Brahmastra Trailer: सारे अस्त्रों के देवता की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र', रोमांटिक दिखे रणबीर-आलिया

Published : Jun 15, 2022, 09:46 AM ISTUpdated : Jun 15, 2022, 10:09 AM IST
Brahmastra Trailer: सारे अस्त्रों के देवता की कहानी है 'ब्रह्मास्त्र', रोमांटिक दिखे रणबीर-आलिया

सार

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है। सामने आया फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का ट्रेलर आज यानी 15 जून को रिलीज किया गया। सामने आया फिल्म का ट्रेलर काफी धमाकेदार है। इसमें रणबीर-आलिया के बीच जबदस्त रोमांटिक कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukerji) है। इसमें रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), नागार्जुन (Nagarjuna) और मौनी रॉय (Mouni Roy) भी लीड रोल में है। ये फिल्म इसी साल 9 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ट्रेलर के शुरुआत में बिग बी की आवाज सुनाई दे रही है। वे कहते है- जल, वायु, अग्नि प्राचीन काल से हमारे बीच कुछ ऐसी शक्तियां है, जो अस्त्रों में भरी हुई है। ये कहानी है सारे अस्त्रों के देवता ब्रह्मास्त्र की और एक ऐसे नौजवान की जो इस बात से अंजान है कि वो ब्रह्मास्त्र की किस्मत का सिकंदर है शिवा। 


कुछ ऐसा है ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र यानी महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें रोमांस के साथ थ्रीलर, एक्शन और सस्पेंस भरा हुआ है। फिल्म की कहानी शिवा यानी रणबीर कपूर के आसपास बुनी गई है, जिसके पास सुपरनैचुरल पावर है और इसके बारे में उसे खुद को भी नहीं पता है। शिवा की लव स्टोरी ईशा यानी आलिया भट्ट के साथ मुलाकात से शुरू होती है। और दोनों की रोमांटिक स्टोरी के बीच ही शिवा को अपनी पावर का आहसास होता है। आलिया ने फिल्म का ट्रेलर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो शेयर कर उन्होंने लिखा- हमारे दिल का टुकड़ा- ब्रह्मास्त्र। देखें 9 सितंबर को। 


वीएफएक्स का शानदार यूज
सामने आए ट्रेलर को कहा जा सकता है कि फिल्म ब्रह्मास्त्र में शानदार तरीके से वीएफएक्स का यूज किया गया है। बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग पिछले 5 साल से की जा रही थी। बीच में कोरोना लॉकडाउन के कारण इसपर ब्रेक भी लगाना पड़ा था। फिल्म को देश के साथ ही विदेशों की कई लोकेशन पर शूट किया गया है। ये फिल्म का पहला पार्ट है, इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही तैयार किया जाएगा। रणबीर-आलिया की ये पहली फिल्म है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए और इसी साल 14 अप्रैल को दोनों शादी के बंधन में बंधे। 

 

ये भी पढ़ें
Lagaan @21: पाकिस्तान से महज इतने किलोमीटर दूर खौफ के साए में बंजर जमीन पर शूट हुई थी फिल्म

बोल्ड-सेक्सी 'द फैमिली मैन' की जोया बनी इंटरनेट सेंसेशन, मचा रही ग्लैमरस लुक से सनसनी, PHOTOS

सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी वो 5 बातें जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो, 1 फैक्ट तो चौंका देगा सबको

कौन है वो TV एक्ट्रेस, जिसे 5 बार 'इश्कबाजी' में मिला धोखा, अब 43 की उम्र में 10 साल छोटे शख्स से की सगाई

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Akshaye Khanna का इन 6 हसीनाओं पर आ चुका है दिल, देखें अफेयर की लंबी लिस्ट
क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह