क्षेत्रीय फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड का बड़ा फैसला, पात्रों के नाम को लेकर कही ये बात

हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। सेंसर बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिस भाषा में फिल्म बनाएं उसी में पात्रों के नाम भी लिखें। दरअसल, पिछले कुछ समय से फिल्मों में पात्रों के नाम अंग्रेजी में देने का चलन बढ़ गया है। 

मुंबई. हिंदी समेत क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को लेकर सेंसर बोर्ड की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। सेंसर बोर्ड की ओर से कहा गया है कि जिस भाषा में फिल्म बनाएं उसी में पात्रों के नाम भी लिखें। दरअसल, पिछले कुछ समय से फिल्मों में पात्रों के नाम अंग्रेजी में देने का चलन बढ़ गया है। अब सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसकी सुध लेते हुए निर्माताओं से कहा है कि फिल्मों के शीर्षक, कलाकारों के नाम और क्रेडिट उसी भाषा में दिखाएं, जिस भाषा में प्रमाणन के लिए भेजी गई है।

हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्म के लिए इसे महत्वपूर्ण फैसला माना जा रहा है। अब तक इन भाषाओं की फिल्मों में अंग्रेजी में ही सारी जानकारियां दी जाती रही हैं।

Latest Videos

CBFC ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति 

सीबीएफसी (CBFC) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र भाकर ने एक विज्ञप्ति जारी की और इसमें कहा कि 'आप के संज्ञान में लाया जाता है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने चलचित्र (प्रमाणन) नियमावली-1983 के नियम-22 में संशोधन के लिए अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत फिल्म का शीर्षक, कलाकारों के नाम और आभार उस में लिखे होने चाहिए, जिस में फिल्म के संवाद हैं और अगर आवेदक की इच्छा हो तो वह संवाद वाली के अलावा इन्हें अन्य में प्रदर्शित कर सकता है।'

भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत सीबीएफसी फिल्म प्रमाणन के लिए कानूनी निकाय है।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?