राजू श्रीवास्तव की मौत का जश्न मनाते हुए कॉमेडियन ने लिखा- 'भाड़ में जाओ', भड़के लोग तो मांग ली माफ़ी

राजू श्रीवास्तव की फैमिली की मानें तो मौत से एक दिन पहले तक उनकी हालत में इतना सुधार हो गया था कि दो-तीन दिन बाद उनका वेंटिलेटर हटाने की तैयारी चल रही थी। लेकिन बुधवार सुबह उन्हें दूसरा कार्डिएक अरेस्ट आया और वे बच नहीं सके।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) के निधन से देशभर में शोक की लहर है, लेकिन एक कॉमेडियन ने इस पर जश्न मनाया और सोशल मीडिया पर आपतत्तिजनक पोस्ट कर दी। हालांकि, इस पर लोगों ने जब खरी-खोटी सुनाईं तो उसकी अकल ठिकाने पर आ गई। उसने ना केवल अपनी पोस्ट डिलीट की, बल्कि राजू के फैन्स से माफ़ी भी मांग ली।

क्या है मामला?

Latest Videos

स्टैंडअप कॉमेडियन रोहन जोशी ने बुधवार को राजू श्रीवास्तव की मौत के बाद सोशल मीडिया पर आपतिजनक पोस्ट लिखी थी और इसे कर्मों का फल बताया था। उन्होंने राजू को श्रद्धांजलि देने वाली यूट्यूबर अतुल खत्री की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा था, "हमने कुछ नहीं खोया है। चाहे वह कामरा हो, चाहे वह रोस्ट हो या फिर न्यूज में कोई कॉमिक, राजू श्रीवास्तव ने हर मौके का फायदा उठाया। खासकर स्टैंडअप कॉमेडी की लहर शुरू होने के बाद।"

रोहन ने आगे लिखा, "वे हर बकवास न्यूज चैनल पर आते थे और हर बार उन्हें आने वाली आर्ट फॉर्म पर बकवास करने के लिए बुलाया जाता था और वे हमेशा इसे आपत्तिजनक कहते थे, क्योंकि उन्हें यह समझ नहीं आ रहा था और नए सितारे उभर रहे थे। उन्होंने भले ही कुछ अच्छे जोक सुनाए हों, लेकिन उन्हें कॉमेडी के भाव या किसी के अधिकारों की रक्षा के बारे में कोई समझ नहीं थी। भले ही आप सहमत ना हों। भाड़ में जाओ, अच्छा है छुटकारा मिला।"

ट्रोल हुए तो मांगी माफ़ी

रोहन जोशी का कमेंट देखने के बाद लोगों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई। यह देख उन्होंने अपना कमेंट डिलीट कर दिया और राजू के फैन्स से माफ़ी मांगते हुए लिखा, "यही सोचकर डिलीट किया, क्योंकि गुस्से के एक मिनट के बाद ही मुझे अहसास हो गया कि आज अपनी व्यक्तिगत भावनाएं दिखाने का दिन नहीं है। अगर आपको तकलीफ हुई तो मैं माफ़ी चाहता हूं और इस दृष्टिकोण के लिए आपका शुक्रिया।"

21 सितम्बर को हुआ निधन

राजू श्रीवास्तव का निधन 21 सितम्बर, बुधवार को दिल्ली एम्स में हुआ। वे वहां 43 दिन तक भर्ती रहे थे। हार्ट अटैक आने के बाद बाद 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को एम्स में भर्ती कराया गया था और तब से लेकर अंतिम सांस तक वे वेंटिलेटर पर रहे। 58 साल के राजू अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं।

और पढ़ें...

27 साल की सिंगर ने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर दिया मंगेतर को धोखा! चैट का स्क्रीनशॉट आया सामने

जब पाकिस्तानियों पर आया बॉलीवुड की इन हीरोइनों का दिल, 4 तो एक ही आदमी पर हो गई थीं लट्टू

राजू श्रीवास्तव के निधन के बाद उनकी पत्नी का बुरा हाल, सदमे में डूबी शिखा ने कही यह बड़ी बात

पत्नी, बेटी, बेटे के अलावा पांच भाई और एक बहन, कुछ ऐसा है राजू श्रीवास्तव का परिवार

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh