FLOP रणवीर सिंह की Cirkus की BOX OFFICE पर दूसरे दिन भी हालत खस्ता, कमाई देख सभी शॉक्ड

Published : Dec 25, 2022, 09:39 AM ISTUpdated : Dec 25, 2022, 10:21 AM IST
FLOP रणवीर सिंह की Cirkus की BOX OFFICE पर दूसरे दिन भी हालत खस्ता, कमाई देख सभी शॉक्ड

सार

रणवीर सिंह की फिल्म सर्कस बॉक्स ऑफिस खास कमाल दिखाती नजर नहीं आ रही है। फिल्म का दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है। फिल्म के कलेक्शन का जो आंकड़ा सामने आया है, उसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स भी हैरान है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म सर्कस (Cirkus) की हालत बॉक्स ऑफिस पर खस्ता नजर आ रही है। फिल्म जिस तरह से कमाई कर रही है, उसे देखकर ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि इसके हिट होने के चांस कम हैं। फिल्म की कमाई का दूसरे दिन का आंकड़ा भी सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने दूसरे दिन 6.50 से 7.75 करोड़ के बीच कमाई की है। आपको बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के दोनों दिन का कुल कलेक्शन 14-15.25 करोड़ रुपए है, जोकि काफी चिंताजनक है। बता दें कि रणवीर ने लिए भी यह साल अच्छा नहीं रहा। 2022 में उनकी रिलीज एकमात्र फिल्म जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटीं। हालांकि, बात डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की करें तो 2021 में आई उनकी फिल्म सूर्यवंशी हिट साबित हुई थी। 


सर्कस से नहीं थी ऐसी उम्मीद
रिपोर्ट्स की मानें तो फैमिली कॉमेडी फिल्म सर्कस से काफी उम्मीदें थीं। जैकलिन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, संजय मिश्रा और कई स्टारकास्ट के साथ रणवीर सिंह के डबल रोल वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतनी ठंडी साबित होगी किसी को उम्मीद नहीं थी। वहीं, हात हॉलीवुड के डायरेक्टर जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर की करें तो यह दूसरे वीक भी बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है और जमकर कमाई कर रही है। 


- सर्कस ने पहले दिन 7.50 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की कलेक्शन में शनिवार को उछाल देखने की उम्मीद थी लेकिन बुकिंग फिर से कम रही थी। शुरुआती रुझानों के हिसाब रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म ने दूसरे दिन 6.50-7.75 करोड़ की कमाई की है, जो बेहद निराशाजनक है। आपको बता दें कि साल 2022 बॉलीवुड के बहुत ही खराब रहा। इस साल लाल सिंह चड्ढा, सम्राट पृथ्वीराज, शमशेरा, राम सेतु, लाइगर, जयेशभाई जोरदार, रनवे 34, थैंक गॉड और कई अन्य दिग्गज दर्शकों को प्रभावित करने में सफल नहीं हुए। 


- बॉक्स ऑफिस पर देखा जाए तो साउथ की फिल्मों का दबदबा ज्यादा अच्छा नजर आ रहा है। केजीएफ चैप्टर 2, आरआरआर, कार्तिकेय 2 और कंतारा जैसी फिल्मों ने साउथ के साथ ही हिंदी बेल्ट में भी जमकर धमाल मचाया। 

 

ये भी पढ़ें
साउथ के सबसे कमाऊ पूत निकले फिसड्डी, करोड़ों फीस लेने वाले 7 सुपरस्टार BOX OFFICE पर सुपर FLOP

आखिर सनी देओल के FLOP बेटे ने ऐसे क्या कर डाला इंटरनेट पर मच रहा बवाल, लोग कर रहे इनसे तुलना

'बेशरम रंग' पर भगवा बिकिनी में नम्रता मल्ला ने दिखाई SEXY अदाएं, देखते ही लोगों ने दी चेतावनी

DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित ये सब बॉक्स ऑफिस पर ढेर

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Border 2 Day 5 Collection: सनी देओल की 'बॉर्डर 2' को पहला बड़ा झटका! मंगलवार की कमाई ने चौंकाया
रणदीप हुड्डा की पत्नी की गोदभराई की 5 PHOTOS, बेबी बंप के साथ दिखा ग्लैमर का तड़का