दिलीप कुमार के बाद अब चंकी पांडे की मां स्नेहलता का निधन, अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे सेलेब्स

Published : Jul 10, 2021, 04:10 PM ISTUpdated : Jul 10, 2021, 05:22 PM IST
दिलीप कुमार के बाद अब चंकी पांडे की मां  स्नेहलता का निधन, अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे सेलेब्स

सार

ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का हाल ही में 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक बार फिर बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है। एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे का शनिवार को  निधन हो गया है।

मुंबई. ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का हाल ही में 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। एक बार फिर बॉलीवुड से बुरी खबर सामने आई है। एक्टर चंकी पांडे (Chunky Pandey) की मां स्नेहलता पांडे (Snehlata Pandey) का शनिवार को  निधन हो गया है। हालांकि, निधन की वजह अभी तक सामने नहीं आई। बता दें कि स्नेहलता जानेमाने सर्जन शरद पांडे की पत्नी थी और पेशे से खुद भी फिजिशियन थी। उनके दो बेटे हैं चंकी पांडे और चिक्की पांडे। स्नेहलता के निधन की खबर सुनकर कई सेलेब्स पांडे हाउस पहुंचे लगे हैं। इस मौके सोहेल खान की पत्नी सीमा खान, भावना पांडे, डियाने पांडे, समीर सोनी, नीलम, स्नेहलता के अंतिम दर्शन करने पहुंचे। बता दें कि स्नेहलता के अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो चुकी है। 

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar ने दंगल को पछाड़ा, अक्षय खन्ना की मूवी ने 12 वें दिन तोड़ा 3 मूवी का रिकॉर्ड
आखिर कौन है Border 2 के टीजर में सिर्फ 4 सेकंड के लिए दिखी ये हीरोइन?