कपिल के साथ धोखाधड़ी के मामले में अब कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया की बहन गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) की बहन कंचन को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। कंचन छाबड़िया की कंपनी ‘दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड’ की सीईओ हैं। यह मामला कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के 2017 की वैनिटी वैन के ऑर्डर से जुड़ा है। बता दें कि कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया और उनकी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कराया है।

मुंबई। क्राइम ब्रांच ने कार डिजाइनर दिलीप छाबड़िया (Dilip Chhabria) की बहन कंचन को धोखाधड़ी के एक मामले में गिरफ्तार किया है। कंचन छाबड़िया की कंपनी ‘दिलीप छाबड़िया डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड’ की सीईओ हैं। यह मामला कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के 2017 की वैनिटी वैन के ऑर्डर से जुड़ा है। बता दें कि कपिल शर्मा ने दिलीप छाबड़िया और उनकी कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि 2017 में उन्होंने दिलीप छाबड़िया की कंपनी को अपनी वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए 5.7 करोड़ रुपए दिए थे। लेकिन इस वैनिटी वैन की डिलिवरी अब तक नहीं हुई है। बता दें कि पिछले महीने क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने खुफिया जानकारी के आधार पर दिलीप छाबड़िया को भी गिरफ्तार किया था।  

Dilip Chhabria Cheating Case: Comedian Kapil Sharma summoned by Mumbai  Crime Branch (Details) - IBTimes India

Latest Videos

मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ने कंचन को एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है।  एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि वो गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रही थीं। ऐसे में हमने कंचन की लोकेशन ट्रेस करके उन्हें मरीन ड्राइव के पास एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। कंचन के साथ ही कंपनी के लिए सीनियर सेल्स एक्जीक्यूटिव का काम करने वाले निहाल बजाज की गिरफ्तारी भी हुई है। 

7 जनवरी को कपिल शर्मा ने मुंबई पुलिस के क्राइम इंटेलीजेंस यूनिट ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराया था। अपने बयान में कपिल ने कहा था कि उन्होंने दिलीप छाबड़िया से वैनिटी वैन डिजाइन करने को कहा था, लेकिन पेमेंट किए जाने के बाद भी उन्हें गाड़ी डिलिवर नहीं की गई। कपिल के मुताबिक, उन्होंने वैनिटी का ऑर्डर 3 साल पहले यानी 2017 में दिया था। कपिल ने दिलीप छाबड़िया को 5.30 करोड़ रुपए वैनिटी वैन डिजाइन करने के लिए मार्च 2017 और 2018 में दिए थे। जुलाई 2018 में छाबड़िया ने 40 लाख रुपए की डिमांड और की थी, क्योंकि तब जीएसटी शुरू हो चुका था। 

Renowned car designer Dilip Chhabria arrested by Mumbai Police in cheating  case - Cities News

इसके बाद कपिल से 60 लाख रुपए और मांगे तथा पार्किंग के नाम पर 12-13 लाख रुपए का बिल अलग से भेज दिया। बता दें कि दिलीप छाबड़िया ने भारत की पहली स्पोर्ट्स कार डिजाइन की थी। इसके अलावा उन्होंने अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बॉलीवुड सेलेब्स की कारें और वैनिटी वैन डिजाइन की हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Election 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के खिलाफ कांग्रेस ने खोला मोर्चा, शीशमहल पर भी उठाए सवाल
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts
Delhi Election 2025 से पहले आतिशी के खिलाफ हो रही बड़ी साजिश #Shorts