
मुंबई. 'चेन्नई एक्स्प्रेस' (Chennai Express) में 'थंगाबली' (Thangaballi) के किरदार से पॉपुलर निकितन धीर (Nikitin Dheer) ने अपनी न्यू बोर्न बेबी के नाम का एलान कर दिया है। उनकी पत्नी 'छोटी सरदारनी' (Chhoti Sardarni) फेम एक्ट्रेस कृतिका सेंगर (Kratika Sengar) और उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटी के जन्म की घोषणा करने के लिए एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें लिखा है, "और एडवेंचर शुरू। हमने हमारी बेटी देविका धीर का स्वागत 12 मई 2022 को किया।
निकितन धीर और कृतिका सेंगर ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, "हमें अपनी प्यारी बेटी के आगमन की जानकारी आपके साथ साझा करते हुए बेहद गर्व महसूस हो रहा है। हर हर महादेव ॐ।"
इंडस्ट्री के लोगों ने दी बधाई
कृतिका और निकितन की पोस्ट पर कमेंट करते हुए फिल्म इंडस्ट्री के लोगों ने बधाई दी है। एक्ट्रेस प्रणीता पंडित ने हार्ट की कई इमोजी पोस्ट करते लिखा है, "बधाई हो।" टीवी एक्टर अविनेश रेखी ने लिखा है, "अरे वाह...बहुत-बहुत बधाइयां।" टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने लिखा है, "OMG, लम्बे समय से इस खबर का इंतजार कर रही थी। पूरे परिवार को बधाइयां।" एक्ट्रेस निधि नूतन लिखती हैं, "न्यू पैरेंट्स को बधाइयां। बेबी देविका का स्वागत है। निधि मासी की और से ढेर सारा प्यार।" सोशल मीडिया के माध्यम से निकितन और कृतिका को बधाई देने वालों में पिया बाजपेयी, लक्ष्य डोगरा, सिमरन सचदेवा, रिद्धिमा पंडित, रेनी ध्यानी, शिव पंडित और अमित टंडन समेत कई सेलेब्स का नाम शामिल है।
शादी के साढ़े 7 साल बाद पैरेंट्स बने निकितन-कृतिका
निकितन और कृतिका शादी के साढ़े सात साल बाद पैरेंट्स बने हैं। उन्होंने 3 सितम्बर 2014 को अरेंज मैरिज की थी। नवम्बर 2021 में कपल ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए कृतिका की प्रेग्नेंसी की खबर फैन्स को सोशल मीडिया पर थी। फोटो के कैप्शन में कपल ने लिखा था, "2022 में धीर जूनियर आ रहा/रही है।"
इसके बाद कृतिका ने अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा अनुभव मीडिया में साझा किया था। उनके मुताबिक़, जब उन्हें पता चला कि उनका प्रेग्नेंसी टेस्ट पॉजिटिव आया है तो वे इस पर यकीन नहीं कर पा रही थीं। वहीं, जब उन्होंने यह बात निकितन को बताई तो वे ख़ुशी से चिल्ला उठे थे। (पढ़ें पूरी खबर)
कई शो में दिखीं कृतिका, निकितन ने कई फ़िल्में की
वर्क फ्रंट की बात करें तो कृतिका ने छोटे पर्दे पर 'झांसी की रानी', 'सर्विस वाली बहू', 'कसम तेरे प्यार की' और 'छोटी सरदारनी' जैसे शोज में काम किया है। वहीं, निकितन 'जोधा अकबर', 'दबंग 2', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'हाउसफुल 3', 'शेरशाह', 'सूर्यवंशी' और 'अंतिम : द फाइनल ट्रुथ' जैसी बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ छोटे पर्दे पर 'इश्कबाज़', 'नागिन' और 'रक्तांचल' जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं।
और पढ़ें...
आखिर क्यों नहीं हो पा रही 35 साल की कंगना रनोट की शादी, एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में बताई असली वजह
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।