ब्रेस्ट कैंसर के बाद Chhavi Mittal की रेडिएशन थेरेपी का आखिरी दिन, एक्ट्रेस ने बताई दर्द की कहानी

छवि मित्तल ( Chhavi Mittal ) एक बहादुर महिला हैं। स्तन कैंसर का पता चलने के बाद, इस समय विकिरण चिकित्सा ( radiation therapy) करवा रही हैं, वे खुद को स्वस्थ रखने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। 

Rupesh Sahu | Published : Jun 14, 2022 3:00 PM IST / Updated: Jun 14 2022, 08:42 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क। टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी करवा रही हैं। वे बेहतर रिकवरी कर रही हैं। हालांकि उन्हें हर दिन घनघोर दर्द का सहना पड़ रहा है। छवि मित्तल ( Chhavi Mittal ) एक बहादुर महिला हैं। स्तन कैंसर का पता चलने के बाद, इस समय विकिरण चिकित्सा ( radiation therapy) करवा रही हैं, वे खुद को स्वस्थ रखने के लिए पूरी ताकत लगा रही हैं। इस असहनीय पीड़ा को सहने के लिए फौलाद का सीना होना जरुरी है। 

ज्यादातर लोग उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। हालांकि यह कहना आसान है कि 'चिंता मत करो, सब ठीक हो जाएगा' लेकिन पीड़ित व्यक्ति के लिए यह आसान नहीं है कि वह अपने दिमाग से यह बात निकाल सके कि वह किस रोग का इलाज कर रही है। हालांकि, छवि इस अपवाद से अलग है, इसमें किसी को कोई संदेह नहीं है । उससे बात करो तो पता चलता है कि वह न केवल अपनी बीमारी के बारे में बात करती है बल्कि उससे निपटने के लिए पूरा ज़ोर लगा रही है। 

Latest Videos

छवि मित्तल ने बताई दर्द की कहानी 
छवि मित्तल ने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बताया कि इसके साइड इफेक्ट हुए हैं।  मुझे स्तन में दर्द होता है जो दिन के साथ बढ़ता रहता है। दूसरा, मैं बहुत जल्दी थक जाती हूं, कभी-कभी थकान असहनीय होती है। सुबह फिर भी ठीक लगता है, क्योंकि मैंने रात में भरपूर आराम किया है, लेकिन शाम होते-होते परिस्थियां बदल जाती हैं। इस दौरान मैं दर्द के लिए एक पैरासिटामोल टैबलेट ले सकती हूं, लेकिन इससे बहुत ज्यादा मदद नहीं मिलती है। मैं सुबह radiation therapy लेती हूं, इसके बाद अपने ऑफिस जाती हूं। अगर मैं असहनीय रूप से थक जाती हूं, तो मैं ऑफिस में ही आराम करती हूं। अन्यथा, मैं घर जाती हूं। हालांकि, कुछ दिन ऐसे भी होते हैं जहां उन्हें कम थकान महसूस होती है, तब घर जल्दी जाने की जरूरत नहीं होती है।"

ये सावधानियां रखनी होंगी
छवि ने बताया, "ठीक है, मैं जीवन भर चीनी नहीं पी सकता, कोई दूध और कोई डेयरी प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकती, बस थोड़ा सा पनीर की अनुमति है। मैं कोई लाल मांस नहीं ले सकती," "शायद 2/ 3 महीने और कोई भार नहीं उठा सकती है। छवि आगे कहती हैं, "कल रेडिएशन थेरेपी का आखिरी दिन है। कल, शुक्र है कि यह खत्म हो जाएगा। 19 खत्म हो गए हैं, कल 20 वां है। रेडिएशन लेने में ज्यादा समय नहीं लगता है, यह हर मरीज के लिए अलग-अलग होता है। कुछ लोगों को रेडिएशन लेते समय जलन होती है लेकिन सौभाग्य से मुझे नहीं हुआ।"

 

ये भी पढ़ें
अब ऐसी दिखने लगी CID की टीम, इंस्पेक्टर दया-अभिजीत को पहचानना मुश्किल, श्रेया का बढ़ गया इतना वजन

जब मुंबई आई थी दिशा पाटनी तो खर्चा चलाना तक था मुश्किल, आज है करोड़ों की मालकिन, रहती है आलीशन घर में

कभी जिनके नाम पर ही चल जाती थीं फिल्मे, अब वही हैं सबसे फिसड्डी, शाहरुख-आमिर पर्दे से गायब, सलमान लगातार फेल

12 साल की बेटी के सामने ही मारता-पिटता था पति राजा चौधरी, फिर पुराने दिनों को याद कर रोई श्वेता तिवारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.