सार
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के भिड़े मास्टर यानी मंदार चांदवडकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी मौत की अफवाह का खंडन किया है और अफवाह फैलाने के लिए ईश्वर से सद्बुद्धि मांगी है।
मुंबई. पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ((Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) एक ओर जहां शो के मुख्य किरदार तारक मेहता यानी अभिनेता शैलेश लोढ़ा ((Shailesh Lodha) के शो छोड़ने की ख़बरों के कारण चर्चा में है। वहीं, दूसरी ओर शो के दूसरे महत्वपूर्ण किरदार आत्माराम तुकाराम भिड़े (Atmaram Tukaram Bhide) का रोल कर रहे मंदार चांदवडकर (Mandar Chandwadkar) के निधन की अफवाह के कारण सुर्खीयां बटोर रहा है। हालांकि, मंदार ने गुरुवार दोपहर सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने निधन की अफवाहों का खंडन करते हुए बताया है कि वे एकदम स्वस्थ है और शो की शूटिंग में व्यस्त हैं।
भगवान अफवाह फ़ैलाने वाले को सद्बुद्धि दे: मंदार
मंदार वीडियो में कह रहे हैं, "नमस्ते। सभी कैसे हैं? मुझे उम्मीद है कि काम अच्छा चल रहा होगा। मैं भी काम पर हूं।। लेकिन किसी ने एक खबर फॉरवर्ड की। इसलिए मैंने सोचा कि लोगों के चिंतित होने से पहले लाइव आ जाऊं। सोशल मीडिया की अफवाह आग से ज्यादा फैलती है। मैं बस यह पुष्टि करना चाहता हूं कि मैं शूटिंग पर हूं और एन्जॉय कर रहा हूं। जिसने भी यह अफवाह उड़ाई है, उससे निवेदन है कि इसे रोकें। भगवान उसे सद्बुद्धि दे। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के आर्टिस्ट पूरी तरह स्वस्थ और खुश हैं। वे भविष्य में कई साल तक ढेर सारा काम करना और लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं।"
जेठालाल के साथ केमिस्ट्री करती हैं दर्शकों का मनोरंजन
मंदार चांदवडकर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से इस शो की शुरुआत से ही जुड़े हुए हैं। वे शो में सोसाइटी के सेक्रेटरी और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने वाले आत्माराम तुकाराम भिड़े का रोल कर रहे है और जेठालाल (दिलीप जोशी) के साथ अक्सर होने वाली उनकी तू-तू, मैं-मैं दर्शकों का खूब मंनोरंजन करती है।
हाल ही में मीडिया में ऐसी खबर आई है कि 14 साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से जुड़े शैलेश लोढ़ा शो छोड़ने जा रहे हैं। कहा यहां तक जा रहा है कि पिछले एक महीने से शैलेश ने शो के लिए शूटिंग नहीं की है। हालांकि, अभी तक शैलेश की और से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। (पढ़ें पूरी खबर)
और पढ़ें...
Shocking : 6 दिन में हो गई तीन खूबसूरत एक्ट्रेस की मौत, 20 से 22 साल के बीच थी सभी की उम्र
भारती सिंह को दाढ़ी-मूंछ का मजाक उड़ाना पड़ा भारती, अब हाथ जोड़कर बोलीं- मुझे माफ़ कर दो