Hrithik Roshan ने सालों बाद साफ करा ली दाढ़ी, क्लीन शेव लुक पर कहा oops, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

Published : Jun 14, 2022, 07:04 PM ISTUpdated : Jun 14, 2022, 07:18 PM IST
Hrithik Roshan ने सालों बाद साफ करा ली दाढ़ी, क्लीन शेव लुक पर कहा oops, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

सार

Hrithik Roshan ने अपने दाढ़ी वाले लुक को अलविदा कह दिया है।  ऋतिक ने अपने लुक को फ्लॉन्ट करते हुए एक नया पोस्ट शेयर किया है। ऋतिक ने पिक को कैप्शन दिया था, "उफ़"। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan) एक ऐसे एक्टर हैं जो अपने फैंस को सरप्राइज देते रहते हैं।   वे अक्सर अपने काम से अपने दर्शकों को आश्चर्यचकित करते रहते हैं, एक्टर ने हाल ही में उस समय सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने फिल्म विक्रम वेधा ( movie Vikram Vedha) के रैप का ऐलान किया था।

इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि ऋतिक अपनी बियर्ड (दाढ़ी) वाले लुक को दिखाते हुए खुद की शानदार तस्वीरें शेयर की थी। उन्होंने अपने  inner Vedha को चैनलाइज़ किया था। लेकिन अब, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड फोकस में हैं, क्योंकि उन्होंने अपने दाढ़ी वाले लुक को अलविदा कह दिया है।  ऋतिक ने अपने लुक को फ्लॉन्ट करते हुए एक नया पोस्ट शेयर किया है।

क्लीन शेव लुक पर मचा हंगामा

इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए, ऋतिक ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, इसमें वह क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे थे। वे ग्रे कलर की टी-शर्ट पहने नजर आए और ब्लैक कैप के साथ लुक को पूरा किया। ऋतिक ने पिक को कैप्शन दिया था, "उफ़"। उनके इस नए लुक ने सभी को हैरत में डाल दिया और फैंस उनके क्लीन शेव लुक को खूब पसंद कर रहे हैं। कॉमेन्ट सेक्शन में  प्रीति जिंटा ने ऋतिक के लिए दिल का इमोजी लगाया है।  ऋतिक की चचेरी बहन पश्मीना रोशन उनके इस लुक से काफी हैरान थीं और उन्होंने कहा, "यह कौन ???" इस पर, ऋतिक ने मज़ाकिया जवाब देते हुए लिखा, “@pashminaroshan hahahaha vedha ka aaddha”।

.


कृष 4 में दीपिका पादुकोण के साथ करेंगे काम
ऋतिक रोशन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, ऋतिक वर्तमान में विक्रम वेधा की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें सैफ अली खान और राधिका आप्टे भी हैं । ये मूवी 30 सितंबर को रिलीज होने की उम्मीद है। यह तमिल की रीमेक है। एक्शन थ्रिलर विक्रम वेधा में आर माधवन और विजय सेतुपति ( R Madhavan and Vijay Sethupathi) ने अभिनय किया है। वहीं इसके अलावा, वह सिद्धार्थ आनंद की फाइटर में पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ कृष 4 में नज़र आएंगे।  

ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में इन 7 डायरेक्टर्स की फिल्में फोड़ेगी BO, चौथे नंबर वाले की मूवी का सबको इंतजार
Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई