दादा बनने वाले हैं Mahabharat के 'कर्ण', बहू Kratika Sengar 2022 में देंगी अपने पहले बच्चे को जन्म

Published : Nov 13, 2021, 11:04 AM ISTUpdated : Nov 13, 2021, 11:06 AM IST
दादा बनने वाले हैं Mahabharat के 'कर्ण', बहू Kratika Sengar 2022 में देंगी अपने पहले बच्चे को जन्म

सार

महाभारत (Mahabharat) में कर्ण (Karn) का रोल निभा चुके एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) के बेटे निकितन धीर (Nikitin Dheer) ने 2014 में फेमस टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) से शादी की थी। शादी के 7 साल बाद अब धीर फैमिली में किलकारियां गूंजने वाली हैं।

मुंबई। महाभारत (Mahabharat) में कर्ण (Karn) का रोल निभा चुके एक्टर पंकज धीर (Pankaj Dheer) के बेटे निकितन धीर (Nikitin Dheer) ने 3 सितंबर, 2014 को फेमस टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) से शादी की थी। शादी के 7 साल बाद अब धीर फैमिली में किलकारियां गूंजने वाली हैं। निकितिन और कृतिका पेरेंट्स बनने वाले हैं। कृतिका अगले साल यानी 2022 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। बता दें कि निकितन धीर ने शाहरुख खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' में विलेन थंगाबली का किरदार निभाया है।

कृतिका सेंगर ने शुक्रवार को पति निकितन धीर के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट की है। फोटो में कृतिका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। फोटो में कृतिक अपने पति के साथ गले लगकर खड़ी दिख रही हैं। फोटो में कृतिका सेंगर के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है।

कृतिका सेंगर ने पति निकितन धीर के साथ फोटो को शेयर करते हुए लिखा- धीर जूनियर 2022 में आने वाला है। ये खबर सामने आने के बाद से फैंस कपल को  बधाइयां दे रहे हैं। अनीता राज, मनीष रायसिंघन, स्मृति खन्ना, अंकिता लोखंडे, अक्षरा सिंह, ऋचा शर्मा और किश्वर मर्चेंट ने कपल को बधाई दी है। 

पत्नी को किसी और के साथ रोमांस करते नहीं देख सकता : 
एक इंटरव्यू में जब निकितनी धीर से पूछा गया कि वे कृतिका का शो 'कसम' देखते हैं तो उन्होंने कहा था कि वे अपनी पत्नी को किसी और के साथ रोमांस करते हुए नहीं देख सकते। वहीं, जब निकितन से पूछा गया कि क्या कभी वे कृतिका के साथ किसी रियलिटी शो में नजर आएंगे तो उन्होंने कहा था- नहीं, मैं कोई रियलिटी शो नहीं करना चाहता। मैं अपने रिश्ते को लाइमलाइट में नहीं लाना चाहता। मेरी पत्नी एक एक्ट्रेस है और मेरे काम और ट्रेंड को समझती है। लेकिन मैं अपने रिलेशन को ऐसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं लाना चाहता, जहां लोग जज करें और उसपर कमेंट करें। 

सलमान के साथ दिखेंगे निकितन धीर : 
वर्कफ्रंट की बात करें तो कृतिका सेंगर आखिरी बार टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' में नजर आई थीं। वहीं निकितिन धीर बॉलीवुड फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रुथ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म सलमान खान और उनके बहनोई आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। इसके अलावा निकितन अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' में भी काम कर चुके हैं। वहीं, कृतिका सेंगर ने 'झांसी की रानी', 'पुर्नविवाह', 'सर्विस वाली बहू' और 'कसम तेरे प्यार की' जैसे शोज किए हैं।

ये भी पढ़ें -

तो इसलिए इन 15 फिल्मों में Salman Khan का नाम रखा गया 'प्रेम', ऐसे उठा था इस राज से पर्दा

न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल

Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला

तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम

Amjad Khan Birthday: इस बुरी चीज का चस्का था Sholay के  Gabbar को, लत पूरी करने उठाया था ऐसा कदम

Aishwarya Rai ने जब पति से सरेआम की Kiss करने डिमांड, फिर  Abhishek Bachchan को करना पड़ा था 1 काम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Sunny Deol संग रिश्ते के सवाल पर भड़कीं सौतेली मां हेमा मालिनी, जानिए क्या कहा?
रानी मुखर्जी की वो आखिरी 5 फिल्में, 3 हिट-2 फ्लॉप, एक के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड