
एंटरटेनमेंट डेस्क, Varun Dhawan, Kiara Advani gorge on Vada pav : वरुण धवन और कियारा आडवाणी इन दिनों जल्द रिलीज़ होने वाली मूवी जुग-जुग जियो के प्रमोशन में बिजी हैं। दोनों अपनी इस फिल्मका जोरदार प्रचार कर रहे हैं। इस कॉमेडी-ड्रामा में वरुण और कियारा के पहली बार साथ दिखाई दे रहे हैं। इसमें अनिल कपूर और नीतू कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जुगजुग जियो की रिलीज के लिए पूरी टीम ने कमर कस रखी है। इसके सभी मुख्य कलाकार फिल्म को बढ़ावा देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच, वरुण और कियारा नई-नई तरकीबें भिड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बार उन्होंने एक रियल मुंबईकर बनकर दिखाया है।
मेट्रो में सफर की पिक्स हुई वायरल
वायरल पिक्स में, वरुण और कियारा (Varun and Kiara) को वड़ा पाव का आनंद लेते हुए देखा गया, वहीं दोनों ने एक मेट्रो में भी सवारी की है। वीडियो में भूल भुलैया 2 की एक्ट्रेस सफेद टैंक टॉप और काली जींस में शानदार दिख रही हैं। दूसरी ओर, वरुण गुलाबी टी-शर्ट और डेनिम जींस में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो इस बात का पता चलता है कि दोनों ने मेट्रो में सफर के दौरान वड़ा पाव का आनंद लिया था। दिलचस्प बात यह है कि मेट्रो की सवारी के दौरान उनके साथ अनिल कपूर ( Anil Kapoor) भी थे।
घरेलू मुद्दों पर कॉमेडी का तड़का
ये सब जुगत जुगजुग जियो मूवी के प्रमोशन के लिए की जा रही है। यह फिल्म शादी के बाद पैदा हुए मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती है । इसमें कॉमेडी का तड़का लगाया गया है। इसके अलावा, ट्रेलर में वरुण और कियारा की केमिस्ट्री ने पहले ही फैंस लुभाया है। इस मूवी का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।
24 जून को रिलीज होगी फिल्म
वहीं फिल्म के किरदार भी एक दूसरे की तारीफ करते नहीं थक रहे, पहले, वरुण ने भी कियारा की तारीफ में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने कहा था कि “हमने इस पूरी फिल्म को एक साथ पूरा किया है और यह बहुत अच्छा था। यह निश्चित रूप से एक बेहतरीन अनुभव रहा है।" बता दें कि जुगजुग जियो इसी साल 24 जून को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।