कॉमेडियन Sunil Grover की हुई हार्ट सर्जरी, खबर सुन इस मशहूर एक्ट्रेस को लगा सदमा, कही ये बात

 सुनील ग्रोवर के दिल में ब्लॉकेज थी। इसका इलाज काफी वक्त पहले कराना था, लेकिन काम की वजह से सर्जरी में देरी हुई। हालांकि सर्जरी के बाद उनके सेहत में सुधार है। 

मुंबई. द कपिल शर्मा शो में 'गुत्थी' और 'डॉ मशहूर गुलाटी' की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले फेमस कॉमेडियन सुनील ग्रोवर (sunil grover) की हार्ट सर्जरी हुई हैं। मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में उन्हें भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका ऑपरेशन किया गया। उनकी सेहत में सुधार पहले से सुधार है। रिपोर्ट्स का मानें तो उनके दिल में ब्लॉकेज थी और इसी के चलते उनकी सर्जरी होनी थी।

सुनील ग्रोवर की सर्जरी की खबर सुनकर उनके फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी हैरान हैं। बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और एंकर सिमी ग्रेवाल ने ट्वीट करके कहा,'मुझे यह जानकार शॉक लग गया है कि सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी हुई है। जो इंसान हमें हंसाता है और दिल को खुशियों से भर देता है, वह आज इस तरह से हैं। यह सुनकर मेरा दिल टूट गया। प्रार्थना करूंगी कि वह जल्द से जल्द रिकवर हो जाएं। इनका टैलेंट बेमिसाल है और मैं हमेशा से ही इनकी बहुत बड़ी फैन रही हूं।'

Latest Videos

सर्जरी से पहले वेब सीरीज की कर रहे थे शूटिंग

एक न्यूज पोर्टल के मुताबिक अभिनेता सुनील ग्रोवर ने मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में हार्ट की सर्जरी कराई है। उनकी हालत ठीक है और सुधर रही है। बताया जा रहा है कि कॉमेडियन सर्जरी कराने से पहले एक अपकमिंग वेब सीरीज के लिए काम कर रहे थे।

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर फैंस को हंसाते रहते हैं सुनील ग्रोवर

अपनी शानदार कॉमेडिए के जरिए सबको हंसाने वाले ग्रोवर अभी कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम पर  'इनफ्लूएंसर्स' के ऊपर एक मजेदार पोस्ट साझा किया था।  जिसमें एक बिल्ली गोल्ड चेन और चश्मा पहने नजर आ रही है। इससे पहले वह शिमला की बर्फीली पहाड़ियों का वीडियो शेयर किया है। जहां पर वो वेब सीरीज की  शूटिंग कर रहे हैं।

कई वेब सीरीज और मूवी में सुनील ग्रोवर ने अपने एक्टिंग का लोहा मनवाया

'द कपिल शर्मा' के अलावा सुनील ग्रोवर कई सीरीज में नजर आ चुके हैं। ‘सनफ्लॉवर’, 'तांडव' में वो अपने अभिनय का हुनर दिखा चुके हैं। वहीं, वो सलमान खान (Salman khan) की मूवी 'भारत' में भी दिखाई दे चुके हैं। इसके साथ ही वो कुछ दिन पहले  'द बैंग द टूर' (Da Bangg The Tour Reloaded) में सलमान खान के साथ परफॉर्म कर चुके हैं।

और पढ़ें:

बैकलेस कपड़ों में Kareena Kapoor संग दिखी Malaika Arora तो हवा में उड़ी ड्रेस से Shilpa Shetty हुई परेशान

Ankita Lokhande संस्कारी बहू बन ससुरालवालों के साथ की पूजा-पाठ, बोलीं-नए बंधन के साथ नया कुछ रही हूं सीख

ANUPAMAA की RUPALI GANGULY बनीं सबसे ज्यादा फीस पाने वाली TV एक्ट्रेस, एक दिन के लेती हैं इतने लाख रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग