- Home
- Entertianment
- Bollywood
- DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित 6 Stars बॉक्स ऑफिस पर ढेर
DISASTER साबित हुआ साउथ की कमाऊ फिल्मों का रीमेक, अक्षय-शाहिद सहित 6 Stars बॉक्स ऑफिस पर ढेर
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में रीमेक का चलन काफी समय से चला आ रहा हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक की फिल्मों का रीमेक बनाया जाता रहा है। बात इस साल यानी 2022 की करें तो बॉलीवुड स्टार्स द्वारा कुछ साउथ की फिल्मों का रीमेक बनाया गया, लेकिन आपको बता दें कि यह सब बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुईं। हालांकि, कुछ फिल्मों को ओटीटी पर भी रिलीज किया गया, लेकिन यहां भी उन्हें खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। बता दें कि इस साल अक्षय कुमार (Akshay Kumar) साउथ की दो रीमेक बच्चन पांडे (Bachchan Pandey) और कटपुतली (Cuttputlli) में नजर आए। इसी तरह शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) फिल्म जर्सी (Jersey) में दिखें। इसी तरह अन्य भी रीमेक में दिखे पर फायदा नहीं हुआ। आज आपको इस पैकेज में ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे है, जो साउथ की रीमेक थी, जानें कैसा रहा इनका बॉक्स ऑफिस पर हाल...
| Published : Dec 23 2022, 09:47 AM IST
- FB
- TW
- Linkdin
साल के शुरुआत में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे तमिल फिल्म जिगरथंडा का रीमेक थी। साउथ में फिल्म जबरदस्त हिट रही लेकिन बॉलीवुड में फ्लॉप साबित हुई। 180 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 73.17 करोड़ का ही बिजनेस किया।
वहीं, अक्षय कुमार इस साल तमिल की सतसासन के हिंदी रीमेक कटपुतली में भी नजर आए। साउथ की फिल्म तो ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन हिंदी में फिल्म खास कमाल नहीं कर पाई। लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय ने अपनी ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज की, लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ।
राजकुमार राव के लिए भी साल 2022 अच्छा नहीं रहा। उनकी 2-3 फिल्में रिलीज हुई, लेकिन सभी फ्लॉप साबित हुई। इस साल वह तेलुगु की हिट फिल्म हिट द फर्स्ट केस में इसी नाम हिंदी में बनी फिल्म में नजर आए। लेकिन यह फिल्म दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। 30 करोड़ के बजट में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 11.78 करोड़ का कारोबार ही कर पाई।
करीब 15 साल बाद शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड में कमबैक किया। वह तेलुगु मिडिल क्लास अभय के रीमेक निकम्मा में नजर आई। मगर अफसोस ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन से अपना कमाल नहीं पाई। 22 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 1.77 करोड़ की कमाई ही कर पाई।
शाहिद कपूर इस साल मात्र एक फिल्म जर्सी में नजर आए। ये फिल्म इसी नाम से बनी तेलुगु फिल्म का हिंदी रीमेक थी। मेकर्स ने साउथ की इस हिट फिल्म को हिंदी में बनाया, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। फिल्म को 80 करोड़ के बजट में बनाया गया था, लेकिन यह महज 27.9 करोड़ का बिजनेस ही कर पाई।
जाह्नवी कपूर की इस साल एक फिल्म ओटीटी और एक सिनेमाघरों में रिलीज हुई। जाह्नवी इस साल मलयालम फिल्म हेलन के हिंदी रीमेक मिली में नजर आई, लेकिन दर्शकों को इम्प्रेस नहीं कर पाई। 33 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 3.49 करोड़ ही कमा पाई।
ये भी पढ़ें
गंदी बात एक्ट्रेस आभा पॉल की सबसे बोल्ड-SEXY अदाएं, 7 PHOTOS में देखें XXX स्टार का हॉट लुक
हार्दिक पांड्या की पत्नी की हमशक्ल है ये भोजपुरी हीरोइन, 6 PHOTOS में देखें SEXY और किलर लुक
इंडस्ट्री के लोगों ने ही किया तबाह, सपोर्ट करने वालों को दी धमकियां, जब गोविंदा ने किया था खुलासा
कमाऊ साउथ इंडस्ट्री की ये 7 BIG बजट फिल्में हुई BOX OFFICE पर ढेर, एक तो 5 Cr भी नहीं कमा पाई
किसी ने कहा Male SRK तो कोई बोला कामवाली बाई, शाहरुख खान की बेटी को लोगों ने ऐसे किया टारगेट