Cannes के रेड कार्पेट पर व्हाइट वन शोल्डर गाउन में उर्वशी रौतेला ने लूटी महफ़िल, वायरल हो रहीं PHOTOS

उर्वशी रौतेला इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपनी तमिल डेब्यू फिल्म 'द लीजेंड' का पोस्टर लॉन्च करने पहुंची हैं। उनके इस साल कान्स के रेड कार्पेट पर पहला कदम रखने की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। 

rohan salodkar | Published : May 18, 2022 4:37 AM IST / Updated: May 18 2022, 10:17 AM IST

मुंबई. एक्ट्रेस और मॉडल उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने कान्स फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में शामिल होने के लिए फ्रांस में हैं। 28 साल की उर्वशी ने मंगलवार को कान्स फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर टोनी वार्ड कॉटर द्वारा असेम्बल किए स्टनिंग वन शोल्डर व्हाइट गाउन में रेड कार्पेट पर कदम रखा। अपने लुक को खूबसूरत बनाने के लिए उर्वशी ने क्रिमसन रेड लिपस्टिक के साथ बोल्ड मेकअप किया था और बालों पर जूड़ा बांधा हुआ था। उर्वशी ने एक्सेसरीज में आकर्षक एअरिंग, स्टनिंग ब्रेसलेट और डायमंड रिंग पहना हुआ था। कान्स में उर्वशी के अपीयरेंस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Latest Videos

तमिल डेब्यू फिल्म के पोस्टर लॉन्च के लिए पहुंची हैं उर्वशी

उर्वशी कान्स में अपनी फिल्म 'द लीजेंड' का पोस्टर लॉन्च करने गई हैं, जिससे वे तमिल फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। डायरेक्टर जेरी और जोसेफ डी. सामी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में उर्वशी के साथ नसर और विवेक की भी अहम भूमिका होगी। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।

मिस दिवा यूनिवर्स रही हैं उर्वशी रौतेला

मिस दिवा यूनिवर्स रहीं उर्वशी रौतेला 2013 से फिल्मों में एक्टिव हैं। उन्होंने फिल्म 'सिंह साहब दि ग्रेट' (2013) में अपने से 37 साल बड़े सनी देओल की पत्नी का किरदार निभाकर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। अब तक वे 'भाग जॉनी', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती', 'हेट स्टोरी 4' और 'वर्जिन भानुप्रिया' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। उनकी अपकमिंग फिल्मों में 'दिल है ग्रे' और 'ब्लैक रोज' शामिल हैं।

अनुराग ठाकुर ने किया इंडियन पवेलियन का उद्घाटन

कान्स के नॉर्थ-वेस्ट में स्थित नीस में भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडियन पवेलियन सेक्शन का उद्घाटन किया। भारत अपनी आजादी क 75वें साल के मौके पर कान्स में कंट्री ऑफ़ हॉनर के रूप में हिस्सा ले रहा है। अनुराग ठाकुर के नेतृत्व वाली टीम में ए. आर रहमान, आर माधवन, प्रसून जोशी, नवाज़ुद्द्दीन सिद्दीकी, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया, वाणी कपूर, शेखर कपूर, रिकी केज और लोक गायक मामे खान समेत 11 सदस्य शामिल हैं।

कान्स में दिखाई जाएंगी ये भारतीय फ़िल्में

कान्स में आर. माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री' का प्रीमियर किया जाएगा। वहीं, अन्य फिल्मों में असमी भाषा की 'बाघजान', छत्तीसगढ़ी की 'बैलाडीला', हिंदी फिल्म 'एक जगह अपनी', बहुभाषीय फिल्म 'फॉलोआर' और कन्नड़ फिल्म 'शिवममा' भी कान्स में प्रदर्शित की जाएंगी।

और पढ़ें...

प्रियंका चोपड़ा के पति निक ने पहली बार की बेटी के बारे में बात, जानिए क्यों 100 दिन तक अस्पताल में रखना पड़ा था

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : 'नहीं रहे शो के भिड़े मास्टर', अफवाह उड़ते ही आया एक्टर का वीडियो, जानिए क्या कहा?

Shocking : 6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल के बीच थी सभी की उम्र

21 साल की Chethana Raj ही नहीं, ये 5 खूबसूरत एक्ट्रेसेस भी 14 से 25 की उम्र के बीच कह गईं दुनिया को अलविदा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'जेठालाल' के जिगरी दोस्त 'तारक मेहता' छोड़ रहे शो? जानिए आखिर क्या है वजह?

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया