नागरिकता कानून को लेकर देश में हो रहे विरोध पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, बोले मैं बहुत दुखी हूं

Published : Dec 20, 2019, 02:04 PM IST
नागरिकता कानून को लेकर देश में हो रहे विरोध पर रजनीकांत ने तोड़ी चुप्पी, बोले मैं बहुत दुखी हूं

सार

नागरिकता कानून को लेकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इस कानून को लेकर पक्ष में बता रख रहा है तो कोई विपक्ष में। इस बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी देश में चल रहे विरोध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

मुंबई. नागरिकता कानून को लेकर देशभर में अलग-अलग जगहों पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स भी अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई इस कानून को लेकर पक्ष में बता रख रहा है तो कोई विपक्ष में। इस बीच साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने भी देश में चल रहे विरोध को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि इससे वो काफी दुखी हैं। इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स एक्टिव हो गए और उन्हें 'संघी' कहकर ट्रोल करने लगे। इसके साथ ही कोई रजनीकांत को सपोर्ट कर रहा है तो कोई उनके विपक्ष में अपनी बात रख रहा है। 

रजनीकांत ने किया ये ट्वीट

रजनीकांत ने हाल ही ट्वीट किया और कहा, 'देश की हालत को देखकर मैं बहुत दुखी हूं। हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं है। मैं भारत के लोगों से यही कहूंगा कि वह एकजुट रहें और भारत की सुरक्षा और हित का पूरा ध्यान रखें।' सुपरस्टार ने अपने ट्वीट में जनता से हिंसा से दूर रहने की अपील की है। रजनीकांत ने इस ट्वीट में आगे लिखा, 'हिंसा की मौजूदा घटनाएं मुझे बेहद पीड़ा पहुंचाती हैं'। 

सोशल मीडिया पर ये हैशटैग कर रहा ट्रेंड

रजनीकांत की ये बात नागरिकता कानून के विरोधियों को पसंद नहीं आई और उन्होंने  ट्विटर उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया और ट्विटर पर #ShameOnYouSanghiRajini हैशटैग ट्रेंड करने लगा। इसके साथ ही कुछ लोग रजनीकांत को सपोर्ट कर रहे हैं, जिसके बाद #IStandWithRajinikanth भी ट्रेंड कर रहा है। सपोर्टर्स ने रजनीकांत को हिंसा के खिलाफ बोलने के लिए शुक्रिया भी किया। 

सड़क पर उतर बॉलीवुड स्टार्स 

बता दें, सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखने के बाद सीएए और एनआरसी को वापस लेने के लिए सरकार पर दबाव बनाने के लिए लोग गुरुवार को सड़कों पर उतर गए और उन्होंने मुंबई के क्रांति मैदान में विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का हिस्सा फरहान अख्तर, सुशांत सिंह, जोया अख्तर जैसे तमाम सितारे रहे। इस प्रदर्शन में फरहान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी मौजूद थीं।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Zubeen Garg की कैसे हुई मौत, Singapore Cops ने किए चौंकाने वाले खुलासे
Dhurandhar Box Office: मकर संक्राति पर धुरंधर की ऊंची उड़ान! 41 वें दिन कूटे इतने करोड़