- Home
- Entertainment
- Other Entertainment News
- न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल
न शादी पर खर्च किया, न होटल का बिल भरा.. Nusrat Jahan ने Nikhil Jain संग विवादित शादी पर खोली पोल
मुंबई. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस नुसरत जहां (Nusrat Jahan) लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई। पति, बेटा और लवर को लेकर लाइमलाइट में नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा में आ गई है। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बिजेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से अपनी कॉन्ट्रोवर्शियल शादी को लेकर बाद की। उन्होंने इस बातचीत में अपनी शादी और निखिल जैन को लेकर कई सारी पोल खोली। बता दें कि उन्होंने जून 2019 में निखिल से शादी की थी और फिर वे नवंबर में उनसे अलग हो गई। इतना ही नहीं उन्होंने इस शादी को अमान्य तक बताया था। नीचे पढ़ें अपनी विवादित शादी को लेकर नुसरत जहां ने आखिर क्या कहा...

इंटरव्यू में नुरसत जहां ने कहा- उन्होंने मेरी शादी के लिए पैसे तक नहीं दिए और न ही होटल का बिल भरा था। मैं ईमानदार हूं और मुझे कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है। मुझे हर तरह से सिर्फ गलत ही दिखाया गया। लेकिन अब मैंने सारी बातें साफ कर दी है।
नुसरत जहां बिना का किसी का नाम लिए कहा- दूसरों को बदनाम करना और उन्हें गलत बताना आसान होता है। मैंने इस पूरे विवाद में कभी भी किसी के लिए कोई गलत बात नहीं की।
बता दें कि जब नुसरत जहां की प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई थी तो लोगों को उस वक्त सबसे ज्यादा इस बात को लेकर हैरानी हुई थी जब निखिल ने कहा था कि ये बच्चा उनका नहीं है। उन्होंने तो यह तक कह दिया था वे 6 महीने से पत्नी के साथ नहीं रहे है तो ये बच्चा उनका कैसे हो सकता है।
नुसरत जहां लंबे समय से अपनी पर्सनल लाइफ और प्रेग्नेंस को लेकर चर्चा में थी। वे अपने पति निखिल जैन से काफी समय से अलग रह रही थी। निखिल ने अलग होने के बाद से ही नुसरत जहां और यश दासगुप्ता के बीच रिलेशनशिप भी चर्चा में रही। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने शादी कर ली है और ईशान इन दोनों का ही बेटा है।
एक इंटरव्यू में नुसरत जहां ने कहा था- मेरी निजी जिंदगी के मामले पब्लिक के लिए नहीं है। इसलिए मैं अपनी शादी और संबंधों को लेकर चल रही अफवाहों पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती। मेरी पर्सनल लाइफ के मामले पब्लिक के लिए नहीं है।
बता दें कि नुसरत जहां ने तुर्की के बॉडरम टाउन बिजनेसमैन निखिल जैन से 19 जून, 2019 को शादी की थी। दोनों ने मुस्लिम, हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी की थी। निखिल कोलकाता के जाने-माने बिजनेसमैन हैं, जिनका टेक्सटाइल का कारोबार है। हालांकि, बाद में नुसरत जहां ने इस शादी को अवैध बताया था।
नुसरत जहां ने बयान जारी कर कहा था- एक विदेशी भूमि पर होने की वजह से,तुर्की मैरिज रेगुलेशन के मुताबिक ये शादी अमान्य है। इसके साथ ही ये एक इंटरफेथ मैरिज (दो मजहब के लोगों के बीच हुई शादी) थी, इसलिए इसे भारत में वैधानिक मान्यता देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नुसरत जहां बंगाली एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के टिकट से चुनाव लड़ा था। बंगाल की बशीरहाट सीट से चुनाव लड़ने वाली नुसरत ने करीब 3.5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें -
Aryan Khan Drug Case : बेटे की खातिर Shahrukh Khan ने दिया बड़ा बलिदान, इस कारण लेना पड़ा ये फैसला
तो क्या और बच्चे पैदा होने का सता रहा Saif Ali Khan को डर, इसलिए 51 साल की उम्र में कर रहे ये काम
Amjad Khan Birthday: इस बुरी चीज का चस्का था Sholay के Gabbar को, लत पूरी करने उठाया था ऐसा कदम
Aishwarya Rai ने जब पति से सरेआम की Kiss करने डिमांड, फिर Abhishek Bachchan को करना पड़ा था 1 काम
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।