
एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले कई सालों से रणबीर कपूर (Ranbir kapoor) और आलिया भट्ट (Alia bhatt) के फैंस 'ब्रह्मास्त्र' (brahmstra) मूवी का इंतजार कर रहे हैं। 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर 15 जून को रिलीज किया गया। जिसे देखते ही लोगों के अंदर मूवी को देखने की और बेचैनी बढ़ गई है। सोशल मीडिया पर तो इस मूवी को लेकर तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। लोग इसे ब्लॉकबस्टर मूवी बता रहे हैं। मूवी के स्टारकास्ट समेत मेकर्स ने इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जारी किया है।
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर शिवा के रोल में जहां शक्तियों से लैंस नजर आएंगे। वहीं, आलिया भट्ट ईशा के रोल में दिखाई देंगी। जो हर पल अपने रणबीर के साथ नजर आएंगी। वहीं, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन का रोल भी लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। 'ब्रह्मास्त्र' पाने के लिए मौनी रॉय, अंधेरों की रानी बनकर लोगों को डराती दिखाई देंगी। ट्रेलर में जिस तरह वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है वो लोगों को हैरान करने वाला है। 2 मिनट 51 सेकंड के ट्रेलर को देखकर आप मूवी की कहानी का अंदाजा लगा सकते हैं।
मूवी को लोग बता रहे हैं सुपरहिट
आलिय भट्ट, करण जौहर, अयान मुखर्जी, मौनी रॉय समेत मूवी से जुड़े लोगों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्रेलर रिलीज किया है। रिएक्शन बॉक्स में सबने इस मूवी की तारीफ की है। कुछ तो रिलीज से पहले ही 'ब्रह्मास्त्र' को ब्लॉकबस्टर बता दिया है। आलिया की मां सोनी राजदान भी ट्रेलर देखकर प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने मूवी को आश्चर्यजनक बताया है। आप भी कुछ लोगों का रिएक्शन यहां देखिए।
9 सितंबर को रिलीज होगी मूवी
बता दें कि अयान मुखर्जी को 'ब्रह्मास्त्र' बनाने में करीब 10 साल का वक्त लग गया है। मूवी को तीन पार्ट में रिलीज किया जाएगा। 9 सितंबर 2022 को फिल्म (brahmstra release date)पहला पार्ट रिलीज होगा। पहली बार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे। गौरतलब है कि इस मूवी के दौरान ही दोनों के बीच प्यार का बीज पनपा था। मूवी के पूरा होने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
और पढ़ें:
सुरैया को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे देव आनंद, बाद में क्यों फूट-फूट कर रोए सदाबहार एक्टर
बॉलीवुड की ये 8 एक्ट्रेसेस जिसने टॉपलेस फोटोशूट करके मचा दिया था बवाल, एक ने बिल्ली के साथ दिए पोज
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।