia bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) का नया टीजर 31 मई को रिलीज किया जा चुका है। इस टीजर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), मौनी रॉय (Mouni Roy) और नागार्जुन (Nagarjun) का फर्स्ट लुक नजर आया। इन सबके बीच एक और नाम की चर्चा हो रही जिसे टीजर में देखा गया है। वो नाम शाहरुख खान (Shah rukh khan) का है। कहा जा रहा है कि वो इस मूवी में कैमियो करने वाले हैं।
टीजर में एक जगह पर लंबे बालों वाला एक शख्स दिखाई दे रहा है जो पत्थर के सामने खड़ा है। पत्थर पर लाल रंग का चमकता हुआ त्रिशूल बना है। शख्स भी हाथ में त्रिशूल लेकर खड़ा है। इसके अलावा भी उसके आसपास कुछ और चीजें दिखाई दे रही है। लंबे बालों और कद काठी देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि वो शाहरुख खान हैं। सोशल मीडिया यूजर सुपरहीरो के कैरेक्टर में शाहरुख खान को देख रहे हैं। अगर आपने अभी तक टीजर को नहीं देखा है तो यहां देखिए और अनुमान लगाइए कि वो शख्स कौन हो सकता है...
शाहरुख खान मूवी में वैज्ञानिक के रोल में होंगे!
वही, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी में शाहरुख खान वैज्ञानिक की भूमिका में दिखाई देंगे। वह अपने आसपास के संसाधन से पावरफुल एनर्जी बनाने की दिशा में काम करेंगे। अब इसमें कितनी सच्चाई है वो तो मूवी रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। मेकर्स ने इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दी है।
9 सितंबर को मूवी रिलीज होगी
फिल्म 9 सितंबर 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।इससे पहले रणबीर कपूर, अयान मुखर्जी फिल्म के प्रमोशन में जुट गए हैं। 31 मई को रणबीर कपूर, एसएस राजामौली (SS Rajamouli) और अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र को प्रमोट करने के लिए विशाखापट्नम गए हुए थे। जहां उनका शानदार स्वागत किया गया।
और पढ़ें:
उर्फी जावेद ने फिर लगाया बोल्डनेस का तड़का, दिए ऐसे-ऐसे पोज, 6 PHOTOS में देखें मोस्ट ग्लैमरस लुक
करण वी ग्रोवर ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, सफेद लहंगे में जंच रही थी दुल्हन, देखें वेडिंग एलबम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।