BOX OFFICE पर बुरी तरह पिटी रणवीर सिंह की Cirkus, 6 दिन में बजट का आधा भी नहीं कमा पाई

डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो रही है। रणवीर सिंह के लीड रोल वाली इस मूवी ने 6 दिन में सिर्फ 30 करोड़ रुपए की कमाई की है। बता दें कि इस मल्टीस्टारर फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपए हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म सर्कस (Cirkus) की बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल है। फिल्म की रिलीज को 6 दिन हो गए हैं और ये अपनी बजट की आधी लागत भी नहीं निकाल पाई है। रिपोर्ट्स की मानें तो 150 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अभी तक सिर्फ 30 करोड़ का कलेक्शन ही कर पाई है। बता दें कि ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस बार दर्शकों पर अपना जादू नहीं चला पाए। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अब कोई चमत्कार ही फिल्म को फ्लॉप होने से बचा सकता है। बता दें कि इस फिल्म में रणवीर का डबल रोल है और उनके साथ जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) और पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में है।


रणवीर सिंह बैक टू बैक फ्लॉप
सर्कस की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखने के लिए यह रणवीर सिंह के लिए बैक-टू-बैक निराशाजनक है। जयेशभाई जोरदार के खराब प्रदर्शन के बाद, उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सर्कस दर्शकों के साथ सही तालमेल बिठाने में नहीं बैठा पा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सर्कस इस साल सबसे कम कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए संघर्ष कर रही है। फिल्म का कलेक्शन देखकर कहा जा रहा है कि यह जल्द ही सिनेमाघरों से बाहर हो जाएगी। फिल्म को वीकेंड पर कोई बड़ा चमत्कार ही बचा सकता है।

Latest Videos


रणवीर सिंह का सर्कस पूरी तरह से वाशआउट 
सर्कस एक कॉमेडी ड्रामा है, जो बड़े पैमाने पर उम्मीदों के साथ 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से ही अच्छे रिव्यू नहीं मिले। सर्कस ने अपनी कॉमेडी से दर्शकों का मनोरंजन करने का वादा किया। हालांकि, जब से यह सिनेमाघरों में आई है, तब से यह फिल्म टिके रहने के लिए संघर्ष कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर अपने छठे दिन, फिल्म ने भारत में 1.80 करोड़ रुपए से 2.10 करोड़ रुपए के बीच कमाई करने का अनुमान लगाया है।


दीपिका-अजय कैमियो रोल में
सर्कस रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित और निर्देशित एक पीरियड कॉमेडी है। फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में हैं। जैकलीन फर्नांडिज, पूजा हेगड़े, जॉनी लीवर, मुकेश तिवारी, सिद्धार्थ जाधव, संजय मिश्रा, मुरली शर्मा, सुलभा आर्य और व्रजेश हिरजी भी मूवी का हिस्सा हैं। इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और अजय देवगन कैमियो रोल में है।


- कहा जा रहा है कि फिल्म सर्कस 1982 की फिल्म अंगूर का रीमेक है, जो खुद 1968 की हिंदी फिल्म दो दूनी चार की रीमेक थी। बात रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की करें तो वह करन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएंगे, जो 28 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है।

 

ये भी पढ़ें
भूत बंगले की वजह से अक्षय कुमार के ससुर ने दी थी 15 HIT फिल्में, फिर इनके कारण बिगड़ा था करियर ग्राफ

FIR का एक्टर ही नहीं ये 7 सेलेब्स भी हुए आर्थिक तंगी का शिकार, 2 की हालत जान उड़ जाएंगे होश

आखिर क्यों KGF 2-Kantara से भी बड़ी होगी FLOP प्रभास की ये फिल्म, जानें क्या है मेकर्स का माइंड गेम

मोनालिसा के पति संग आकांक्षा दुबे ने लगाए SEXY ठुमके, सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा अतरंगी रोमांस

XXX Star आभा पॉल ने की गंदी हरकत, SEXY बिकिनी में करवाया फोटोशूट, हैरान फैन्स ने कही ऐसी बातें

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts