'थंगाबली' निकितन धीर और उनकी पत्नी कृतिका ने किया बेटी के नाम का एलान, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता

बॉलीवुड एक्टर निकितन धीर और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस कृतिका सेंगर शादी के लगभग साढ़े सात साल बाद पैरेंट्स बन गए हैं। गुरुवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी फैन्स के साथ साझा करते हुए बेटी के नाम का एलान भी कर दिया है।

मुंबई. 'चेन्नई एक्स्प्रेस' (Chennai Express) में 'थंगाबली' (Thangaballi) के किरदार से पॉपुलर निकितन धीर (Nikitin Dheer) ने अपनी न्यू बोर्न बेबी के नाम का एलान कर दिया है। उनकी पत्नी 'छोटी सरदारनी' (Chhoti Sardarni) फेम एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) और उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की घोषणा करने के लिए एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "और एडवेंचर शुरू। हमने हमारी बेटी देविका धीर का स्वागत 12 मई 2022 को किया। 

निकितन धीर और कृतिका सेंगर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमें अपनी प्यारी बेटी के आगमन की जानकारी आपके साथ साझा करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। हर हर महादेव ॐ।"

Latest Videos

इंडस्ट्री के लोगों ने दी बधाई 

कृतिका और निकितन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने बधाई दी है। एक्ट्रेस प्रणीता पंडित ने हार्ट की कई इमोजी पोस्ट करते लिखा है, "बधाई हो।" टीवी एक्टर अविनेश रेखी ने लिखा है, "अरे वाह...बहुत-बहुत बधाइयां।" टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने लिखा है, "OMG, लम्बे समय से इस खबर का इंतजार कर रही थी। पूरे परिवार को बधाइयां।" एक्ट्रेस निधि नूतन लिखती हैं, "न्यू पैरेंट्स को बधाइयां। बेबी देविका का स्वागत है। निधि मासी की और से ढेर सारा प्यार।" सोशल मीडिया के माध्यम से निकितन और कृतिका को बधाई देने वालों में पिया बाजपेयी, लक्ष्य डोगरा,  सिमरन सचदेवा, रिद्धिमा पंडित, रेनी ध्यानी, शिव पंडित और अमित टंडन समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल है। 

शादी के साढ़े 7 साल बाद पैरेंट्स बने निकितन-कृतिका

निकितन और कृतिका शादी के साढ़े सात साल बाद पैरेंट्स बने हैं। उन्होंने 3 सितम्बर 2014 को अरेंज मैरिज की थी। नवम्बर 2021 में कपल ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कृतिका की प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को सोशल मीडिया पर थी। फोटो के कैप्शन में कपल ने लिखा था, "2022 में धीर जूनियर आ रहा/रही है।"

इसके बाद कृतिका ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा अनुभव मीडिया में साझा किया था। उनके मुताबिक़, जब उन्हें पता चला कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है तो वे इस पर यकीन नहीं कर पा रही थीं। वहीं, जब उन्होंने यह बात निकितन को बताई तो वे ख़ुशी से चिल्ला उठे थे। (पढ़ें पूरी खबर)

कई शो में दिखीं कृतिका, निकितन ने कई फ़िल्में की

वर्क फ्रंट की बात करें तो कृतिका ने छोटे पर्दे पर 'झांसी की रानी', 'सर्विस वाली बहू', 'कसम तेरे प्यार की' और 'छोटी सरदारनी' जैसे शोज में काम किया है। वहीं, निकितन 'जोधा अकबर', 'दबंग 2', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हाउसफुल 3', 'शेरशाह', 'सूर्यवंशी' और 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर 'इश्कबाज़', 'नागिन' और 'रक्तांचल' जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं।

और पढ़ें...

शादी के साढ़े सात साल बाद पापा बने 'थंगाबली', पत्नी कृतिका सेंगर को प्रेग्नेंसी का पता चला तो नहीं हुआ था भरोसा

आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

कपिल शर्मा से मिलने 1380 किमी. दूरी तय कर पहुंचा फैन, लेकिन स्टाफ ने नहीं मिलने दिया, कॉमेडियन ने मांगी माफ़ी

कृष्णा अभिषेक का खुलासा - पिता की तेरहवीं से पहले ही काम पर लौटना पड़ा था, शो के मेकर्स ने भेज दिया था बुलावा

 

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब