सिनेमाघरों पर कोरोना का कहर, मुंबई में रात 8 बजे के बाद नहीं चलेगा शो, नई फिल्मों के रिलीज डेट पर उठा सवाल!

लेकिन ओमिक्रोन (Omicron) ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है। केस बढ़ने की वजह से अलग-अलग राज्यों की सरकारें सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी में एक कदम सिनेमाघर पर पाबंदी को लेकर भी है।बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है। वहीं मुंबई 8 बजे के बाद कोई शो नहीं चलेगा

मुंबई. अभी-अभी तो स्थिति संभलती दिख रही थी लेकिन फिर से उसके बिगड़ने के आसार नजर आने लगे हैं। बात कोरोना महामारी की हो रही। सितंबर-अक्टूबर से सिनेमाघरों में बंद पड़े ताले खुले थे। बॉलीवुड गुलजार होने लगा था। रुके प्रोजेक्ट शुरू हो गए थे। रिलीज के लिए तरस रही मूवी बड़े पर्दे पर उतरने लगे थे। इतना ही नहीं डायरेक्ट-प्रोड्यूसर अपनी बनी फिल्मों की रिलीज की घोषणा धड़ाधड़ करनी शुरू कर दी थी। लोगों को लगा था कि नया साल सबके लिए बेहतर होगा। लेकिन ओमिक्रोन (Omicron) ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है। केस बढ़ने की वजह से अलग-अलग राज्यों की सरकारें सख्त कदम उठा रहे हैं। इसी में एक कदम सिनेमाघर पर पाबंदी को लेकर भी है।

बढ़ते केस को देखते हुए दिल्ली में थिएटर को बंद कर दिया गया है। वहीं मुंबई 8 बजे के बाद कोई शो नहीं चलेगा। कई जगहों पर नाइट कर्फ्यू लागू होने की वजह से शो की संख्या कम हो जाएगी। ऐसे में नए फिल्मों के रिलीज डेट को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। 31 दिसंबर को शाहीद कपूर की फिल्म जर्सी (Jersey )रिलीज होने वाली थी जिसे टाल दिया गया है।

Latest Videos

RRR के रिलीज डेट पर संशय 

7 जनवरी को एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR रिलीज होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसे भी पोस्टपोन किया जा रहा है। मूवी 'राधेश्याम' भी संक्रांति के मौके पर रिलीज होनी थी। इसे भी टाल दिया गया है। फरवरी में भी कई मूवी रिलीज होनी है। अगर अभी मूवी रिलीज होती है तो उसके बिजनेस को नुकसान होगा। इसे देखते हुए मूवी मेकर्स रिलीज डेट टाल रहे हैं।

आंध्र प्रदेश में 180 से ज्यादा थिएटर बंद

बता दें कि दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत सिनेमाघर बंद कर दिए गये हैं। वहीं मुंबई में 50% ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघर चल रहे हैं, लेकिन आखिरी शो अब 8 बजे तक का होगा। आंध्र प्रदेश में 180 से अधिक थिएटर बंद हैं। साथ ही तमिलनाडु में भी महामारी के चलते पाबंदियां लगाई गई हैं।

और पढ़ें:

नये साल पर RANVEER SINGH का मजाक उड़ाती दिखीं DEEPIKA PADUKON, फैंस बोले- संगती का असर है

मां, मां, मम्मा... बेटी के मुंह से ये शब्द सुन इमोशनल हुई Anushka Sharma, वीडियो शेयर कर जाहिर की खुशी

Kajol ने रेड ड्रेस में नए साल का किया स्वागत, तस्वीरें देख घायल फैंस ने कहा- अब कोई भी कभी लाल नहीं पहन सकता

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025